Unknown Facts PV Sindhu: Top 10 Unknown Facts About Two Times Olympic Medalist PV Sindhu

पी वी सिंधु ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लगातार ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी

Unknown Facts PV Sindhu: ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics 2020) में भारत की बेटी पीवी सिंधु ने देश का नाम एक और बार अपने शानदार प्रदर्शन से ऊंचा कर दिया। पी वी सिंधु ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। रविवार को हुए अपने मुकाबले में सिंधु ने चीनी शटलर ही बिंगजियाओ को सीधे सेटों में 21–13, 21–15 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। साथ ही इसी के साथ देश को इस ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का दूसरा मेडल समर्पित किया।

पीवी सिंधु महज 26 साल की है और इतनी कम उम्र में उन्होंने इतिहास रचकर अपना नाम किया। 125 साल के ओलंपिक इतिहास में पीवी सिंधु भारत की और से दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। 2016 रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था और भारत की सबसे कम उम्र में मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई थी।

Unknown Facts PV Sindhu

पीवी सिंधु जन्म, परिवार एवं बचपनपीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हुआ था। पीवी सिंधु के माता और पिता दोनों ही खेल क्षेत्र से जुड़े हुए है। उनके माता और पिता दोनों ने ही खेल क्षेत्र में अपने अच्छे प्रदर्शन से काफी योगदान दिया है। तो जाहिर सी बात है की सिंधु के घर में ही खेलों के प्रति लगाव है। उन्हें अपने घर से ही इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त हुई। उनके इस सफर में उनके पिता ने उनका साथ दिया। उनके माता और पिता दोनों ही वॉलीबॉल खिलाड़ी थे। लेकिन सिंधु को वॉलीबॉल खेल में रुचि नहीं थी।

उन्होंने इस खेल के प्रति अपनी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्हें बैडमिंटन खेलना पसंद था क्योंकि वो बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद के शानदार प्रदर्शन से बहुत प्रभावित थी। पुलेला गोपीचंद वर्ष 2001 में ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियन थे। तब सिंधु मात्र 8 वर्ष की थी और तभी से ही उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।

ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु की जिंदगी से जुड़े कुछ खास बातें ((Tokyo Olympics 2020 Top 10 Unknown Facts About PV Sindhu)

Unknown Facts PV Sindhu
Pv Sindhu/instagram

1 – ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु ने मात्र 8 वर्ष की कम उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था।

2 –  साल 2016 के रियो ओलिंपिक में पीवी सिंधु रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है।

3 – वर्ष 2015 में सिंधु को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें ये पुरस्कार बैडमिंटन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण मिला था।

Read More: World’s Top 10 Footballers (विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी)

4 – अंबुजा सीमेंट अखिल भारतीय रैंकिंग चैंपियनशिप में भी सिंधु ने एकल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था।

5 – सिंधु के पिता को भी वॉलीबॉल खेल में अच्छे प्रदर्शन के कारण अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

6 – पीवी सिंधु के पहले गुरु महबूब अली थे जिनके पास उन्होंने सबसे पहले सिकंदराबाद में बैडमिंटन प्रशिक्षण लेना शुरू किया था।

7 – पुलेला गोपीचंद जब बैडमिंटन कोच बने तब सिंधु ने उनके पास प्रशिक्षण लेने का फैसला किया। जो की सिंधु के लिए एक बड़ी बात थी क्योंकि वो अपने ही आइडल के पास सीखने जा रही थी।

8 – पीवी सिंधु शुरू से ही अपने खेल के प्रति काफी गंभीर थी। वो सुबह 3 से 4 बजे के बीच उठकर प्रशिक्षण के लिए जाया करती थी और ऐसा एक भी दिन नही होता था जब वो अनुपस्थित रहे।

Unknown Facts PV Sindhu
Rio Olympics 2016 PV Sindhu won Silver medal/instagram

9 – सिंधु ने एक अच्छी बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के लिए अपनी पसंदीदा चीजों का भी त्याग किया था। उन्होंने अपने फोन और अपने प्रिय व्यंजनों जैसे दही, हैदराबादी बिरयानी, चॉकलेट इन सभी चीजों से दूर रहने का फैसला किया था।

10 – पीवी सिंधु को स्विमिंग और योगा से बहुत प्यार है उन्हें ये दोनों चीज करना बहुत पसंद है। उनका कहना है की ये दोनों चीजे करने से उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होता है। जिससे उन्हें अपने खेल को और अच्छे से खेलने की ऊर्जा प्राप्त होती है।

पी. वी. सिंधु को और किन-किन राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है? 

1 –  भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से वर्ष 2015 में सम्मानित।

2 – वर्ष 2013 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित।

3 – सन् 2016 में सिंधु को बैडमिंटन खेल में अच्छे प्रदर्शन के चलते राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

पीवी सिंधु के अन्य कुछ सम्मान (Tokyo Olympics 2020)

  • 2014 में सिंधु NDTV इंडिया ऑफ द ईयर भी रह चुकी है।
  • वर्ष 2015 में मकाऊ ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने के बाद सिंधु को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की और से 10 लाख रुपए भी सम्मान स्वरूप में दिए गए थे।
  • सिंधु को वर्ष 2016 में मलेशिया मास्टर्स में जीतने के बाद बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ओर से एक और बार 5 लाख रूपये सम्मान राशि के तौर पर दिए गए थे।
  •   जब सिंधु ने ओलंपिक पार्टिसिपेंट के रूप में क्वालीफाई किया तब अभिनेता सलमान खान ने सिंधु को उनकी और से 1.01 लाख रुपए की राशि प्रदान की ताकि उनका हौसला बढ़ा सके।

Subhajit chakraborty 

Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/p/CSGL80-ncDX/

1 thought on “Unknown Facts PV Sindhu: Top 10 Unknown Facts About Two Times Olympic Medalist PV Sindhu”

  1. Pingback: News Of The Day | Articles daily

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top