Home Remedy Tips To Get Beautiful And Glowing Skin (घर बैठे त्वचा को बनाये चमकदार इन कुछ टिप्स से)

साफ़ और ग्लोइंग त्वचा हर लड़की का ख्वाब होता है। इसलिए वे समय समय पर ब्यूटी पार्लर जाती है परन्तु उन्हें वैसा परिणाम नहीं मिल पाता जैसा वे चाहती हैं। कई लड़कियों की इतनी साफ़ त्वचा होती हैं कि कोई भी उन्हें देख कर हैरान रह जाये बहुत सी लड़कियाँ उनकी खूबसूरती को देख कर निराश भी हो जाती हैं और वह भी खूबसूरत दिखने के बारे में सोचने लगती हैं। किसी भी लड़की की त्वचा ग्लोइंग और चमकदार बन सकती है अगर उस पर लगातार ध्यान दिया जाये। आइये जानते कुछ ऐसे टिप्स जो आपकी त्वचा को बेहद साफ़ और खूबसूरत बनाएंगे।

यह ब्यूटी टिप्स बनाएंगे आपकी त्वचा को ग्लोइंग

  1. हल्दी

सामग्री :

  • एक चम्मच हल्दी
  • चार चम्मच बेसन
  • दूध

उपयोग का तरीका :

  • बेसन और हल्दी को दूध में मिलाये और उसका पेस्ट बनाये। दूध की जगह आप पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस पेस्ट को चेहरे और गले पर लगाए और सूखने दें फिर त्वचा को पानी से अछि तरह धो लें।
  • इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम दो बार किया जा सकता है।

उपयोग का फायदा :

हल्दी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है हल्दी त्वचा सम्बन्धी समस्याओं जैसे फोटोऐजिंग, सोराइसिस से भी बचाव करता है। यह कील मुहासो को दूर करता है। इस फेस पैक में मौजूद बेसन स्क्रब की तरह काम करता है तथा चेहरे को एक्सोफोसाईट करके सारी गंदगी को भार निकल देता है। यह लाजवाब स्क्रब त्वचा को कोमल और स्वस्थ बनता है और निखार लाता है।

  1. टमाटर

सामग्री :

  • आधा टमाटर
  • एक चम्मच चीनी

उपयोग का तरीका :

  • आधा टमाटर लें और उसके ऊपरी भाग पर चीनी डाल लें।
  • धीरे धीरे इस मिक्सचर को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें और इसे 10 मिनट तक छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद इसे पानी से अच्छे से धो लें।

उपयोग का फायदा :

टमाटर स्किन को ग्लोइंग बनता है तथा त्वचा पर आये काले धब्बो को भी दूर करता है। इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा तथा चेहरे के रंग को साफ़ करेगा ये स्किन की गन्दगी को बाहर निकलता है। अगर आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार करेंगे तो आपके चेहरे के सारे ब्लैक हेड्स निकल जायेंगे तथा स्किन बहुत स्वस्थ और साफ़ रहेगी। चेहरे पर ग्लो आपको मिंटो में देखने को मिलेगा।

Read More: Top 7 Health Benefits Of Watermelon (तरबूज खाने के 7 स्वास्थ्यवर्धक फायदे)

  1. आलू

सामग्री:

  • आलू
  • कच्चा दूध
  • आधा चम्मच हल्दी

उपयोग करने का तरीका :

  • आलू का छिलका निकाल कर उसको अच्छे से घिस ले और उसका छन्नी द्वारा रस निकल लें।
  • आलू के रास में आधा कप कच्चा दूध अच्छे से मिला लें उबले हुआ दूध का उपयोग न करें।
  • इस मिक्सचर में आधा चम्मच हल्दी मिला लें और इसे अच्छे से मिक्स करलें।
  • अब इस मिक्सचर को रात को सोते समय अच्छे से कॉटन की मदद से पुरे चेहरे पे लगा लें और रातभर लगा रेहने दें।

उपयोग का फायदा :

ये मिक्सचर आपकी स्किन की गहराई तक जाकर आपके चेहरे के दाग धब्बो और पिगमेंटेशन , ब्लैक स्पॉट्स , ब्लैक हेड्स को दूर करता है। अब आप सोचिए जब आपकी स्किन से ये तीनो समस्याएं दूर हो जाएँगी तोह आपका चेहरा कितना साफ़ दिखेगा तथा ग्लोइंग दिखेगा। इसके लगातार इस्तेमाल से आपका चेहरा गोरा और बेदाग़ हो जायेगा। आलू के अंदर मौजूद स्टार्च अत्यंत फायदेमंद होता है। यह आपके चेहरे से डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स को दूर करता है। ब्लीच आपकी स्किन को काला करती है इसी लिए ब्लीच की जगह आप आलू जा इस्तेमाल करे ये घरेलू उपचार आपकी स्किन को बोहत स्वस्थ और ग्लोइंग बनाएगा।

4. एलोवेरा

सामग्री :

  • एलोवेरा जैल
  • दो चम्मच बेसन

उपयोग का तरीका :

  • दो चम्मच बेसन को एक साफ़ बाउल में निकालें।
  • एक चम्मच एलोवेरा जैल को बेसन के साथ अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं 10 मिनट तक इसे फेस पर लगा रहने दें।
  • फिर इस पैक को पानी से अच्छे से धो लें।

उपयोग के फायदे :

एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चरऐस करता है ,झुर्रियों को काम करता है पिम्पल्स को जड़ से खत्म करता है तथा त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनता है।
इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार करें इसके इस्तेमाल से आपको आपके फेस पर काफी भिन्नता नज़र आएगी |ये पैक हर तरह की स्किन के लिए परफैक्ट है। अलवेरा स्किन को हाइड्रेट रखता है और बेसन स्किन से गंदगी निकलने का काम करता है। बेसन स्किन पर अंनचाहे बालो को भी निकलता है तथा त्वचा पर निखार लाता है।

  1. दही

सामग्री :

  • आधा कप दही।
  • दो चम्मच नींबू या संतरे का रस।

उपयोग का तरीका :

  • एक बाउल में दही लें और उसमे नींबू या संतरे का रास मिला लें।
  • इस मिक्सचर को चेहरे पर लगा कर 10 से 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें।
  • आप सिर्फ दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

उपयोग का फायदा :

दही त्वचा को निखारने , मॉस्चराइज़ करने और इलास्टिसिटी में सुधार करने में सहायक होता है दही त्वचा को निखरता है तथा चेहरे को बहुत ही ज़्यादा ग्लोइंग बनता है। दही का इस्तेमाल केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि बालो में भी किया जा सकता है। नींबू चेहरे को विटामिन्स प्रदान करता है तथा चेहरे की सारी डस्ट।
को बहार निकाल देता है इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं । ये एक हफ्ते में आपकी त्वचा को चमकदार बना देगा।

1 thought on “Home Remedy Tips To Get Beautiful And Glowing Skin (घर बैठे त्वचा को बनाये चमकदार इन कुछ टिप्स से)”

  1. Pingback: Home Cleaning Tips: These 10 Places Contain Many Bacteria, Must Wash | Articles daily

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top