8 Haunted Places In Delhi: दिल्ली की 8 भूतिया जगह जहाँ रात को परिंदा तक पैर रखना नहीं पसंद करता

8 Haunted Places In Delhi: दिल्ली जैसे बड़े शहर में कई प्राचीन इमराते और किले मोजूद है जिसे देखने के लिए विदेशों से भी कई लोग आते है। दिल्ली सिर्फ आपने इतिहास से नहीं बल्कि कई और खूबियों के कारण भी जाना जाता है, जैसे खाना और स्पोर्ट्स। यह ऐसा शहर है जहाँ लोग एक बार बस गये तो फिर वहाँ से क़भी जाने का नाम नहीं लेते।  लोग यहाँ की चीजों की तारीफ़ करते नहीं थकते है।

लेकिन क्या आपको पता है इतना खूबसूरत शहर होने के बावजूद ऐसा माना जाता है की यहाँ पर आत्माओं का बसेरा है।  यहाँ ऐसी कई जगह है जहाँ रात को लोग क्या बल्कि परिंदा तक पर नहीं मरता है। आपको बता दें  की ऐसी जगहों पर जानें से हमेशा लोग डरा करते है ओर सरकार ने भी इन जगहो पर रात को जाने से सख्त पाबंदिया लगा दी है।

तो आइए आपको बताते है दिल्ली के उन 8 जगहो के बारे मे जहाँ रात को कोई नहीं जाता। (8 Haunted Places In Delhi)

1. दिल्ली कैंट रोड (Delhi Cantt Road)

दिल्ली कैंट रोड, ये रोड दिल्ली की सबसे पुरानी रोडो मे से एक है जो की 1914 में बनाई गयी थी। लेकिन अब यह रोड दिल्ली क्या पूरे भारत के डरावनी जगहों मे से एक मानी जाती है। इस रोड पर दिन के समय तो खूब चहल पहल रहती है कई गाड़ियां आया जाया करती है लेकिन रात होते ही ये जगह डरवानी ओर सुनसान जगह का रूप ले लेती है।

अक्सर लोगो के साथ यहां कई बार अजीब हादसे हुए है दरअसल अगर रात को अगर कोई गाड़ी यहाँ से गुजरती  है तो लोगो को एक सफ़ेद कपड़ो मे औरत लिफ्ट मांगती हुई नज़र आती है। जो उस औरत को लिफ्ट देना से मना कर देता है तो वही औरत उनकी गाड़ी के पीछे भागती हुई नज़र आती है जिस वजह से कई गाड़ियों का एक्सिडेंट होते-होते बचे है। ये हादसा किसी एक के साथ नहीं बल्कि कई लोगो के साथ हुआ है जिस वजह से यहाँ पर रात को लोग जाने से डरते है, लेकिन दोपहर के समय यहाँ पर लोग जा सकते है क्युकि इस रोड पर भूतिया घटना सिर्फ रात के दौरान होती है।  जिनको घूमने फिरने का शौक है वो यहाँ दोपहर के समय आ सकते है। (8 Haunted Places In Delhi)

2. फ़िरोज़ शाह कोटला फोर्ट (Feroz shah kotla fort)

फ़िरोज़ शाह कोटला दिल्ली के जाने मनो किलो मे से एक है जो की चौदहवीं शताब्दी मे बनवाया गया था। इस किले का निर्माण फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ ने बन वाया था। फ़िरोज़ शाह कोटला बेहद ही अद्भुत ओर खूबसूरत जगह है। अगर यहाँ किसी को घूमने आना है तो वीरवार को आये। इस दिन यहाँ आपको लोगों की भीड़ नज़र आएगी क्युकि फ़िरोज़ शाह कोटला के अंदर दो बहुत अद्भुत चीजे है जिन में से एक मस्जिद ओर अशोका का एक सतंब है। लोगों का मानना है कि इस किले में जिन्नो के बादशाह रहते है, इसलिए इस जगह के आस पास रहने वाले लोग वीरवार को यहा पर आकर जिन्न के लिए दूध ओर खाने पीने की चीजे दे कर जाते है। ताकि जिन्नो उनके साथ कुछ बुरा ना करे,ये भी कहा जाता है की लोग यहा पे आपनी मन्नत को चिठ्ठी में लिख कर डाल देते है और बाद में उनकी मन्नत पूरी भी हो जाती है। (8 Haunted Places In Delhi)

