Netflix And Mx Player Newly Released Hindi Movies And Web Series (मई 2021 में रिलीज़ हुई कुछ हिन्दी की प्रचलित फिल्में व वेब सीरीज़)

हाल ही में नेटफ्लिक्स और एमएक्स प्लेयर पर हिंदी फिल्मों व वेब सीरीज को लांच किया गया है. आज हम उनके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं कि इनमें से कौन सी वेब सीरीज या फिल्म देखना सही रहेगा. तो चलिए उनके बारे में जानते हैं..

Alma Matters – Inside the IIT Dream

यह नेटफ्लिक्स कि सबसे मज़ेदार वेब सीरीज़ में से एक है. यह तीन एपिसोड कि एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म हैं, जो 14 मई को रिलीज़ हुई है. इस सीरीज़ की कहानी आई आई टी कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पर आधारित है.

Lava ka Dhawa

यह एक हास्य, मजेदार और रोमांच से भरी सीरीज़ है जो कि 5 मई को नेटफ्लिकस पर रिलीज़ की गयी है. यह एक अंग्रेजी ‘द फ्लोर इज लावा’ नामक शो का एक हिंदी रीमेक है. जोकि इंडियन दर्शकों के लिये बनाया गया है. सो बात कि एक बात यह एक खेल कूद का शो है जिसमें सभी लोगों को लावा को पार करना है और जिसने कर दिया उसे मिलेंगे 10000 डॉलर यानी कि लगभग 714000 रुपये.

सरदार का ग्रैंडसन

यह एक रोमांटिक, ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीतसिंह, जॉन अब्राहम, नीनागुप्ता, और अदिती राव हैदरी, आपको प्रमुख पात्रों में नज़र आऐंगे. यह यह फिल्म 18 मई को नेटफ्लिकस पर रिलीज़ की गयी है. दर्शकों को फिल्म कि कहानी नयी और अलग हटकर देखने को मिलेगी. जिसमें अर्जुन कपूर का पुराना वाला दमदार लुक देखने को मिलेगा.

राम युग

यह एक धार्मिक ड्रामा सीरीज़ है और इस सीरीज़ के डायरैक्टर है कुनाल कोहली जोकि हम तुम जैसी सुपर हिट मूवीज़ बना चुके है. परंतु इस सीरीज़ का ज्यादा अच्छा असर देखने को नही मिला है यह 6 मई को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ किया गया. इस वेब सीरीज में रामायण की कहानियों को नये तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है. ये वेब सीरीज संवाद और अभिनय के आधार पर बहुत ही खराब बताई जा रही है.      

By- Devesh Rathor

4 thoughts on “Netflix And Mx Player Newly Released Hindi Movies And Web Series (मई 2021 में रिलीज़ हुई कुछ हिन्दी की प्रचलित फिल्में व वेब सीरीज़)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top