Kia EV6 Launch Date: जून में लॉन्च होने वाली किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार 60 तक हो सकती है कीमत, जानिए खासियत

Kia EV6 Launch Date: Kia Motors 02 जून 2022 को भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक वाहन, Kia EV6 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी लॉन्च इवेंट के दौरान उसी के भारत संस्करण की कीमत की भी घोषणा करेगी. अपकमिंग कार भारत में किआ की पहली फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी. Kia के इस आगामी EV6 कार के लिए बुकिंग भारत में गुरुवार, 26 मई 2022 से शुरू होने वाली है. Kia Motors कंपनी ने पहले ही Kia EV6 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है.

किआ ने अभी तक Kia EV6 के इंडियन एडिशन के फीचर्स और विशेषताओं का खुलासा नहीं किया है. हालांकि Kia Motors कंपनी ने विश्व स्तर पर पेश किए गए एडिशन कुछ बेहतरीन फीचर्स और क्वालिटी के बारे में जानकारी साझा किया है.

Kia EV6: Specifications and Features and Kia EV6 Launch Date

Kia EV6: की बाहरी बनावट कैसी है? (Kia EV6 Exterior & Kia EV6 Launch Date)

Kia EV6 का लुक बहुत ही शार्प और स्पोर्टी है. इसके स्लिम लुक के साथ-साथ इसके बोनट स्लिम ग्रिल और एलईडी हेडलैम्प को एक साथ जोड़ा गया है. इस कार में एलईडी टेललैंप्स भी लगे हैं. इसके अलावा, यह कार डार्क ग्रे और ब्लैक फिनिश ऑप्शन के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील्स पर चलता है.

kia ev6 launch date

Read More: Mirzapur Season 3 Update: जल्द ही आने वाला है मिर्जापुर का 3 सीजन, कहानी में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट मुन्ना भैया की होगी वापसी

Kia EV6: आतंरिक बनावट कैसी है? (Kia EV6 Interior)

Kia EV6 के आतंरिक बनावट में डैशबोर्ड के सामने 12.3 इंच के पैनोरमिक कनेक्टिविटी डिस्प्ले लगा हुआ है. साथ ही इस कार में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, वाई-फाई हॉटस्पॉट, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पांच यूएसबी पोर्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी (Apple CarPlay and Android Auto, Wireless Phone Charger, Wi-Fi Hotspot, Dual Zone Automatic Climate Control, five USB ports, Blind-Spot Detection Technology,) आदि बेहतरीन स्पोर्ट फीचर्स हैं.

kia ev6 launch date

Kia EV6: इंजन कैसा है? (Kia EV6 Engine)

Kia EV6 को वैश्विक स्तर पर पांच अलग-अलग ट्रिम्स में लॉन्च किया गया था. इस कार की बैटरी/पावर स्पेशलाइजेशन के बारे में कुछ पॉइंट्स यहां दिए गए हैं.

  • Light (RWD): 58.0 kWh Battery with 167 HP
  • Wind (RWD): 77.4 kWh Battery with 225 HP
  • Wind (e-AWD): 77.4 kWh Battery with 320 HP
  • GT-Line (RWD): 77.4 kWh Battery with 225 HP
  • GT-Line (e-AWD): 77.4 kWh Battery with 320 HP

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार Kia EV6 की बैटरी 50kW चार्जर और 350kW चार्जर से लैस है. साथ ही Kia कंपनी का दावा है कि इसको 10-80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 18 मिनट का ही समय लगता है.

Kia EV6: भारत में क्या होगा इस कार का मूल्य? Expected Price in India

ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस कार की अनुमानित मूल्य 55- 60 लाख रुपए हो सकती है. बाकी की सारी जानकारी इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी.

Read More: Japanese Man Dog Transformation: कुत्ते के जैसा दिखने के लिए जापान के इस आदमी ने खर्चकर डाले 12 लाख रुपए, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top