Uttarakhand Board Topper List: उत्तराखंड बोर्ड ने जरिए किया रिजल्ट,गौरव सकलानी बने 10वीं क्लास के टॉपर

Uttarakhand Board Topper List: यूके बोर्ड ने साल 2022 में हुए कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसे आप ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पोर्टल से चेक कर सकते हैं.

गौरव सकलानी बने है 10वीं क्लास में पहले टॉपर (Uttarakhand Board Topper List)

साथ ही इस बार उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं क्लास में 98.02% प्रतिशत लाकर गौरव सकलानी बने है पहले टॉपर, वहीं जिज्ञासा 97.80% अंकों के दूसरे स्थान पर है. जबकि शिवानी रावत, तरुण जगवान और लक्षित सिंह बिष्ट ने 97.60% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. साथ ही इस साल यूबीएसई यूके बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2022 में 85.38% पास प्रतिशत दर्ज किया गया है.

Read More: Uttarakhand Board Result Declared: उत्तराखंड बोर्ड ने जरिए किया कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां कीजिए चेक

UK Board Toppers List 2022 of Class 10th

RankStudents NamePercentage
1Gaurav Saklani98.2
2Jigyasa97.8
3Shivani Rawat97.6
3Tanuj Jagwan97.6
3Lakshit Singh Bisht97.6

नहीं चल रहे हैं आधिकारिक साइट (How to Check Uttarakhand Board Results)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूके बोर्ड रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया गया है लेकिन ऑफिसिला wbeiste uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in काम नहीं कर रहे हैं. छात्र वैकल्पिक साइटों के लिए यहां दिए गए सीधे लिंक पर जांच कर सकते हैं.
यूके बोर्ड रिजल्ट 2022 कक्षा 10 यहां देखें Click here

ऐसे कर सकते हैं अपना रिजल्ट चेक (How to Check UBSE 10th 12th Result 2022 at uaresults.nic.in)

स्टेप 1: छात्रों को यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट @ ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: होम पेज से साइडबार की जाँच करें।

स्टेप 3: परिणाम पोर्टल खोलें और इसे खोलें।

स्टेप 4: हाई स्कूल (10 वीं) और इंटरमीडिएट (12 वीं) परिणाम लिंक खोलें।

स्टेप 5: रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

स्टेप 6: इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: यूके कक्षा 10 वीं या 12 वीं के परिणाम की मार्कशीट डाउनलोड करें।

स्टेप 8: परीक्षा के उद्देश्यों के लिए रिजल्ट मार्कशीट का प्रिंटआउट लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top