Mission Impossible 7 Leak: मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन Tom cruise की मोस्ट अवेटेड फिल्म mission impossible 7 का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गया है। Mission impossible series हॉलीवुड की सबसे सुपरहिट और अधिक कमाई करने वाली सीरीज में से एक हैं। हॉलीवुड के एक्शन किंग टॉम क्रूज पिछले कई सालों से इस सीरीज में मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

साल 2018 में Mission Impossible Series का 6 पार्ट यानी Mission Impossible Fallout आया था। जिसके बाद से इसके सातवें पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालही में इस के सातवें पार्ट का ट्रेलर लीक होने का मामला सामने आया है। साथ ही इस फिल्म का नाम भी इस लीक की देह से बाहर आ गया। इससे पहले इस फिल्म के प्रोडक्शन को लेकर ही चर्चाएं तेज थी, लेकिन ट्रेलर लीक होने की वजह से इस फिल्म के नाम से लेकर रिलीज डेट तक हर एक संस्पेस से पर्दा उठ गया है।
Read More: Tom Cruise Upcoming Movies: मिशन इम्पॉसिबल से लेकर टॉप गन 2 तक ये हैं टॉम क्रूज की आने वाली फिल्में
Mission Impossible 7 Leak: Mission impossible 7 को Mission impossible Dead Reckoning के नाम से रिलीज होगा। यह फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज की जाएगी। साथ ही इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। मतलब ये इस फिल्म की कहानी दो पार्ट में पूरी होगी। जिसमें से Mission impossible Dead Reckoning Part 1 का ट्रेलर लीक हुआ है और ये अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एक बार फिर दमदार एक्शन करते नजर आएंगी टॉम क्रूज (Mission Impossible 7 Leak, Mission impossible Dead Reckoning)
Mission impossible सीरीज हमेशा से अपने बेहतरीन स्टोरीलाइन और दमदार एक्शन के लिए जानी गई है। इसके सातवें पार्ट यानी Mission impossible Dead Reckoning में भी टॉम क्रूज इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, एक बार फिर से दमदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। Mission impossible Dead Reckoning पिछले सारे पार्ट्स से काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है और इसी के साथ टॉम क्रूज के फैन को भी काफी ज्यादा रोमांचक थ्रीलर देखने का मौका मिलने वाला है।

CinemaCon में पहली बार दिखाया गया था Mission impossible Dead Reckoning Part 1 ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर को सबसे पहले पिछले महीने CinemaCon में दिखाया गया था, लेकिन जनता के लिए नहीं। साथ ही ये एक संयोग ही क्योंकि पैरामाउंट पिक्चर्स ने आधिकारिक तौर पर दो मिनट के वीडियो को ऑनलाइन जारी नहीं किया है।
Mission Impossible 7 दिखाई देंगे ये हॉलीवुड स्टार्स
टॉम क्रूज़, हेले एटवेल, रेबेका फर्ग्यूसन, पोम क्लेमेंटिएफ़ और अन्य में मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग – पार्ट वन की स्टार कास्ट शामिल हैं। इससे पहले मिशन इम्पॉसिबल के स्टार कास्ट में टॉम, विंग रैम्स और साइमन पेग सभी सात फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साथ ही एक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने इस फिल्म के निर्देशन और पटकथा में भी योगदान दिया है।

कब रिलीज होगी फिल्म Mission impossible Dead Reckoning
फिल्म फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन के स्टेज में है। अगले साल 14 जुलाई को इसके रिलीज होने की उम्मीद है। पैरामाउंट पिक्चर्स के अलावा, स्काईडांस मीडिया और न्यू रिपब्लिक पिक्चर्स का भी इस फिल्म पर कंट्रोल है। इस फिल्म के बाद मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग – पार्ट टू 28 जून, 2024 को रिलीज़ होने की उम्मीद है।
यहां देखिए ट्रेलर अभी