यहाँ पर लोगों के ऊपर से भूत उतरा जाता है जिस वजह यहाँ पर लोग रात को आने से डरते है ओर इसी वजह से ये किला रात के समय पर बंद हो जाता है। यहाँ पर जिन्नो के बादशाह के साथ लोगो की उतारी गयी आत्मा भी होती है, जिस वजह से ये भी भूतिया जगह मानी जाती है।

Read More: The Mystery Behind Kiradu Temple’s Curse (किराडू मंदिर के श्राप का रहस्य)

3. म्युटिनी मेमोरियल (Mutiny Memorial)

म्युटिनी मेमोरियल जितना खुबसूरत यह नाम है उससे कही ज्यादा खूबसूरत ये मीनार है। इसकी जितनी तारीफ करे उतनी कम है लेकिन इतनी खूबसरत जगह पर कोई जा नहीं सकता। ये बात तब की है जब भारत पर अंग्रजों का शासन था। ये अंग्रेज़ों द्वारा बनाया गया था इसलिए इसका नाम इतना अलग है। यहाँ की एक बड़ी दिलचस्प कहानी है। लोगों का कहना भी है की अंग्रेजों के जमाने का एक जनरल आज भी रातों को इस रोड पर घूमा करता है। कभी वह लोगों से सिगरेट  के लिए माचिस मांगता तो कभी वो लोगो का बिना सर के दिखता है इसलिए यह रोड भी बाकी भूतिया जगह की तरह रात को सुनसान पड़ जाती है। (8 Haunted Places In Delhi)

कोई यहां से निकलना पसंद नहीं करता क्योंकि अगर कोई निकला तो वह अंग्रेजी जनरल उसे रोक लेता है। म्युटिनी मेमोरियल के गार्ड का भी कहना है की वो अंग्रेज़ आता है ओर लोगो को रोक के उनसे माचिस मांगता ओर दूसरे पल ही गायब हो जाता है। हालांकि उस अंग्रेज ने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन लोगों से माचिस मांग के और कभी कबार बिना सर के दिख के लोगों के मन में डर जरूर जगाया है उसने अपने होने का एहसास हमेशा जताया है आज यह मेमोरियल वहां के देखरेख वालों के निर्देशक अनुसार हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।

4. संजय वन (Sanjay Van)

 संजय वन एक बहुत ही खूबसूरत ओर अलीशान वन है जो जन्नत की तरह है बूढ़े लोगो के लिए आरामदयक सी जगह और बच्चों के लिए खेलने की जगह। यहां आके  मन करें की बस हमेशा के लिए बस जाये। ये 443 एकड में फेला आलीशान वन जिसकी खुबसूरती की भी क्या दात दे। लेकिन बाकी भुतिया जगहों की तरह ये भी रात की अंधेरी में सुनसान हो जाता है सुबह से लेके शाम तक तो ये बड़ा ही प्यारा लगता है लेकिन जैसे जैसे दिन ढलता जाता है  ये वन आपनी कुछ अलग ही कहानी बयान करता है।

वन के सेक्योरिटी गार्ड का भी यही कहना की रात को यहाँ रुकना खतरे से खाली नहीं है यहाँ पर हर रात कुछ अजीब आवाज़े आती है जैसे किसी बच्चे की रोने की या फिर किसी औरत की जो की बेहद खतरनाक लगती है। जिस वजह से गार्ड तक का यहाँ देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। ओर ये सिर्फ गार्ड ने नहीं बल्कि कई अन्ये लोगो ने भी यहाँ अजीब सी आवाज़ो को महसूस किया है। इसलिए ये वन भी बाकी भूतिया जगहों की तरह दिन ढलने के बाद बंद हो जाता है। लोग यहाँ रात को आने से डरते है।

