Mirzapur Season 3 Update: साल 2018 में आयी अमेज़न प्राइम की ऑरिजिनल वेबसीरीज MIrzapur को लोगों के काफी पसंद किया था. इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को लोगों के काफी ज्यादा प्यार दिया. MIrzapur का दूसरा सीजन साल 2020 में आया था. इसके दूसरे सीजन के अंतिम एपिसोड के बाद से ही दर्शकों में इसके तीसरे सीजन यानी Mirzapur Season 3 को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था. तब से लोग इसका बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
Mirzapur एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जो अपने जबरदस्त स्टार कास्ट और बेहतरीन स्टोरीलाइन की वजह से चर्चा में बनी हुई है. साथ ही इंडिया की टॉप 10 हिंदी वेबसीरीज में भी इसका नाम लिया जाता है.
Mirzapur के निर्माताओं और अमेज़न प्राइम के मुताबिक इसके सीजन 3 का प्रीमियर जल्द ही किया जाएगा. सूत्रों के माने तो Mirzapur Season 3 इस साल के अंत तक आ जाएगा. Mirzapur Season 3 Update मिर्जापुर 2 के पिछले दो एपिसोड ने दर्शकों को काफी ज्यादा प्रभावित किया था, जिसके कारण रिलीज होने के बाद कई महीनों तक यह भारत की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज थी.
कैसी होगी Mirzapur Season 3 की कहानी (Mirzapur Season 3 Update)
Mirzapur Season 2 की एंडिंग अपने आप में बहुत बड़ा रहस्य था. इसके अंत के साथ ऐसे कई सारे सवाल थे जिसके जवाब दर्शकों को नहीं मिले थे और इन्हीं सवालों के जवाब के साथ ही Mirzapur Season 3 का प्रीमियर होने वाला है. Mirzapur 2 के अंत एपिसोड में जहां गया है कि गोलू और गुड्डू दोनों ने मिलकर मुन्ना त्रिपाठी को भून डाला था. साथ ही शरद शुक्ल ने कालीन भैया की जान बचाई थी. इसी के साथ ही दर्शकों में कई सारे प्रश्न कैतूहल की तरह उठे थे, जैसे शरद ने कालीन भैया की जान क्यों बचाई, मुन्ना त्रिपाठी मर गया या जिंदा रहेगा और मिर्जापुर की गद्दी पर कौन बैठेगा?

Mirzapur Season 3 में होगी मुन्ना भैया की वापसी
Mirzapur Season 3 अपने आप में कई सारे ट्विस्ट और सस्पेंस को समेटे हुए होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक Mirzapur Season 3 में मुन्ना भैया की वापसी होगी. स्टोरी के मुताबिक मुन्ना भैया को Mirzapur 2 में मरता हुआ दिखाया गया और वो वहां पर एक ही डायलॉग बोलते हुए दिखाई देते हैं, ‘हिंदी फिल्म के हीरो है हम, अमर हूं मैं.’ साथ ही इस डायलॉग मिर्जापुर 2 में कई जगह दिखाया गया है. ऐसे में Mirzapur Season 3 में ट्विस्ट के साथ मुन्ना भैया की वापसी होने वाली है.
गुड्डू भैया और बीना त्रिपाठी ने मिर्जापुर 3 को लेकर किए खुलासे
Mirzapur Season 3 के आने बीच चल रहे हलचलों के बीच इसके ही स्टारकास्टस तीसरे सीजन को लेकर कई हिंट्स दिए हैं. जैसे हालही में एक्टर अली फज़ल उर्फ गुड्डू भैया ने अपनी इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो गुड्डू भैया के रोले में बैठे दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में बंदूक भी देखी जा सकती है. इसके अलावा एक्ट्रेस रसिका दुग्गल यानी बीना त्रिपाठी ने भी एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा की सीजन 3 आने वाला है, लेकिन कब ये अमेज़न प्राइम जाने.
