MS Dhoni Business Investment: इन 10 ब्रांडेड कंपनियों के मालिक हैं CSK के कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni Business Investment: एमएस धोनी भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सफल क्रिकेटर है. उन्होंने अपने पूरे करियर में कई सारे रिकार्ड्स बनाएं हैं.

साथ ही उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में कमाल की कप्तानी की है, लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि क्रिकेट ग्राउंड के बाहर एमएस धोनी के बेहतरीन बिजनेसमैन भी है.

उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ बिजनेस के फील्ड में भी सफलता हासिल की है. आज हम आपको धोनी के 10 कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे.

द स्टेटमैन की रिपोर्ट के अनुसार एमएस धोनी भी सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की ही तरह एक बेहतरीन बिजनेसमैन भी है. वो तकरीबन 10 फेमस ब्रांड के मालिक है.

MS Dhoni Company Name list

Seven Brand Owner MS Dhoni

Seven कंपनी को फरवरी 2016 में लॉन्च किया गया था. उस समय धोनी को इस ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनने का ऑफर मिला था. उसी समय धोनी ने इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होने के साथ-साथ मालिक भी बनने का फैसल किया था. Seven एक जाना-माना फुटवियर ब्रांड है.

SportsFit by MS Dhoni Business Investment

एमएस धोनी की दूसरी कंपनी का नाम SportsFit है. जैसा की सबको पता है कि कैप्टेन कूल अपने फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. (MS Dhoni Business Investment)

वो एक बेहतरीन फिटनेस फ्रिक माने जाते हैं. साथ ही धोनी इंडिया के एक फिट क्रिकेटर है और इसी को ध्यान में रखते हुए, धोनी फिटनेस के फील्ड में अपना बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है. वो SportsFit के नाम से चल रहे जिम के मालिक है. SportsFit World Pvt. Ltd. के नाम से देश में लगभग 200 से ज्यादा जिम है.

Chennaiyin FC

ये बात सबको पता है कि धोनी अपने बचपन में स्कूल में बतौर गोलकीपर फुटबॉल खेलते थे. उन्हें फुटबॉल खेलने का बड़ा शौक था, लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं सका. मगर धोनी के पास खुदकी एक फुटबॉल टीम है, जो इंडियन फुटबॉल लीग का हिस्सा है. धोनी Chennaiyin FC मालिक है.

Ranchi Rays

फुटबॉल के अलावा धोनी के पास हॉकी टीम भी है. उन्होंने बतौर बिजनेसमैन हॉकी में भी इन्वेस्टमेंट किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी Ranchi Rays नाम की एक हॉकी टीम के को-ओनर है. ये एक झारखंड बेस्ड फ्रेंचाई है, जो हॉकी इंडिया लीग में परफॉर्म करती है. इस टीम को पहले Ranchi Rhinos के नाम से जाना जाता था और इसने साल 2015 में marquee tournament भी जीता था. (MS Dhoni Business Investment)

Mahi Racing Team India

MS Dhoni CEO of which company: अगर हर एक स्पोर्ट में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन होता है, तो शायद एमएस धोनी पहले ऐसे स्पोर्टमैन होते, जो सब में अपना इन्वेस्टमेंट करते. CSK के कप्तान एमएस धोनी के को कार और बाइक का शौक है और ये बात किसी से भी छुपी हुई नहीं है. साथ ही धोनी एक ‘Supersport World Championship franchise – Mahi Racing Team India’ के भी मालिक है. ये एक रेसिंग टीम है.

Rhiti Group

स्पोर्ट टीम के अलावा एमएस धोनी स्पोर्ट मैनेजमेंट कंपनी Rhiti Group के भी मालिक है. इस फर्म के द्वारा कई सारे स्पोर्टमैन को मैनेज किया जाता है.

Read More: Andrew Symonds Best Records: ये हैं Andrew Symonds के 5 बेहतरीन क्रिकेट रिकार्ड्स,कार एक्सीडेंट्स में चली गयी जान

Khatabook

Dhoni Brand Ambassador List: आप सबने Khatabook का एड जरूर देखा होगा और साथ ही धोनी इसके ब्रांड एंबेसडर भी है. मगर क्या आप जानते हैं कि बंगलौर बेस्ड इस स्टार्टअप कंपनी के मालिक भी है. धोनी ने इस कंपनी में भी अपना एक बड़ा निवेश किया है. Khatabook एक एप है जो छोटे-छोटे कस्बों और शहरों के छोटे बिजनेसमैन को उनके लेन-देन का हिसाब रखने में मदद करता है.

7InkBrews

धोनी इन सबके अलावा एक Food and beverage के स्टार्टअप कंपनी के शेयरहोल्डर भी है. 7InkBrews एक मुंबई बेस्ड कंपनी है, जिसके फाउंडर Mohit Bhagchandani है.

Mahi Hotel

इतने सारे इन्वेस्टमेंट और कंपनियों के मालिक होने के बाद भी धोनी के होटल के भी मालिक है. ये होटल रांची में है और इसकी कोई दूसरी फ्रेंचाइज भी नहीं है क्योंकि बहुत कम लोग जानते हैं कि वह माही रेजीडेंसी के नाम से एक होटल के भी मालिक हैं.

Organic farming

MS Dhoni Organic Farming: विभिन्न प्रसिद्ध ब्रांडों और खेल टीमों के अलावा, एमएस धोनी ने अपना समय और पैसा जैविक खेती में भी लगाया है. वह रांची के सेम्बो गांव के रिंग रोड स्थित अपने 43 एकड़ के फार्महाउस में करीब 10 एकड़ जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनके आलीशान फार्महाउस में स्ट्रॉबेरी, गोभी, टमाटर, ब्रोकली, मटर, हॉक और पपीते जैसे फलों और सब्जियों की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top