Robert Downey Jr: हॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को आज पूरी दुनिया में आयरनमैन के नाम से फेमस है. मार्वल की फिल्म आयरनमैन की किरदार में रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि हॉलीवुड फिल्मों में फेमस होने से पहले रॉबर्ट डाउनी जूनियर के जेल में बर्तन धोने का काम करते थे. उनका जीवन काफी ज्यादा विवादों से जुड़ा रहा. ड्रग्स की लत से लेकर जेल जाने तक रॉबर्ट डाउनी जूनियर की लाइफ काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं..
रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्म और फिल्मी करियर (Robert Downey Jr. Early life)
रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्म 4 अप्रैल, 1965 को मैनहैटन, न्यूयॉर्क एक फिल्मी घराने में हुआ था. इनके पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर हॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक थे, जबकि माँ एल्सी जानी-मानी एक्ट्रेस थी. अपनी माँ से प्रभावित होकर ही रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने फिल्मों की तरह रुख किया था और उन्होंने 80 के दशक में फिल्मों में काम करना शुरू किया था.
इस फिल्म से रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने की थी शुरुआत (Robert Downey Jr. first film)
महज पांच साल की उम्र में रॉबर्ट डाउनी जूनियर पहली बार फिल्म पाउंड में नजर आए थे. ये फिल्म इनके ही पिता ने बनाया था. इसके बाद उन्होंने अपने पिता की कई सारी फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया. रॉबर्ट डाउनी जूनियर की बतौर मुख्य अभिनेता पहली फिल्म Weird Science में नजर आए थे.

इनके पिता ने ही डाली थी ड्रग्स की लत (Robert Downey Jr. and drugs)
रॉबर्ट डाउनी जूनियर के पिता एक ड्रग एडिक्टेड थे और उन्होंने महज 8 साल की ही उम्र में अपने बेटे को भी ड्रग्स की लत लगा दी. साथ ही इनके माता-पिता के तलाक होने के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपने पिता के ही साथ लॉस एंगेल्स में ही रहने लगे.
जेल में धोते थे बर्तन (Robert Downey Jr. Jail story)
90 के दशक में ड्रग्स के ही केस में रॉबर्ट डाउनी जूनियर को जेल जाना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने वहां बर्तन धोने का भी काम किया था. इसके अलावा जेल के दूसरे कैदी रॉबर्ट डाउनी जूनियर को पीटते भी थे.
आयरनमैन से चमक गई किस्मत (Robert Downey Jr. as Iron-man)
साल 2008 में मार्वल स्टूडियो की तरफ से रॉबर्ट डाउनी जूनियर को आयरनमैन का रोल ऑफर किया गया. जो उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक-थ्रू माना जाता है. आयरनमैन बनने के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया और कई बार रॉबर्ट डाउनी जूनियर वर्ल्ड हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में भी शामिल हुए.
Pingback: KGF 2 Rocky Bhai: कभी घर से 300 रुपए लेकर भागे थे यश,आज बन गए हैं देश के Rocky Bhai - Articles Daily