Andrew Symonds Best Records: ये हैं Andrew Symonds के 5 बेहतरीन क्रिकेट रिकार्ड्स,कार एक्सीडेंट्स में चली गयी जान

Andrew Symonds Best Records: ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑल राउंडर रहे Andrew Symonds का बीते शनिवार 14 मई को एक कार एक्सीडेंट्स में निधन हो गया. Andrew Symonds के निधन से पूरा क्रिकेट जगत गहरे सदमे में हैं. हालही में बीते महीने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीजेंड Shane Warne का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

Andrew Symonds महज 46 साल की कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरह से काफी मैच खेले थे. साथ ही साल 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप जीत के समय भी Andrew Symonds प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. Andrew Symonds का नाम क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑल राउंडर्स की लिस्ट में शामिल है. Andrew Symonds अपने बेहतरीन और हार्ड-हिटिंग बैटिंग के साथ-साथ गजब की गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.

Andrew Symonds अपने क्रिकेट करियर में कई सारी पारियां खेली, लेकिन कुछ पारियां ऐसे भी रही जिनमें उन्होंने रिकार्ड्स भी बनाए. आज हम आपको Andrew Symonds के बेस्ट रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं….

Read More: क्रिकेट जगत में स्पिन का जादूगर कहे जाने वाले शेन वॉर्न का हुआ निधन दिल का दौरा संभावित कारण

6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रिकॉर्ड बनाया था

साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में Andrew Symonds ने 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. वन डे फॉर्मेट में 6 नंबर पर आने के सर्वोच्च रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक किसी के पास नहीं है. इस पारी में Andrew Symonds ने 2 छक्के और 18 चौके लगाए थे.

ODI मैच में 1000 से ज्यादा रन और 100 से अधिक विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है Andrew Symonds के नाम

Andrew Symonds Best Records: Andrew Symonds क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑल राउंडर रहे, उन्होंने अपने बैट के साथ-साथ बॉल से भी काफी कमाल दिखाया था. इसी लिए उनका नाम ODI मैच में 1000 से ज्यादा रन और 100 से अधिक विकेट लेने वालों की सूचि में शामिल है. Andrew Symonds ने 198 ODI मैचों में कुल 5088 रन बनाए है और 133 विकेट भी लिए हैं.

Read More: IPL Players Beautiful Wife: इन आईपीएल खिलाड़ियों की पत्नियां दिखती है गजब की खूबसूरत

एक ODI सीरीज में 10 विकेटों के साथ 250 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है Andrew Symonds के नाम

साल 2006-2007 के बीच ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए VB Series में Andrew Symonds ने और रिकॉर्ड बनाया था. Andrew Symonds ने इस सीरीज में अकेले 11 विकटे ली थी, उन्होंने 389 रन भी बनाए थे.

एक ही इनिंग्स में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे ऑल राउंडर का ख़िताब है Andrew Symonds के नाम

Andrew Symonds Best Records: साल 2006 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वन डे मैच के दौरान Andrew Symonds ने एक ही इन्निग्स में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया था. ऐसा करने वाले Andrew Symonds विश्व के दूसरे क्रिकेटर थे. इससे पहले Jonty Rhodes इकलौते ऐसे प्लेयर थे, जिन्होंने एक ही ODI गेम में 5 विकटे ली थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top