Suicide Forest Of Japan: The Untold Mystery Of Aokigahara

जापान के ” सुसाइड फारेस्ट ” की डरवानी कहानियां जहाँ लोग मौत के मुँह में जाते है

Suicide Forest Of Japan Aokigahara: हमने हमेशा किसी भूतिया जगह के बारे में तो ज़रूर सुना होगा। अक्सर फेमस भूतिया जगहों के किस्से तो हमने हर किसी के मुँह से भी सुने होगे। जहाँ रहस्यामी घटनाओं और अज्ञात आत्माओं के कारण मौत ने अपना बसेरा बना लिया है। लेकिन क्या आपने कभी भूतिया जंगल के बारे में सुना है जहाँ जा कर लोग आत्महत्या कर लेते है? शायद नहीं

पर ये बात सच है कि एक भूतिया जंगल इस विश्व के एक देश में मौजूद है। जहाँ अगर कोई भी जाता है तो आत्महत्या कर लेता है। दरअसल यह बात है उस भूतिया जंगल की जो जापान में मौजूद है। जिसका नाम भी अब जापान का सुसाइड फारेस्ट (Suicide Forest Of Japan) पड़ चुका है। यहाँ पर कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है।

Read More: Facts About Pyramids: क्या सच में पिरमिड्स को एलियन ने बनाया है? जानिए सदियों पुराने इस रहस्य की पूरी हकीकत

लोग यहाँ जा कर मौत को गले लगाते है (Aokigahara ”Suicide Forest” Of Japan)

माउंट फूजी के नॉर्थवेस्ट में 35 स्क़्वेयर किमी के बढ़े एरिया में फैले ‘ऑकिगहरा जंगल ‘ में जैसी आप प्रवेश करेंगे। तो इसके बाहर ही आपको एक बोर्ड नज़र आएगा। जिसमें लिखा होगा कि “अपने बच्चों, परिवार और खुद की लाइफ के बारे में सोचें, ” ये अपने माता-पिता का दिया अनमोल तोहफा है। ” ऐसा इसलिए लिखा है क्योंकि लोग यहाँ घूमने नहीं बल्कि मौत को गले लगाने आते है।

A board sign at the entrance of the forest, talk about suicide and family pain. Also an emergency number is wrote. Aokigahar no Jukai, also knows as Suicide Forest is a forest close to the Mount Fuji, in Yamanashi prefecture. It’s the second place for the number of suicides after the Golden Brigde in San Francisco. Gus Van Sant made a movie about this forest called “Nos souvenirs” also knows at “The sea of trees” release on April 2016 in France. Yamanashi, JAPAN 17/06/2015//DATICHE_1404.001/Credit:Nicolas Datiche/SIPA/1604221421 (Newscom TagID: sfphotostwo190486.jpg) [Photo via Newscom]

यहाँ पर जाने से आपको सिर्फ लोगों की लाशें लटकती नज़र आएगी। हर जगह नीचे पड़े हुए जूते चप्पल नज़र आएंगे और चारों ओर घनघोर सन्नाटा नजर आएगा। ऑफिसल रिकॉर्डस के बात करें तो 2003 में यहाँ पर 105 लाशें खोजी गयी थी। जिनमें से अधिकतर सड़ चुकी थी और कुछ को जानवरों ने खा लिया था। यही करण है कि इस जंगल का नाम पूरी दुनिया में ‘सुसाइड फारेस्ट ‘ से कुख्यात है।

Read More: Top 8 Places In Delhi You Shouldn’t Visit At Night (दिल्ली की 8 भूतिया जगह जहाँ रात को परिंदा तक पैर रखना नहीं पसंद करता)

रातभर आती है आत्माओं की चीखने के आवाज़े (Aokigahara ”Suicide Forest” Of Japan)

जापानी मायथोलॉजी के मुताबिक इस जंगल में अब मारे हुए लोगों का वास हो चुका है। इतने लोगों के मरने के बाद यहाँ पर कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटीज़ होने लगी है। इसके पास से जो भी गुजरता है। ये जंगल उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश करता है और अगर कोई अंदर चले जाता है। तो उसकी ज़िंदगी खुद-ब- खुद दम तोड़ देती है।

लोगों का मानना है कि लाशों का जंगल में पड़े रहना उनकी आत्माओं के लिए अच्छा नहीं होता। वह पूरी रात चीखती रहती है, और अपने शरीर को हिलाती रहती है। ऐसे में पुलिस वाले लाशों को जंगल से उठा लेते है और गार्ड भी लाशों को उठा कर लोकल फारेस्ट में रख देते है।

जंगल में काम नहीं करती आधुनिक टेक्नोलॉजी

Suicide Forest Of Japan: इस जंगल में आने के बाद आधुनिक टेक्नोलॉजी भी काम नहीं करती. यदि आप यहाँ कम्पस भी लेकर आते है तो वह भी काम करना बंद कर देता है और अजीब सी डायरेक्शन दिखाना शुरु कर देता है। यहाँ तक फोन भी यहाँ काम नहीं करता और सिग्नल भी नहीं दिखाता। इसलिए लोग जंगल के अंदर जा कर भटक जाते है और वापिस आना मुश्किल हो जाता है। इसलिए वह मौत को राह पर चल पड़ते है।

इसलिए अगर आप इस जंगल में जाने की सोच रहे है तो कुछ बातों का ध्यान रखे जैसे, रात में बिल्कुल जाना ही नहीं है और दोपहर में जा रहे हो तो अकेले ना जाये और साथ ही साथ प्लास्टिक टेप और मार्कर लेके जाये ताकि निशानी बना सके। यहाँ आने वाले हाईकर्स और एडवेंचर लवर्स भी इसका इस्तेमाल करते है. सबसे ज़रूरी बात, कभी भी यहाँ इधर उधर भटकने की कोशिश ना करें क्योंकि यहाँ भटकने वालो की मंज़िल सिर्फ मौत ही होती है।

Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/p/CSGL80-ncDX/

– Palak Mujral

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top