पाकिस्तान में लाहौर के अनारकली बाजार में हुआ धमाका, दो लोगों की जान

पाकिस्तान के लाहौरी गेट में पास एक धमाका होने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरूआती जांच से पता चला है कि धमाका बाजार के पास खड़े एक मोटरबाइक में लगे टाइम बम के फटने से हुआ। जिसकी वजह दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती चार घायलों की भी हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है। धमाका इतना तेज था कि उसके असर से सड़क पर आधा मीटर का गड्ढा हो गया और बाजार में बने इमरतों के शीशे भी टूट गए।

लाहौर के डिप्टी कमिश्नर उमर शेर चट्ठा के मुताबिक बाजार में राहत और बचाव का पूरा हो गया और उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया। साथ इस घटना में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है और बहुत ही जल्द वो कानून की गिरफ्त में होंगे।
वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक रिपोर्टर के अनुसार बलूचिस्तान के एक अलगावादी संगठन ने उसे मैसेज भेजकर हमले की जिम्मेदारी लेनी की बात कही है। साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार ने घटना को लेकर जल्द से जल्द जांच के शख्त आदेश दिए है और पुलिस महानिदेशकों को जल्दी-से जल्दी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top