Gyanvapi Survey Report Hindi: ज्ञानवापी मस्जिद में 14 से 16 मई के बीच हुए सर्वे के रिपोर्ट के अनुसार वहां पर मिली आकृति शिवलिंग जैसी है. उसके फव्वारा होने के कई साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो सके हैं. साथ ही खुदाई में मस्जिद के गुंबद के नीचे ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं, जो वहां पर मंदिर होने का दावा करते हैं.
मस्जिद के गुंबद और दीवारों पर कई जगहों पर स्वास्तिक, डमरू, हाथी के सूंड़, पान, घंटियां सहित देवी देवताओं के प्रतीक चिन्ह पाए गए हैं. साथ ही कमीशन की रिपोर्ट में ये भी साफ कहा गया है कि मुस्लिम पक्ष जिसे फव्वारा बता रहा है, वो फव्वारा नहीं है, क्योंकि उसके अंदर पाइप डालने तक की जगह मौजूद नहीं है. इसके अलावा मौके पर उस फव्वारे को चालु भी नहीं किया जा सका. (Gyanvapi Survey Report Hindi)

शिवलिंगनुमा आकृति के पास दिखा ऐसा दृश्य (Gyanvapi Survey Report Hindi)
अधिवक्ता आयुक्त विशाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद में मिले शिवलिंग जैसी आकृति के पास से पानी निकालने के बाद 2.5 फीट ऊंची और बेस पर चार फीट व्यास की काली गोलाकार पत्थरनुमा आकृति मौजूद है. साथ ही इसके शीर्ष पर 9 इंच का सफेद गोलाकार पत्थर अलग से लगा हुआ है, जिसके बीच से 5 तरफ 5 खांचे बने हैं. इसके अलावा इस आकृति पर अलग से एक घोल भी चढ़ा हुआ है.

फव्वारे को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए मुस्लिम पक्ष के वकील
Gyanvapi Survey Report Hindi: फव्वारे का दावा करने वाले अधिवक्ता आयुक्त ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के मुंशी एजाज मोहम्मद से जब ये पूछा गया कि ये फव्वारा कितने समय से बंद है, तो इस पर उनका कोई सटीक जवाब नहीं आया. उन्होंने पहले कहा कि ये 20 सालों से बंद है, तो कभी कहा 12 सालों से. साथ ही जब उनसे फव्वारा चालु करके दिखाने के लिए कहा गया, तो वो भी नहीं हो पाया. इस आकृति के अंदर आधे इंच से भी कम की जगह पायी गयी, जो 63 सेंटीमीटर गहरा है. इसके अलावा कोई और छेद वहां पर नहीं मिला, साथ ही कोई पाइप लाइन भी नहीं दिखाई दी.