News Of The Day

जानिए आज की बड़ी खबरें (News Of The Day)

:- टोक्यो ओलंपिक्स में ग्रेट ब्रिटेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 3-4 से हराया, ब्रॉन्ज मेडल पर जमाया कब्जा 

ब्रॉन्ज  मेडल मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार हुई। ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को हराकर 3-4 से जीत हासिल की। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और दूसरे क्वार्टर में 2-3 की बढ़त बना ली थी। परंतु ब्रिटेन ने  तीसरे और चौथे क्वार्टर में 15 मिनट में दो गोल दागकर 4-3 से जीत हासिल की । 
हार जीत तो होती है लेकिन इंडिया टीम ने  इस पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया इंडिया टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रचा । 1980 में भारत टीम टॉप फोर में पहुंची थी वहीं 2012 में 12वें स्थान पर थी। (News Of The Day)

:- सिसोदिया ने लिया बड़ा फैसला कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नवीनतम टेक्नोलॉजी से होगा लैस

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस होने की बात की है। जिससे खिलाड़ियों के प्रदर्शनों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर किया जा सके। 

:-एम एस धोनी के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, उन्होंने आखिरी ट्वीट जनवरी में किया था ‌

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट चुका है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना आखिरी ट्वीट 2 जनवरी में किया था। उसके बाद उन्होंने ट्विटर पर कोई रिस्पांस नहीं दिया। जिसकी वजह से उनका ब्लूटिक हट चुका है। जबकि एम एस धोनी के ट्विटर पर 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

:-खेल रत्न पुरस्कार अब मेजर ध्यानचंद के नाम से दिया जाएगा राजीव गांधी का हटा नाम

मेजर ध्यानचंद जिन्हें हॉकी का जादूगर भी कहा जाता था। खेल रत्न  पुरस्कार अब उन्हीं के नाम से दिया जाएगा । मेजर ध्यानचंद ने अपनी लास्ट ओलंपिक बर्लिन में 1936 में खेला था। जिसमें उन्होंने कुल 13 गोल किए थे । इस तरह एमस्टरडम , बर्लिन और लॉस एंजिलिस को मिलाकर ध्यानचंद ने कुल 39  गोल किए थे। 
केंद्र मोदी सरकार ने प्रथम पुरस्कार राजीव गांधी से मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने का फैसला लिया है  शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। (News Of The Day)

:-टोक्यो ओलंपिक कुश्ती का सेमीफाइनल मुकाबला हारे बजरंग पुनिया, टूटी मेडल की आस

टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 में भारत के दमदार पहलवान बजरंग पुनिया सेमी फाइनल मुकाबला हार गए हैं। अजरबैजान के हाजी अलियेव ने उन्हें 12-5 से हरा दिया । हाजी  अलियेव  56 किलोग्राम में रियो 2016 के ब्रोन्ज  मेडलिस्ट रह चुके हैं  और तीन बार वर्ल्ड चैंपियन भी। अब बजरंग पूनिया शनिवार को कांस्य मेडल के लिए अखाड़े में एक बार फिर उतरेंगे।

:- भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने इंजीनियरिंग के पदों पर निकाली 511 भर्ती 15 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने ऑफिशयल नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि उसने इंजीनियरिंग के पदों पर भर्ती निकाली है। 511 भर्ती इच्छुक कैंडीडेट्स इन पदों के लिए BEL की ऑफिशियल साइट से संपर्क कर सकते हैं। bel-india.in  एप्लीकेशन प्रोसेस 15 अगस्त तक जारी रहेगा। इन पदों में प्रोजेक्ट इंजीनियर की संख्या 203 है और ट्रेनी इंजीनियर की संख्या 308 है। आवेदन करने वालों की उम्र 25 से 28 साल होनी चाहिए।  इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी फील्ड में बी एड या बीटेक की डिग्री होनी चाहिएह ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें ।

Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/p/CSGL80-ncDX/

– Heena Khan

1 thought on “News Of The Day”

  1. Pingback: Top Trending Topics Of The Day | Articles daily

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top