क्रिकेट जगत में स्पिन का जादूगर के नाम से मशहूर महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन हो गया. 52 साल के शेन वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. अपने अंतिम दौर में शेन थाईलैंड के कोह सामुई में थे और यहीं के एक विला में उनका देहांत हो गया. जिसकी पुष्टि उनकी मैनेजमेंट टीम ने मीडिया में की. शेन वॉर्न की अचानक यूं चले जाने से क्रिकेट जगत में शोक का लहर है. भारत समेत कई सारे विदेशी क्रिकेटरों ने भी उनकी मौत पर दुःख जताया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों जैसे सचिन, सहवाग, हरभजन सिंह के साथ-साथ विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए अपने दुःख व्यक्त किए।
1992 में किया था वॉर्न ने डेब्यू
शेन वॉर्न ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू भारत के खिलाफ साल 1992 में ही किया था. पहली बार वॉर्न ने सिडनी टेस्ट मैच में बतौर स्पिनर मैदान में दिखा दिए थे. इन्होंने साल 2007 में ही सिडनी में अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
Read More: आईपीएल 2022: क्या सुरेश रैना होंगे गुजरात टाइटंस की टीम में? जानिए पूरा सच

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी थे शेन वॉर्न (Shane Warne)
क्रिकेट के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में शेन वॉर्न का नाम दूसरे स्थान पर है. उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वॉर्न ने साल 1992 से लेकर 2007 तक कुल 145 मैच खेले थे, जिनमें से 25.41 की औसत से उन्होंने 708 विकेट हासिल की थी. जबकि मुथैया मुरलीधरन ने 800 विकेट अपने नाम किया है.
सट्टेबाजी और नशीली पदार्थों के सेवन में जुड़ा था नाम
शेन वॉर्न का नाम कई सारे विवादों में भी जुड़ा था. वो पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन ये भी उनका दुर्भाग्य रहा कि कभी शतक नहीं जड़ पाए. इसके अलावा उनका नाम सट्टेबाजी में भी उछला था और उन्हें प्रतिबंधित नशीली पदार्थों के सेवन का दोषी मानकर बैन भी किया गया था.
बॉलीवुड से अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े अभिनेताओं ने जताया दुःख
शेन वॉर्न की मौत से न केवल क्रिकेट जगत के लोग दुःखी हैं, बल्कि बॉलीवुड के कई सारे दिग्गज भी सदमें में हैं, वॉर्न की मौत पर अजय देवगन, अक्षय कुमार, वरुण धवन और शिल्पा शेट्टी ने भी शोक व्यक्त किया है.
Subscribe Our YouTube Channel : Articles Daily YouTube