Kia EV6 Specialize Features: किआ ईवी6 है भारत की पहली सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी, फीचर्स से लेकर लुक्स तक हर चीज में है बेस्ट

Kia EV6 Specialize Features: भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ रहा है. साथ ही भारत सरकार भी ज्यादा-ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. ऑटोसेक्टर में स्कूटी से लेकर बाइक और कार तक हर चीज इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च की जा रही है.

इसी बीच किआ कार कंपनी ने भारत की पहली सबसे ज्यादा सुरक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी6 लॉन्च की है. किआ ईवी6 में सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, जैसे इसमें 8 एयरबैग्स लगे हुए हैं, जो दुर्घटना के समय आपको गंभीर चोट लगने से बचाने का काम करते हैं.

इसके अलावा इसमें चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं. इसमें एक कार से दूसरे कार को चार्ज करने के लिए बीम फीचर  दिया गया है. किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक एसयूवी आज वर्ल्ड की सबसे बेस्ट कार का खिताब अपने नाम कर चुकी है. यूरोप में इसको कार ऑफ द ईयर के नाम से नवाजा गया है. (Kia EV6 Specialize Features)

किआ ईवी6 अपने खूबसूरत लुक्स और स्टाइलिश बम्बर की वजह से आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. अपने लॉन्च के साथ ही इसको खरीदने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है. लुक्स के साथ-साथ किआ ईवी6 अपने इन फीचर्स के लिए भी आज भारत की पहली और बेस्ट इलेक्ट्रिक कार बन गयी है.

कंपनी की शुरुआत (Kia EV6 Specialize Features)

किआ मोटर ब्रांड एक साउथ कोरियन कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1944 में एक साइकिल बनाने वाली कंपनी के तौर पर शुरू हुआ था और आज काफी फेमस कार ब्रांड बन गया है. किआ मार्केट अन्य एसयूवी कारों के मुकाबले अपने बेहतरीन और नए फीचर्स के कारण तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

किआ ईवी6 की डिजाइन (Kia EV6 Design)

किआ ईवी6 अपने डिजाइन की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रही है. ये कार 4695 मिमी लंबा, 1890 मिमी वाइड रेंज होने के साथ, 1550 मिमी ऊंचा है. इसका व्हीलबेस 2900mm का है. किआ ईवी6 अपनी बनावट के अनुसार टाटा सफारी से ज्यादा आकर्षक है. इसके व्हीलबेस की लंबाई टोयोटा फॉर्चूनर से भी ज्यादा है. इसके अलावा इसका व्हील 19 इंच का है जिसमें एयरो-स्पेशल ORVMs लगे हैं, और इसमें लगे फ्लश-फिटिंग दरवाजे के हैंडल इस कार को और भी खूबसूरत बनाते हैं.

किआ ईवी6 के डिजाइन की वजह से भी आज भारत के साथ-साथ दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंदीदा कार बन गई है. किआ ईवी6 के अंदर का केबिन बाकी कारों के मुकाबले काफी ज्यादा चौड़ा है. इसमें काफी ज्यादा स्पेस है. इसके अलावा इसके सीट्स भी आकर्षक और आरामदायक है.

Read More: Success Story Of Rajdhani Besan: आखिर पिछले 50 सालों से राजधानी बेसन क्यों हैं मार्केट का नंबर 1 ब्रांड?

ये हैं किआ ईवी6 की कुछ खास फीचर्स (Kia EV6 Specialize Features)

1. किआ ईवी6 के अंदर 12.3 इंच के दो एचडी डिस्प्ले लगे हैं.

2. इसके इंफोटेनमेंट डिस्प्ले में 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम लगा है, जिसमें लग्जरी कारों की तरह ही 3डी साउंड सुनाई देता है.

3. आपको इसमें हीटेड स्टीयरिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइट्स, एक सनरूफ और एक 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है.

4. इसका 360-डिग्री कैमरा आपको चार्जिंग के दौरान कार पर ध्यान देने में मदद करता है.

5. सुरक्षा के लिए इस कार में एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेक के साथ एक एडीएएस सूट भी मिलता है.

6. विशेष रूप से इसका हेड-अप डिस्प्ले इमरजेंसी के समय अच्छे से नेविगेशन और वॉर्निंग्स इंडीकेटर्स को दिखाने में मदद करता है.

7. इस कार में आपको गैजेट चार्जिंग के लिए दो टाइप-सी, एक यूएसबी और फ्रंट में एक वायरलेस चार्जर भी मिलता है.

8. साथ ही किआ ईवी6 में पीछे बैठे यात्रियों को इसमें दो सी-टाइप चार्जिंग पॉइंट्स के साथ एक लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट भी मिलता है. 

9. इस के पीछे की डिक्की 520 लीटर कैपेसिटी के साथ मिलती है. जिसमें एक एक्स्ट्रा व्हील, चार्जिंग और पंचर किट भी मिलता है.

10. इसके बोनट में 20 लीटर क्षमता के साथ एडब्लूडी और 54 लीटर आरडब्लूडी दो वैरिएंट में आता है.

11. इसका स्पीड काफी तेज है, महज 20 सेकेंड में ये टॉप स्पीड पर पहुंच जाता है. इसका टॉप स्पीड इंडिकेटर 192 किलोमीटर प्रति घंटा है.

12. एक बार चार्ज होने के बाद ये 528 किलोमीटर जा सकती है.

13. चार्जिंग के मामले में इस कार में कुल 3 बैटरी वैरिएंट देखने को मिलता है, जैसे इसका 350kW के चार्जर के साथ इसको 10-80% चार्ज करने में 18 मिनट लगता है. जबकि 150kW के चार्जर से इसको 10-80% चार्ज करने में 40 मिनट लगता है और 50kW के चार्जर से 10-80%, 73 मिनट में चार्ज होता है.

14. ये कार दो वैरिएंट में में लॉन्च हुआ है, GT RWD और AWD

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ “ताए-जिन पार्क” इसके लॉन्च के समय कहा कि जलवायु परिवर्तन दुनिया में सबसे बड़ी चुनौती है और ये इलेक्ट्रिक कार उसको हल करने में एक बड़ी भूमिका निभाने का काम करेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top