 इस जगह पर सुबह से लेके शाम तक बहुत चहल पहल रहती है लेकिन रात होते होते एक डरवाने और खौफनाक जगह में बदल जाती है।

5. खूनी नदी (Khooni Nadi)

खूनी नदी नाम से ही पता चल रहा होगा की किसी नदी के बारे में बात हो रही है, बहुत से लोगो ने सुना होगा खूनी नदी के बारे में ओर हर किसी के मन में शायद यही आता होगा की ऐसी नदी जो खून से भारी होती होगी जिस वजह से इसका नाम खूनी नदी पड़ गया लेकिन नहीं ऐसा नहीं है कि ये हमेशा खून से भारी रहती है दरअसल ये खूनी नदी दिल्ली के रोहिणी में स्थित है, जो भी नदी के पास जाता वो रहस्यमे तरीके से मारा जाता है कोई नदी के पास खड़ा होता है तो या तो उसका पैर फिसल जाता है या फिर वह रहस्यमय तरीके से मर जाता है ।

यहां पर  रूहानी ताकतों का दावा किया जाता है रूहानी ताकते का कब्ज़ा इस नदी में होने की वजह से लोगो की रहस्यमय तरीके से मौत हो जाती है। खूनी नदी का कनेक्शन 1857 की लड़ाई से जोड़ा जाता है कहा जाता है उस वक़्त में जितने भी अंग्रेज़ मारे गये थे उनकी लाशों कोई यही फेंका गया था और उस दिन के बाद से इस नदी पर हमेशा लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत होती है जिस वजह से इस नदी का नाम खूनी नदी रख दिया गया। लोगों का मानना है जो भी इस नदी के पास जाता है या फिर इस नदी के पानी को छूता है वह नदी के अंदर आपने आप खींच जाता है इसी कारण यहाँ पर कई लोगो की मौत चुकी है ।

6. जमाली-कमाली मस्जिद

जमाली कमाली मस्जिद नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक मस्जिद है और इस मस्जिद का नाम जमाली कमली इसलिए है क्यूकी यहाँ दों सूफ़ी संत रहते थे जिनका नाम जमाली ओर कामली था ओर इन दोनो के नाम पे ही इस मस्जिद का नाम जमाली कमली मस्जिद रखा गया। हर धर्म के लोग ये जानते है की मस्जिद मुस्लमान के अल्लाह का घर होता है जहाँ पर लोग जा कर आपनो के लिए दुआ मांगते है, लेकिन इस मस्जिद का किस्सा कुछ ओर ही है यहाँ कई लोग घूमने आते है ओर सब को घूमते वक़्त एक ही चीज का एहसास होता है और वो एहसास बड़ा ही चौंकाने वाला होता है जिस पर यकीन करना तो बहुत ही मुश्किल है लेकिन यह बात सच है।

लोगों का मानना है कि जब भी यहां कोई आता है तो उसको एक अदृश्य शक्ति थप्पड़ मारती है अजीब है सुनने में कि कोई आपको मार कर चला जाता है और आपको पता भी नहीं चलता पर यह सच है कि एक अदृश्य शक्ति आपको थप्पड़ मार के चली  जाती है और आप कुछ कर भी नहीं पाते । और ऐसे सिर्फ किसी एक  नहीं बल्कि कई लोगों  ने इसका एहसास किया है यह हादसा कई लोगों के साथ हो चुका है जिस कारण यह मस्जिद भी एक भूतिया मस्जिद का रूप ले चुकी है

7. हॉउस नंबर W3 (House no. W3)

