Money Heist Korea Hindi – Joint Economic Area: नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर से अपने लाखों यूजर्स और Money Heist के फैंस को बेहतरीन खुशखबरी दी है, हालही में नेटफ्लिक्स ने स्पेन की मोस्ट थ्रिलिंग क्राइम ड्रामा वेबसीरीज Money Heist के कोरियन रीमेक के रिलीज को लेकर आधिकारिक घोषणा की है. नेटफ्लिक्स ऑफिसियल के मुताबिक फेमस क्राइम ड्रामा शो Money Heist का कोरियन रीमेक इस साल 24 जून को रिलीज की जाएगी. जिसमें एक बार एक शानदार हाइस्ट को दिखाया जाएगा.
नेटफ्लिक्स ने पहले ही किया था कोरियन रीमेक का ऐलान (Money Heist Korea Hindi- Joint Economic Area)
Money Heist सीजन 5 के फाइनल चैप्टर के बाद ही नेटफ्लिक्स ने इसके कोरियन रीमेक को लेकर अनोउसमेंट कर दिया था. साथ ही इसके कोरियन वर्जन का टीज़र भी लॉन्च कर दिया था. (Money Heist Korea Hindi)

स्पेनिश भाषा में बनाई गई Money Heist नेटफ्लिक्स के सफल और मोस्ट ट्रेंडिंग वेबसीरीज में से एक है. इसका असली नाम La casa de papel था, जिसे नेटफ्लिक्स ने Money Heist के नाम से रिलीज किया था. जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद इसके 5 सीजन में समाप्त किया गया था.
24 जून को रिलीज होगा Money Heist Korea Hindi
नेटफ्लिक्स के मुताबिक इस कोरियन रीमेक इसी साल 24 जून को रिलीज किया जाएगा, जिसमें एक बार फिर से थ्रिलर और नियमबद्ध तरीके से एक बेहतरीन रॉबरी को दिखाया जाएगा.

इसके अलावा एक बार फिर से फैंस को प्रोफेसर के साथ-साथ उसके पूरे टीम के दर्शन होंगे. हालांकि इस शो में सारे करैक्टर कोरियन होंगे.
कोरिया में इस नाम से बनाया गया है Money Heist
नई कहानी के साथ-साथ इस कोरियन रीमेक को नेटफ्लिक्स एक नए नाम के साथ रिलीज करेगा, जो पूरी तरह से कोरिया पर आधारित होगी और ज्यादा-से ज्यादा किरदार इसमें कोरियन ही होने वाले हैं.
Money Heist के कोरियन का नाम ‘Money Heist Korea – Joint Economic Area’ है, जो कोरिया के संयुक्त आर्थिक क्षेत्र में हाइस्ट की कहानी कहने वाली होगी.
ये कोरियन एक्टर बनेगा प्रोफेसर, तो इसे मिला है बर्लिन का रोल
Money Heist Korea Hindi: स्पैनिश वाली Money Heist में प्रोफेसर के साथ-साथ बर्लिन और टोक्यो का रोल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था. ऐसे में हर Money Heist के फैंस के मन में ये उत्सुकता है कि कोरियन रीमेक में ये तीनों मेजर रोल कौन-कौन से एक्टर करने वाले हैं? तो इसका भी जवाब नेटफ्लिक्स ने पहले ही दे दिया था.

Money Heist Korea Hindi: कोरियन रीमेक के टीजर में ही सारे कास्ट और करैक्टर का नाम नेटफ्लिक्स ने बता दिया था, जिसके मुताबिक ‘Money Heist Korea – Joint Economic Area’ में प्रोफेसर का रोल साउथ कोरियन एक्टर Yoo Ji-tae को दिया गया है, इसके अलावा बर्लिन और टोक्यो की भूमिका में Park Hae-soo और Jeon Jong Seo दिखाई देंगे.
पहले पार्ट में होने महज 6 एपिसोड
‘Money Heist Korea – Joint Economic Area’ में कुल 6 एपिसोड होंगे, जिसका पहला एपिसोड 24 जून को नेटफ्लिक्स आएगा. साथ ही इसका निर्देशन कोरियन डायरेक्टर Kim Hong Sun करेंगे.