India’s New IT Rules: Banning Accounts Engaging in Disinformation and Fake news

फ़र्ज़ी अकाउंट चलाने वालों का सरकार ने इंतज़ाम कर दिया है (India’s New IT Rules and Social Media Platforms )

meity

सोशल मीडिया का नशा तो आज कल हर किसी के ऊपर चढ़ा है। हर कोई सोशल मीडिया के जरिये सिर्फ आपना एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि अपने अंदर की खूबियाँ को भी दर्शाता है। सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहाँ हर कोई अपना टैलेंट से दूसरों को रूबरू कराता है।

सोशल मीडिया के कुछ नेगेटिव पॉइंट्स भी है जो लोगों को पसंद नहीं आते। अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों की फेक प्रोफाइल और उनकी फोटो और उनके नाम का यूज करके लोग अलग-अलग आईडिया बनाकर उसका दुरुपयोग करते है।
लेकिन सरकार ने अब सोशल मीडिया कंपनियों पर सख़्ती दिखाई है। अगर कंपनी को किसी से भी फेक प्रोफाइल की रिपोर्ट मिलती है तो एकाउंट को 24 घंटे के अंदर-अंदर बंद करना होगा और ये नियम फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब और ट्विटर जैसी कंपनियों के लिए हैं।

ये प्रावधान है नई आईटी रूल के हिस्से में (Indias New IT Rules)

कई बार देखा गया कि लोगों की फेक प्रोफाइल बना कर अन्य लोगों का परेशान किया जाता है। यहाँ तक कि पैसे ठगने तक के मामले में भी सामने आये है। अगर किसी भी शख्स का फेक एकाउंट बनता है तो वो टेंक कम्पनियों में शिकायत कर सकते है और फिर उस पे कारवाई भी की जाएगी।

सरकार के नये आईटी नियम के अनुसार वो व्यक्ति जिसका अकाउंट है बल्कि उसकी तरफ से कोई भी फ़र्ज़ी अकाउंट को लेकर शिकायत दर्ज़ करा सकता है।
इसके बाद यही कहा जा रहा है कि लोगों को अब फेक एकाउंट्स से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल जायेगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सरकारी अधिकारी के हवाले से यह नियम समझाते हुए लिखा है कि

“मान लीजिए कि किसी जाने माने क्रिकेटर, नेता या किसी यूजर के नाम पर कोई व्यक्ति पेज या एकाउंट बना लेता है। अपने फॉलोअर बढ़ाने के लिए उनकी फोटो भी लगा लेता है। कुछ लोग पैरोड़ी और फैन एकाउंट बना लेते है. कुछ लोग ऐसा ही काम दूसरो का प्रोफाइल बनाकर गैरक़ानूनी कामों के लिए भी करते है।

अगर ऐसा होता है तो असली यूजर को यह पुरा आधिकार है कि वह इस पर एक्शन ले। वह कंपनी से कह सकता है कि फ़र्ज़ी अकाउंट को हटाया जाये। नई आईटी नियमों में इस तरह का प्रावधान शामिल किया गया है।रिपोर्ट करने के अगले दिन एक एक्शन लेने का नियम बनाया गया है”।

Read more :India’s new IT laws and Why Tech Giants should toe the line instead of bullying the Govt.

India's New IT Rules: Making Social A Media Better Place
Socia Media Platforms

नियमों में यह भी प्रावधान किया गया है कि अगर कोई हमारी फोटो का अश्लील इस्तेमाल या छेड़छाड़ करता है तो इस को भी नियम के तेहत 24 घंटे के अंदर हटाना होगा।

क्या कहते है आईटी रूल्स ? (Indias New IT Rules)

  • 25 फरवरी को सरकार ने नये आईटी रूल्स को अधिसूचित किये है और यह नियम फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब और ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए भी लागू किये गये है। सरकार ने उस वक़्त यह कहा था कि,
  • “नये नियमों ने सोशल मीडिया के सामान्य उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाया है।इनमें उनकी शिकायतों के निवारण और समय पर समाधान के लिए उपयुक्त व्यवस्था है”.
  • सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप या दोनों पर भारत में अपने ऑफिस का सम्पर्क पता प्रकशित करने को कहा था। इसलिए सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट की शिकायत मिलने पर उसकी जल्दी से करवाई करनी होगी और इसके लिए कंपनियों को भारत में तीन अधिकारियों की नियुक्ति करनी पड़ेगीह पहला मुख्य अनुपालन अधिकारी, दूसरा नोडल अधिकारी, पीरा शिकायत निवारण अधिकारी। यह सोशल मीडिया के नियम उन अकाउंट पर लागू होगे जिनके 50,000 से ज्यादा यूजर्स है।
  • पहले देखा जाता था कि कभी भी जब हम किसी भी फेक अकाउंट को लेकर शिकायत करते थे तो उस पर जल्दी से करवाई नहीं की जाती थी या फिर करवाई होती है नहीं थी। पर अब कंपनियां ऐसी दलीले नहीं दे सकती क्योंकि अब सरकार की सख्ती के कारण जल्द से जल्द करवाई करने का आदेश दिया गया है। शिकायत देने पर कंपनियों का कहना था कि यह हमारे हाथों में नहीं है यह अमेरिका और जिस देश में इसके हेडक्वार्टर है उनके हाथों में है। अब ऐसा नहीं होगा शिकायत करने पर 24 घंटे के अंदर -अंदर करवाई कर ली जाएगीे।

Palak Mujral

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top