5 Low Budget and Beautiful Destination: भारत की 5 ऐसी जगह जहाँ आप सिर्फ 5000 रुपए में घूम सकते है

5 Low Budget and Beautiful Destination: घूमना आखिर किस को नहीं पसंद ? अब तो हर किसी को घूमने का शौक होता है। हर लोग अपने परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ जाते है। आज कल लोग अपनी बिजी लाइफ से कुछ दिनों शांति के लिए घर से दूर कही जाना चाहते हैं । आमतौर पर लोग अपने परिवार के साथ क्रिस्मस व न्यू ईयर वाले दिन जाते है क्योंकि उस दौरान वेकेशन चालू हो जाती है. इसलिए अपनी भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी से बचके बाहर जा के अपना सुकून ढूंढ़ते है लेकिन कुछ लोग घर से ज्यादा दूर जा ही नहीं पाते हैं क्योंकि उनका इतना बजट नहीं होता है कि वो कही अच्छी जगह जा सके।

परन्तु भारत में कुछ ऐसी जगहें भी मौजूद है जहाँ लोग 5000 रुपये के बजट में भी घूमने जा सकते है। साथ ही ये जगहें बहुत सुंदर और आकर्षक है, जहाँ अगर कोई जायेगा तो वहीं पर बसने का मन बना लेता है। तो आइए हम आपको बताते है उन सभी जगहों के बारे में जहाँ आप मात्रा 5000 रुपये में घूमने जा सकते है।

 1. मंदारमणि

  मंदारमणि एक बेहद ही प्यारी, सुंदर और आकर्षक जगह है जहाँ पर जाकर आप अपनी सारी परेशानी भूल जाते है। यह पश्चिमी बंगाल में कोलकाता में स्थित है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। (5 Low Budget and Beautiful Destination)

मंदारमणि वह जगह जहाँ गंगा नदी बंगाल की खाड़ी में जा के मिल जाती है और साथ ही साथ ये एक पवित्र जगह भी मानी जाती है। यहाँ पर एक सुंदर सा बीच है जहाँ पर आराम करने से आपको बेहद सुकून मिलता है। यहाँ ज्यादा भीड़ भी नहीं पायी जाती है।

(All Photo has been taken from google)

अगर आप दिल्ली से यहाँ जाना चाहते है तो आपको कोलकाता की ट्रेन पकड़नी होगी जिसकी टिकेट मात्रा 600 रुपये है ओर फिर वहा से मंदारमणि के लिए बस मिलती है जिसका किराया प्रति वयक्ति 140 रुपये है। यहाँ घूमने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से जनवरी के बीच होता है।

2. मुक्तेश्वर (5 Low Budget and Beautiful Destination)

 अगर आपको एडवेंचर का शौक है और आप उसके लिए हमेशा ऋषिकेश जाते है. तो आप अब कुछ नई जगह पर जा कर एडवेंचर का मज़ा लेना चाहते है तो मुक्तेश्वर सबसे बेस्ट जगह है जहाँ आप अच्छे एडवेंचर का मज़ा ले सकते है। यहाँ पर आपको रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी और भी कई रोमांचक एडवेंचर मिलेंगे इसलिए आप इसे अपनी रोमांच वाली जगहों में शमिल कर सकते है।

Read More: Life After Lockdown: Famous Hill Stations In India (भारत के 8 ऐसे हिल स्टेशन जहाँ आपको लॉकडाउन के बाद जरूर जाना चाहिए)

यहाँ पर जाने का सही समय मार्च से जुलाई और अक्टूबर से दिसम्बर के बीच होता है और अगर आप दिल्ली से यहाँ पर जा रहे है, तो सबसे आसान और सस्ता तरीका है. जिसमें लगभग आपके 700 से 1500 रुपये तक खर्च होगा। जिसके लिए आपको दिल्ली से काठगोदाम तक ट्रेन और फिर काठगोदाम से मुक्तेश्वर तक बस की सावरी करनी होती है।  यहाँ पर आपको कई होटल और हॉस्टल मिल जाएंगे जिसका एक रात का किराया लगभग 500 रुपये तक का होता है।

3. दमन और दिव

 दमन और दिव दोनों ही बेहद खूबसूरत जगह है. ये जगह गुजरात के अंदर है तो गुजरात वाले तो कभी भी यहाँ वीकेंड हॉलीडे का मज़ा लेने जाते है। दमन और दिव के पास सुंदर सा सुमंदर है और यहां पर बहुत ही अलसीसन सा नज़ारा है जिसको देख के लोगों का मन शांत हो जाता है और वो अपनी सारी परेशानी को भूल कर यहाँ की सुंदरता में आप खो जाते है। यहाँ पर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का होता है।

गुजरात वासी तो कभी भी यहाँ पर आ कर वीकेंड हॉलीडे का मज़ा ले सकते है लेकिन अगर दिल्ली वालों को यहाँ आकर मजा लेने हो तो बस 650 रुपये में ट्रेन की सवारी गुजरात तक और वहाँ से दमन तक के लिए 200 रुपये में बस और दिउ तक की 500 रुपये में बस की सवारी है।

4. नीमराना

 राजस्थान के अलवर शहर में स्थित नीमराना एक प्राचीन ऐतिहासिक जगह जो किलो और महलों के लिए मशहूर है। राजस्थान के रहने वाले लोग तो यहाँ के बारे में अच्छे से जानते है और कभी भी यहाँ आया जाया करते है। यहाँ पर सबसे अच्छा समय आने का नया साल पर है। नये साल पर यहाँ आप पार्टी करने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ जा सकते हैं। यहाँ पर आप पार्टी के लिए लक्ज़री रूम भी बुक करा सकते है।

दिल्ली से यहाँ तक आने का किराया लगभग 1500 से 2500 तक का है अगर आप यहाँ कार से आते है तो आपको लगभग 3-4 घंटे तक है। यहाँ पर घूमने से आप यहाँ के ऐतिहासिक महलों और किलो के बारे में भी जान सकते है।

5. लैंसडाउन

 लैंसडाउन उत्तराखंड में स्थित ये अलिसान सा हिल स्टेशन जहाँ के हसीन वादियों में आप खो जाएंगे। लैंसडाउन एक अच्छी छुट्टी मनाने के लिए आरामदायक जगह है। ये दिल्ली से तक़रीबन 250 किमी दूर है जहां जाने के लिए आपको मात्र 1000 रुपये तक का खर्चा होगा। ये एक भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर शांत भरी जगह है। लैंसडाउन तक जाने के लिए आपको पहले कोटद्वार जाना होगा और फिर वहाँ  से 50 किलोमीटर दूर लैंसडाउन के लिए टैक्सी लेनी होगी।

यहाँ पर भी बहुत अच्छे होटल है जहाँ आप रुक सकते है और एक रात का रुकने का किराया लगभग 700 से 800 रुपये तक का है।

– Palak Mujral

Check On YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top