 ग्रेटर कैलाश 1 में हाउस नंबर डब्लू- 3 यह वह घर है जो अब एक खंडर बन चुका है और इसके आसपास में रहने वाले लोग और इसके पास से गुजरने वाले लोग इसे भूतिया घर के नाम से पुकारते हैं लेकिन इस खंडर से घर को लोग भूतिया घर के नाम से क्यों पुकारते हैं ? यह एक बड़ा सवाल है ग्रेटर क्लास 1 का यह हाउस भूतिया घर के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि 1986 में यहाँ दो बुजुर्ग दंपति यदु कृष्णन कौल और मधु कौल की हत्या कर दी गई थी। और यह हत्या संपत्ति विवाद को लेकर हुई थी।

दोनों की हत्या होने के बाद यह घर तब से खाली ही पड़ा है और अब खंडर बन चुका है । यहां के आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों बुजुर्गों की आत्मा इस घर में घूमती है  आस पास  में रहने वाले लोगों को यहां से कई बार अजीब सी आवाजें भी आती है जिस कारण लोगे इस घर को भूतिया घर के नाम से पुकारते हैं । इसलिये लोग घर के अंदर जाने से भी डरते हैं लेकिन ताज्जुब की बात यह है इस घर को किसी ने 27 साल बाद खरीद लिया है और वह लोग यहां रहने भी आते हैं कुछ लोगों का कहना है यह घर भूतिया है तो कुछ का कहना है कि यह सब एक मनगढ़ंत कहानी है। पर अगर भूतिया जगह की बात की जाए तो यह घर दिल्ली के भूतिया जगहो में शुमार है। (8 Haunted Places In Delhi)

8. लोथियन कब्रिस्तान (Lothian Cemetery)

लोथियन कब्रिस्तान  एक ऐसा कब्रिस्तान  जिसको अंग्रेजी शासकों ने बनवाया था ये कब्रिस्तान अंग्रेजो के उच्च परिवार के लोगो के लिए बनवाया गया था जहा पर वो अपने परिजनों की मौत के बाद उन्हें इस कब्रिस्तान में दफन करते थे | 1857 की क्रांति में कई अंग्रेजी सैनिक मारे गए थे ओर उन अंग्रेजों की लाश को इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था हालांकि यह कब्रिस्तान भी कम पड़ गया था लेकिन फिर भी सारी अंग्रेजों की लाशों को इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था ।

लेकिन इस कब्रिस्तान का एक भूतिया कब्रिस्तान में बदलने की कहानी कुछ और ही थी दरअसल  उस समय पर एक अंग्रेज जिसका नाम था  जर्नल निकोलस जिसको एक भरतीय लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन वह लड़की शादीशुदा होती है इसी वजह से वह अंग्रेज को मना कर देती है लेकिन वह अंग्रेज  प्यार में इतना पागल होता है लड़की के मना करने पर अपने आप को गोली मारकर जान दे देता है और फिर उस अंग्रेज की लाश को इसी कब्रिस्तान में दफना दिया गया था । तो तब से लेकर अब तक कहा जाता है अंग्रेज घोड़े में बैठकर अपने सर को हाथ में लेकर उस काब्रिस्तान में घूमता है और बीसवीं शताब्दी तक यही चला आ रहा है लेकिन 21 वी शताब्दी में इस बात को खारिज कर दिया गया । कई गरीब लोग उस कब्रिस्तान में अपनी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं परंतु उन्हें आज तक ऐसा कोई अंग्रेज नहीं दिखा है ।

– Palak Mujral

Check On YouTube

2 thoughts on “8 Haunted Places In Delhi: दिल्ली की 8 भूतिया जगह जहाँ रात को परिंदा तक पैर रखना नहीं पसंद करता”

  1. Pingback: The History Of 4 Gates In Delhi City, India (जानिए क्यों बनाये गए थे दिल्ली में इतने सारे गेट्स?) – Articles daily

  2. Pingback: The Untold Mystery Of Aokigahara ''Suicide Forest'' Of Japan | Articles daily

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top