ICC Ranking 10 Batsmen In The World

ICC Ranking 10 Batsman: वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के 12 देशों के फुलटाइम सदस्य हैं जिनमें – भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, आयरलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल हैं.

आईसीसी इन सभी देशों में से अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप 10  विभिन्न श्रेणियों के बल्लेबाजों को चुनती है, इन बल्लेबाजों का चयन अत्यंत कठिन  होता है, इसलिए आईसीसी हालही के प्रदर्शन को देखती है और प्रदर्शन के हिसाब से बल्लेबाजों को रेटिंग्स देती है. जिससे उनके स्थान का पता चलता है. ये रैंकिंग एक खिलाड़ी के द्वारा खेले जाने वाले मैचों और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उसके प्रदर्शन के  पर आधार बदलती रहती है. खिलाड़ी को 1000 अंकों में से रेट किया जाता है और हाल ही के मैचों में उसके द्वारा बनाए गए रनो के आधार पर उसे रेटिंग दी जाती है.

आइए देखते आईसीसी की रेटिंग्स के अनुसार 2021 के टॉप 10 बल्लेबाज कौन हैं (ICC Ranking 10 Batsman of the World)

1. बाबर आजम

ICC Ranking 10 Batsman: बाबर आजम एक पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी है और आईसीसी की मौजूदा रैंकिंग में पहले स्थान पर आते है. बाबर टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान और एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय में उप कप्तान है. बाबर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज है, उन्होंने बहुत कम उम्र में काफी कुछ हासिल कर लिया है. 2017 में उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एकदिवसीय प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. 2019 विश्व कप में भी उन्होंने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए.

 एकदिवसीय बल्लेबाजी के आंकड़े:-

80 मैच, 78 पारियो में 56.8 की औसत

और 88.7 की स्ट्राइक रेट के साथ.

2. विराट कोहली ICC Ranking 10 Batsman

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान हैं और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जिन्होंने भारत के लिए खेलते हुए आईसीसी की रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करा. उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. जो की विश्व का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं कर पाया है. वर्ष 2012,17,18 तीन बार उन्हें आईसीसी एकदिवसीय प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया गया है.

आपको बता दे की पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आई सी सी वन डे रैंकिंग के हिसाब से विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के लिस्ट में नंबर 1 पर थे. विराट कोहली आईपीएल में RCB के कैप्टन भी है.
एकदिवसीय बल्लेबाजी के आंकड़े:-

254 मैच,245 पारियों में 59.1 की औसत

और 93.2 की स्ट्राइक रेट के साथ.

3.रोहित शर्मा

ICC Ranking 10 Batsman: रोहित शर्मा  इस सूची के दूसरे भारतीय है, जिन्होंने आईसीसी की रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त करा है. वह भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज है और एकदिवसीय और टी 20 प्रारूप में उप कप्तान भी है. नाम वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित के नाम दर्ज है. इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान भी है.

उनके एकदिवसीय बल्लेबाजी आंकड़े:-

227 मैच, 220 पारियों में 49.0 की औसत

और 88.9 की स्ट्राइक रेट के साथ.

4.रॉस टेलर

रॉस टेलर न्यूजीलैंड टीम के मध्य कर्मी बल्लेबाज है और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके है, उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। इन्होंने चार आईसीसी विश्व कप 2007,11,15,19 में खेला है. वो न्यूजीलैंड के प्रथम खिलाड़ी है जिन्होंने एकदिवसीय और टेस्ट में शतक बनाया है. वह क्रिकेट के इतिहास के चोथे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक बनाया है.

 एकदिवसीय बल्लेबाजी के आंकड़े:

233 मैच, 217 पारियों में 48.2 की

औसत और 83.4 की स्ट्राइक रेट के साथ.

5.एरोन फिंच

एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज है और सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करते है. आईसीसी की रैंकिंग में एरोन पांचवें स्थान पर है. इनके नाम टी20 में 172 के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है. जो किसी भी सलामी बल्लेबाज और कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन है.

 एकदिवसीय बल्लेबाजी के आंकड़े:-

132 मैच, 128 पारियों में 41.9 की औसत और 88.4 की स्ट्राइक रेट के साथ.

6.जॉनी बेयरस्टो

जोनाथन मार्स जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज है. जॉनी ने इंग्लैंड की ओर से बतौर ओपनर बहुत रन बनाए हैं ,आईसीसी की रैंकिंग में जॉनी छठे स्थान पर है. जॉनी इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर भी है जिन्होंने 2018 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में लगातार तीन शतक बनाए है.

 एकदिवसीय बल्लेबाजी के आंकड़े:

81 मैच, 76 पारियों में 53.7 की औसत

और 74.9 की स्ट्राइक रेट के साथ.

7.फखर जमान

फखर दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर है जिनको आईसीसी रैंकिंग में सातवां स्थान प्राप्त है. फखर 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी बने। फखर पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरा शतक बनाया है फखर अंतरराष्ट्रीय मैचों में हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

उनके एकदिवसीय बल्लेबाजी आंकड़े:-

50 मैच, 50 पारियों में 49.2 की औसत और

97.1 की स्ट्राइक रेट के साथ।

8. फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान है और मध्यक्रम के बल्लेबाज है, आईसीसी की रैंकिंग में फाफ आठवें स्थान पर है। फाफ ने तीन आईसीसी विश्व कप 2011,15,19 में खेला है. 2019 में फाफ को पुरुषों की श्रेणी में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. फाफ डु प्लेसिसि आईपीएल में CSK के ओपनर बल्लेबाज भी है.

 एकदिवसीय बल्लेबाजी के आंकड़े:-

143 मैच, 136 पारियों में 47.5 की औसत और

88.6 की स्ट्राइक रेट के साथ.

9.डेविड वार्नर

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज है. यह ऐसे पहले क्रिकेटर है जिन्होंने ब्रिसबेन में शतक बनाया. डेविड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं, आईसीसी की रैंकिंग में उन्हें 9वां स्थान प्राप्त हुआ है. इन्होंने 2015 विश्व कप में अफगानिस्तान केखिलाफ अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया. डेविड वार्नर आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद के कप्तान है.

उनके एकदिवसीय बल्लेबाजी आंकड़े:-

128 मैच, 126 पारियों में 45.4 की औसत

और 95.5 की स्ट्राइक रेट के साथ.

10.शाई होप

शाई होप इस सूची में एकमात्र बारबेडियन क्रिकेटर है. आईसीसी की रैंकिंग में उन्हें दसवां  स्थान प्राप्त हुआ है, शाई  एक शीर्ष क्रम के विकेट कीपर बल्लेबाज है.

 एकदिवसीय बल्लेबाजी के आंकड़े:-

81 मैच, 76 पारियों में 53.7 की औसत

और 74.9 की स्ट्राइक रेट के साथ.

By – Subhajit Chakraborty

2 thoughts on “ICC Ranking 10 Batsmen In The World”

  1. Pingback: Forbes’10 Richest Cricketers Of Present Time (जानिए विश्व के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स के बारे में) – Articles daily

  2. Pingback: World’s Top 10 Footballers (विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी) – Articles daily

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top