Stranger Things 4 Volume 1: नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की वेबसीरीज Stranger Things के चौथे सीजन का इंतजार लोगों काफी बेसब्री से कर रहे हैं. साथ ही फैन में इसके अगले सीजन को लेकर काफी ज्यादा उत्साह भी है. ऐसे में Stranger Things के फैंस के लिए एक ख़ुशख़बरी है कि Stranger Things का चौथा सीजन इस साल 27 मई को रिलीज होने वाला है. नेटफ्लिक्स ने Stranger Things सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज करके ये घोषणा भी की है कि Stranger Things के चौथे सीजन को दो भागों में मई और जुलाई के महीने में रिलीज किया जाएगा.
Stranger Things का चौथा सीजन बाकि के सीजन से काफी ज्यादा डरवाना और दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इसमें पहली पर डेमोगोरगन को इंसानी रूप में दिखाया जाएगा, जिसे आमतौर पर Humogorgon कहा जा सकता है. जिसमें डेमोगोरगन का ह्यूमन ब्रीडिंग हुआ होगा और वो इंसान की तरह दिखाई देगा. Stranger Things Season 4 के ट्रेलर में भी डेमोगोरगन को इस रूप में देखा जा सकता है.

Stranger Things Season 4 की कहानी होगी अलग (Stranger Things 4 Volume 1 Story, Plot)
इसके अलावा ट्रेलर में ये भी देखने को मिल रहा कि चौथे सीजन की कहानी एक नए लोकेशन से शुरू होती है, जहां पर सब एक नयी ज़िंदगी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही इस सीजन हॉकिंग्स कहानी को भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा Stranger Things Season 4 में सबसे ज्यादा हिस्सा कैलिफोर्निया में देखा जा सकता है. साथ ही पहली बार Stranger Things फ्रेंचाइज में डेमोगोरगन को इंसानी रूप में भी दिखाया जाएगा. Stranger Things Season 4 में पैरलल यूनिवर्स से डेमोगोरगन की वापसी भी दिखाया जाएगा.
इलेवन ने खो दी है अपनी शक्तियां Stranger Things 4 Volume 1: Will Eleven Loss Her Power
Stranger Things Season 4 में भी देखने को मिलेगा की इलेवन ने अपनी सारी शक्तियां खो दी है और अब उसे एक बार फिर से हॉकिंस जाकर अपने फ्रेंड्स को बचाना है. इसके अलावा Stranger Things Season 4 की कहानी विभिन्न हिस्सों को समेटे हुए दिखाई देगी. इसका काफी ज्यादा हिस्सा कैलिफोर्निया और रूस में देखा जा सकता है.
Jim Hopper की होगी वापसी Jim Hopper will return in Stranger things season 4
साथ ही Stranger Things Season 4 में पुलिस इंस्पेक्टर Jim Hopper (जिम होपर) की वापसी का भी सीन देखने को मिलेगा. Stranger Things के तीसरे सीजन के अंत में जब जिम अचानक से गायब हो जाता है, वहीं से दर्शकों के मन में कई सारे सवाल जिम के जिन्दा होने को लेकर थे, लेकिन आपको जानकर ख़ुशी होगी कि Stranger Things Season 4 में Jim Hopper (जिम होपर) को जिन्दा दिखाया गया है. Jim Hopper को रूस में बंदी दिखाया गया है, जो वहां से निकलने की कोशिश करता हुआ दिखाई देगा.

डेमोगोरगन को मिल गया है इंसानी रूप
Stranger Things Season 4 में डेमोगोरगन को काफी अलग और बेहद शक्तिशाली दिखाया गया है, क्योंकि इस बार उसने इंसानी रूप अख्तियार कर लिया है. साथ ही इस बार की फाइट काफी ज्यादा चुनौतियों भरा होने वाला है, क्योंकि इस बार कहानी पैरलल यूनिवर्स की है और जिसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता है.

जुलाई में आएगी Stranger Things Season 4 का दूसरा पार्ट
Stranger Things Season 4 कुल दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा और इसके पहले पार्ट यानी Stranger Things 4 Volume 1 में कुल 9 एपिसोड होंगे, जो 27 मई को नेटफिल्क्स पर आ जाएंगे. साथ ही इसका दूसरा पार्ट यानी वॉल्यूम 2 इसी साल 1 जुलाई को रिलीज की जाएगी.
साल 2016 में आया था Stranger Things का पहला सीजन
सबसे पहले साल 2016 में ही Stranger Things का पहला सीजन आया था. जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इसके बाद इसका दूसरा सीजन साल 2017 और तीसरा सीजन साल 2019 में रिलीज किया गया था. जिसके बाद से इसके चौथे सीजन को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसका चौथा सीजन कोरोना के चलते काफी लेट हो गया और अब आखिरकार ये 27 मई को आ रहा है.