Salman Khan Upcoming Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान सलमान खान कंट्रोवर्सी के साथ-साथ अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं. पिछले दो सालों में सलमन खान की कोई भी बेहतरीन मूवी थिएटर में रिलीज नहीं हुई. साल 2021 में सलमान खान की सिर्फ दो फिल्में राधे और अंतिम द फाइनल ट्रूथ ही आयी थी और वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी. उसके बाद से कोई भी फिल्म थिएटर में नहीं आयी है.
ऐसे में सलमान खान के कई सारे फैन उनके आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सलमान खान के फैन के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर 3 के साथ-साथ कई और नई फिल्में थिएटर में आने वाली है.

Salman Khan Upcoming Movies: सूत्रों के मुताबिक सलमान खान एक दो नहीं बल्कि 12 फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जिनमें से कई फिल्में इस साल के अंत तक तो कुछ अगले साल रिलीज होगी. तो चलिए जानते हैं कि सलमान खान की वो 12 फिल्में कौन सी है?
Tiger 3 Salman Khan Upcoming Movies
सलमान खान की आने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चति और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं टाइगर 3. टाइगर 3 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और ये फिल्म अगले साल अप्रैल 2023 में थिएटर में रिलीज की जाएगी. आपको बता दे कि टाइगर 3, टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसका निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं. साथ ही एक बार फिर से इस फिल्म में सलमान खान रॉ के एजेंट टाइगर के रोल में दिखाई देंगे और उनके साथ में इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी होंगी. साथ ही इस बार टाइगर 3 में इमरान हाशमी की एंट्री भी हो रही है. ऐसे में इस फिल्म को लेकर और भी बज बन गया है. सूत्रों के मुताबिक टाइगर 3 में आपको शाहरुख खान भी कैमिया रोल में दिखाई देंगे.

Kabhi Eid Kabhi Diwali Salman Khan Upcoming Movies
सलमान खान की अलगी फिल्म Kabhi Eid Kabhi Diwali है, जिसको लेकर ऑफिसियल अनाउंसमेंट बहुत पहले ही हो गयी थी. फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं. साथ ही इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े दिखाई देंगी. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी जो इसी साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है.

Bajrangi Bhaijaan 2
साल 2015 में आयी फिल्म Bajrangi Bhaijaan एक ब्लॉकबस्टर हिट मूवी थी. जिसमें सलमान खान के साथ-साथ करीना कपूर, शरत सक्सेना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ओम पूरी अहम रोल में दिखाई दिए थे. अब इसी फिल्म का सीक्वल भी बहुत ही जल्द आने वाला है. फिल्म के सीक्वल को लेकर अनाउंसमेंट फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने की थी.

Dabangg 4 Salman Khan Upcoming Movies
साल 2010 में आयी फिल्म Dabangg का अब चौथा पार्ट भी आने वाला है. फिल्म के प्रोडक्शन और शूटिंग पर काम चल रहा है. इससे पहले Dabangg फ्रेंचाइज की तीन फिल्में आ चुकी है और Dabangg 4 का भी डायरेक्शन प्रभुदेवा करेंगे. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई भी बात नहीं कही गयी है. संभवता ये फिल्म अगले साल रिलीज हो जाएगी.

Kick 2
साल 2014 में आयी फिल्म Kick सलमान की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं. Kick साउथ की फिल्म किक की ही रीमेक थी. जिसे साल 2014 में साजिद नाडियावाला ने बनाई थी. अब इस फिल्म का सीक्वल भी आने वाला है. हालांकि अभी फिल्म के रिलीज डेट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.

No Entry 2
Salman Khan Upcoming Movies: साल 2005 में आयी फिल्म No Entry एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद से ही इस फिल्म के सीक्वल बनाने की बात हो रही थी. इस फिल्म सलमान खान के साथ-साथ अनिल कपूर, फरदीन खान और लारा दत्ता जैसे कलाकार शामिल थी. No Entry 2 सलमान खान की आने वाली अगली फिल्मों में से एक है. जो इस साल के अंत में या अगले साल रिलीज हो सकती है.

Inshallah
सलमान खान और संजय लीला बंसाली काफी समय बाद एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम Inshallah है. इंशाल्लाह में सलमान खान के साथ संजय दत्त, सतीश कौशिक और आलिया भट्ट मुख्य रोल में दिखाई देंगे.

Ragu Raja Ram Salman Khan Upcoming Movies
ये फिल्म डेविड धवन का एक पुराना प्रोजेक्ट है, जिसे डेविड धवन बहुत पहले ही बनाना चाहते थे, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उस समय ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गयी थी. मगर एक बार फिर से इस फिल्म को बनाने की बात की जा रही है और इसमें डेविड धवन सलमान खान को ही लीड एक्टर के तौर पर कास्ट करना चाहते हैं. साथ ही इस फिल्म में गोविंदा, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला भी नजर आ सकते हैं.
Wanted 2
साल 2009 में आयी फिल्म Wanted सलमान खान की बेहतरीन फिल्मों के साथ-साथ बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया था. अब एक बार फिर से आपको प्रभुदेवा और सलमान खान की जोड़ी Wanted 2 में देखने को मिल सकती है. Wanted 2 को लेकर प्रभुदेवा काम कर रहे हैं और ये फिल्म बहुत ही जल्द थिएटर में दिखाई देगी.

Partner 2
Salman Khan Upcoming Movies: साल 2007 में आयी कॉमेडी ड्रामा फिल्म Partner को शायद ही कोई भूल सकता है. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था और फिल्म बॉक्स-ऑफिस हिट साबित हुई थी. फिल्म में सलमान के साथ गोविंदा अहम भूमिका में दिखाई दिए थे. एक बार फिर से डेविड धवन इस फिल्म के सीक्वल को लेकर काम कर रहे हैं, जिसमें आपको सलमान खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

Pathan
25 जनवरी 2023 को शाहरुख खान की आने वाली फिल्म Pathan में भी आपको सलमान खान दिखाई देंगे. सलमान खान इस फिल्म में कैमिया करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले साल 2018 में आयी फिल्म जीरो में सलमान खान बतौर कैमिया दिखाई दिए थे.

Laal Singh Chaddha
साथ ही सलमान खान आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म Laal Singh Chaddha में भी कैमिया रोल में दिखाई देंगे. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है. फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर मुख्य रोल में दिखाई देंगी.
