Good Morning Shayari Hindi: गुड मॉर्निंग हिंदी शायरी अपने सभी मित्रों को भेजकर दिन का शुभारम्भ करें और एक नयी आशा भरी सुबह का Hindi Good Morning Shayari से स्वागत करें।
सुप्रभात शायरी हिंदी में Good Morning Shayari Hindi
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए,
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए,
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको,
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
Good Morning Shayari in Hindi For Teacher
नमस्कार: सुबह ज़ी समाचार में आपका स्वागत है,
मुख्य समाचार: Good Morning & Have a Great Day,
तापमान: आज भी SMS-MSG की बारिश जारी रहेगी,
यादों के बदल छाए रहेंगे
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में Good Morning Shayari Hindi
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी हिंदी में
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का दर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो.
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो

Good Morning Shayari in Hindi For Mom
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
Read more: Good Night Shayari Whatsapp, Status, SMS और बेहतरीन लव संदेश
सुबह की शायरी हिंदी में
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
सुबह का सन्देश शायरी हिंदी में
बहारो का समा होता है आपके आने से,
फूल खिलते है आपकी आहट से,
ज़्यादा मत सोइए जनाब,
क्योकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से,
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
8. आज का विचार सुप्रभात शायरी हिंदी में
खिलते फूल जैसे लबों पर हँसी हो,
ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,
सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफ़र,
जहाँ आप रहो वहाँ बस खुशी ही खुशी हो
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो

सुप्रभात सुविचार हिंदी में
मीठी नींद मीठे सपने,
हो गया सवेरा अब तो जागो,
चाँद भी चिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे,
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
Read more: Good Morning Shayari: सुबह है नयी.. नया है सवेरा,सूरज की किरण….
सुप्रभात शायरी फॉर व्हाट्सएप्प इन हिंदी
ओये मेरे यार,
मेरे मर्सडीज़ कार,
मेरे गिटार,
मेरे दिल के तार,
मेरे ट्विंकल स्टार,
मेरे मोती के हार,
मेरे दिल के करार,
गुड मॉर्निंग यार
शुभप्रभात
आपका दिन मंगलमय हो
Good Morning Sad Shayari in Hindi With Images – गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी हिंदी में
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलो की कलिया कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो
🙂 Good Morning…!! 🙂
“न मैं गिरा,और न मेरी
उम्मीदों के मीनार गिरे..
पर.. लोग मुझे गिराने मे
कई बार गिरे…!!”
🙂 Good Morning…!! 🙂
सवाल जहर का नहीं था
वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई,
जब मैं फिर भी जी गया
जब कोई “हाथ” और“साथ” दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देता है,
इसी का नाम “जिदंगी” है…!!
🙂 Good Morning…!! 🙂
ज़िंदगी कभी मुश्किल,
तो कभी आसान होती हैं
कभी उफ़ तो कभी वाह होती है
ना बदलो कभी अपनी “SMILE”
क्योंकि इससे हर मुश्किल आसान होती है.
🙂 Good Morning…!! 🙂
ना चादर बड़ी कीजिये , ना ख्वाहिशे दफ़न कीजिये ,
चार दिन की जिंदगी है सब चैन से बसर कीजिये।
ना परेशान किसी को कीजिये ,
ना हैरान किसी को कीजिये कोई लाख गलत भी बोले बस मुस्कुरा का छोड़ दीजिये।
न रूठा किसी को कीजिये , न झूठा किसी को कीजिये ,
कुछ फुर्सत के पल निकालिये , कभी खुद से भी मिला कीजिये।
🙂 Good Morning…!! 🙂
प्रेम चाहिए तो समर्पण करना होगा।
विश्वाश चाहिए तो निष्ठां खर्च करनी होगी
। साथ चाहिए तो समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते मुफ्त में मिलते है.
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती।
एक साँस भी तब आती है जब एक साँस छूटती है।
🙂 Good Morning…!! 🙂
जीवन में
कोई + करता है
कोई – करता है
कोई × करता है
कोई ÷ करता है
बस, परमेश्वर है
जो समय आने पर
सब “=” करता है
🙂 Good Morning…!! 🙂
हँसते हँसते कट जाये रस्ते
जिंदगी यूँ ही चलती रहे….
ख़ुशी मिले या गम,
बदलेंगे ना हम
दुनिया चाहे बदलती रहे
🙂 Good Morning…!! 🙂
दोस्ती इम्तिहान नहीं
विश्वास मांगती है
नज़र और कुछ नहीं
दोस्त का दीदार मांगती है
जिंदगी अपने लिए
कुछ नहीं पर आपके लिए
दुआ हज़ार मांगती है
🙂 Good Morning…!! 🙂
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई मोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
लेकिन हर कोई अनमोल नहीं होता
🙂 Good Morning…!! 🙂
Good Morning Shayari in Hindi Font – सुप्रभात शायरी इन हिंदी
Good Morning Shayari in Hindi 🙂
खुशी उनको नहीं मिलती
जो अपनी शर्तो पे
जिंदगी जिया करते है
खुशी उनको मिलती है
जो दुसरो की ख़ुशी के
लिए अपनी शर्ते बदल
लिया करते है
Good Morning and Keep smiling…!!
Good Morning Shayari in Hindi For Friends 🙂
किसी ने पूछा की
“उम्र” और “जिंदगी”
में क्या फर्क है?
बहुत सुंदर जवाब
जो अपनों के बिना बीती
वो “उम्र” और
जो अपनों के साथ बीती
वो “जिंदगी”
Good Morning and Keep smiling…!!
Good Morning Love Shayari For Girlfriend in Hindi 🙂
कहते है दिल की बात,
हर किसी को
बताई नहीं जाती,
पर दोस्त तो आईने होते है
और आईने से कोई बात
छुपाई नहीं जाती……!!
Good Morning and Keep smiling…!!
Romantic Good Morning Shayari For WhatsApp in Hindi 🙂
माली प्रतिदिन पौधों को
पानी देता है मगर:
फल सिर्फ मौसम में ही आते है
इसलिए जीवन में धेर्य रखे;
प्रत्येक चीज अपने समय पर होगी|
प्रतिदिन बेहतर काम करे आपको
उसका फल समय पर जरुर मिलेगा
Good Morning and Keep smiling…!!
Good Morning Sad Shayari in Hindi With Images 🙂
इंसान के परिचय की शुरुआत
भले ही चहरे से होती होगी
लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान
तो वाणी,विचार,एव कार्यो से
होती है..!!!
Good Morning and Keep smiling…!!