इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग होगें जो अपने आपको बदलना चाहते होगे। बहुत से लोग ऐसे भी होगें जो कामयाबी पाना चाहते होगें, बहुत से होगें जो अच्छी आदते अपनाना चाहते होगें। तो अगर आप ये सब चीजें अपनी ज़िंदगी में लाना चाहते है तो सबसे आसान तरीका है कि आप उन किताबों को पढ़े जो आपकी ज़िंदगी में बहुत बदलाव का सकते है। ये किताबें ऐसी है जिन्हें ज़िंदगी में एक बार तो जरूर पढ़ना चाहिए।
तो आज आप उन 5 किताबों के बारे में जानेंगे जो आपकी ज़िंदगी को पूरी तरीके से बदलाव की राह पर ले जाएंगे।
1. रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad poor Dad)
रिच डेड पुअर डेड ये किताब रोबर्ट कियोसकी ने लिखी है। इस किताब में उन्होंने पुअर डेड अपने पिता को कहा हैं और रिच डेड अपने बेस्ट फ्रेंड के पिता को।
इस कहनी में ये दर्शया गया है कि कैसे पुअर डेड ट्रेडिशनली काम करके गरीबी मेंअपनी ज़िंदगी गुज़ार रहे है और दूसरी तरफ रिच डेड ने ट्रेडिशनली काम को कुछ नये तरीको से करके एक और भी अमीर आदमी बन गये।

इस किताब को पढ़ के आपको ये समझ आएगा की कैसे हम-
- अपनी इनकम को बढ़ा सकते है?
- कैसे भविष्य में फाइनेशली फ्री हो सकते है ?
- कैसे आपने आपको सफलता की ओर ले जा सकते है ?
Read More: Top 5 Books That Will Change Your Life In 2021
इस किताब को पढ़ने के बाद आपको ये तीनों चीजें समझ आ जाएगी जिसे आप अपनी असल ज़िंदगी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. द अलकेमिस्ट (The Alchemist)
दी अल्केमिस्ट किताब पाउलो कोेहलो द्वारा लिखी गयी है। ये किताब सच्ची घटना पर तो नहीं है लेकिन इसको इतनी सुंदर तरीके से लिखा गया है कि लोगों को पढ़ के कुछ करने के लिए एक जोश सा आ जाता है। इस कहानी में ये दर्शया गया है कि एक आदमी जो पूरी दुनिया का खज़ाना पाना चाहता था जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करता है। कई उतार चढ़ाव उसकी ज़िंदगी में आते हैं पर आखिर में उसको खज़ाना मिल ही जाता हैं लेकिन तब उसको ये पता चलता है जिस ख़ज़ाने को वो ढूंढ रहा था वो उसके पास ही है और वो खज़ाना खुद ही है। इस किताब ये सिख दी जा रही है कि –

- कैसे हम अपने डर को कम करें?
- कैसे हम अपनी दिल की आवाज़ को सुन सकते है?
- कैसे हम अपने सपनों को पूरा कर सकते है?
3. थिंक एंड ग्रो रिच (Think and Grow Rich)
थिंक एंड ग्रो रिच किताब नेपोलियन हिल द्वारा लिखी गई है। इस किताब में आपको कई सारे नियम(laws) मिलेंगे जो आपको अमीर बना सकते है। अगर आप ने इन नियमों को अपनी असल ज़िंदगी में अपना लिया तो आप सफल हः जाएगें। इस किताब के लेखक नेपोलियन ने इसे लिखने में 20 साल लगाएं, उन्होंने हर सफल व्यक्ति के बारे में अच्छे से पढ़ा और तब जा के उन्होंने ऐसे कानून बनाये जो आपको आगे चल के अमीर कर बना सकती है।

ये किताब हमको ये बताती है कि-
- क्या हम आगे चल कर क्या कर सकते है?
- कैसे हम अमीर बन सकते है ?
- कैसे एक अच्छी सफलता पा सकते है?
4. द पावर ऑफ़ सबकंससियस माइंड (The Power Of Subconscious Mind)
दी पॉवर ऑफ सुबकॉनस्कियस माइंड ये किताब जोसफ मुर्फी द्वारा लिखी गयी है। इस किताब में कुछ ऐसी बातें लिखी है जो आपको पूरे तरीके से बदल सकती है। अगर आप उन लिखी गयी बातों को अपना ले तो आपकी लाइफस्टाइल बदल सकती है और आप सफल इंसान बन सकते हैं। यह किताब हम ये सिखाती है कि-

- कैसे हम बुरे ख्याल को छोड़कर अच्छी बातें अपना सकते है?
- कैसे अपने अवचेतक मन को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हो?
- कैसे अपने मन को अच्छे कामो में लगा सकते हो?
5. श्रीमद्भगवतगीता (Shrimad Bhagavad Gita)
भगवतगीता कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास द्वारा लिखी गयी एक महान किताब है। अगर आप किसी परेशानी में है या फिर अपने बारे में जानना चाहते है तो यह किताब सबसे अच्छी किताब है। इन सभी प्रश्नों के जवाब जानने के लिए आपको जरूर पढ़ना चाहिए। ये किताब आप जब भी पढ़ लेंगे तो अपने आप में एक बड़ा बदलाव ला पाएंगे। इस किताब में अनेक बातों के बारे में बतया गया है जैसे कि-

- भगवान के बारे में ।
- समय के बारे में ।
- मनुष्य के बारे में ।
- भगवान के बारे में ।
- समय के बारे में ।
- मनुष्य के बारे में ।
– Palak Mujral
Pingback: Top 5 Books That Will Change Your Life In 2021 – Articles daily
Pingback: Why These Paintings Are Considered 'Most Famous Paintings' Of The World | Articles daily
Pingback: 5 Songs You Should Listen To Before You Die ..Here With Lyrics - Articles Daily