IPL 10 Expensive Players: वर्ष 2008 में आईपीएल की शुरुआत होने के बाद से आईपीएल विश्व की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग बन कर उभरा है. विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी इस लीग के शुरू होने का इंतजार करते है. इस लीग की इतनी सफलता के पीछे करोड़ों प्रशंसकों के साथ – साथ विश्व भर से इस लीग में भाग ले रहे बेहतरीन और प्रतिभा से भरपूर खिलाड़ियों का भी है. जब किसी लीग में एक साथ इतने सारे प्रतिभावान खिलाड़ी खेल रहे हो तो जाहिर सी बात है कि लीग काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होगी और यही इस लीग की खासियत है .जो कि प्रशंसकों को इसके प्रति आकर्षित करती है और साथ ही उन्हें मनोरंजन प्रदान करती है.
आईपीएल में प्रति वर्ष अनेक बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेते है, हर टीम इन बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल करना चाहती है. ताकि उनका टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन हो और वो टूर्नामेंट को जीत सके. इसी कारण खिलाड़ियों की नीलामी के वक्त अनेक बड़ी – बड़ी बोली इन पर लगाई जाती है.
आईपीएल की लोकप्रियता के मुख्य कारण (Why IPL is So Popular?)
- भारतीय सितारे और विदेशी धुरंधर खिलाड़ी एक साथ
आईपीएल ही एक ऐसा खेल है जहां विश्व के सभी धुरंधर एक साथ खेलते हैं।. 2008 में शुरु हुए आईपीएल में जयसूर्या और सचिन मुंबई के लिए ओपनिंग किया करते थे. देशी और विदेशी बल्लेबाजों का मिश्रण आईपीएल दर्शकों में खेल के प्रति रोमांच पैदा करता है. जब एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली जैसे धुरंधर खिलाड़ी एक ही टीम के लिए एक साथ खेलें तो रोमांच बढ़ना स्वाभाविक है.
- युवा खिलाड़ियों का जोश
आईपीएल को अगर युवाओं का टूर्नामेंट कहें तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. साल दर साल अनेक युवा खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेते है चाहे वह भारतीय हो या विदेशी और इसमें से अनेक युवा अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लेते है. इन्हीं सब कारणों की वजह से आईपीएल में सभी खिलाड़ियों की डिमांड बढ़ जाती है. हर एक टीम इन स्टार प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है और जिसका नजारा हमें नीलामी के समय देखने को मिल जाता है। हर साल आईपीएल की नीलामी में करोड़ों की बोली लगती है और कई सारे खिलाड़ियों को लाखों और करोड़ों की कीमत पर खरीदा जाता है.
तो आइए अब हम जानते है, कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल में नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकते हैं.
IPL 10 Expensive Players in IPL History
- विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस सूची में नंबर एक पर आते है. साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से विराट आरसीबी के साथ ही जुड़े हुए है. साथ ही आईपीएल के अबतक के इतिहास में सबसे ज्यदा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट ही है. इनके नाम 6076 रन है, इन्होंने 2016 के आईपीएल में चार शतक लगाए थे और सबसे ज्यादा एक सीजन में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए थे. इसी वजह से आरसीबी को इन पर इतना भरोसा है जो उन्होंने 2018 के ऑक्शन में साबित किया. जब आरसीबी ने विराट को ₹17 करोड़ के मूल्य के साथ रिटेन किया और इसी के बाद विराट आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए.

- क्रिस मोरिस
इस सूची में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस आते है, जो कि अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और प्रभावशाली गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वर्ष 2020 में इन्हें आरसीबी ने ₹10 करोड़ में खरीदा था. परंतु 2021 में आरसीबी ने इन्हें रिलीज कर दिया और उसके बाद ऑक्शन 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हे ₹16.25 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल किया और यह इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए.

- युवराज सिंह (Yuvraj Singh was Most Expensive Player in IPL History)
युवराज इस सूची में तीसरे स्थान पर आते है एक समय के सबसे अच्छे ऑलराउंडर रह चुके युवराज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इन्होंने जो 6 गेंदों में 6 छक्के लगाये थे वो आज भी कोई नहीं भूल पाया है. युवराज मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती प्रदान करते है, और साथ ही किफायती गेंदबाजी करते है. इसलिए वर्ष 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने इन्हें ₹16 करोड़ के मूल्य के साथ अपनी टीम में शामिल किया.

- पैट कम्मिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कम्मिंस इस सूची में चौथे स्थान पर आते है. पैट हमेशा से ही अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित करते हुए आए है. इनके पास तेज गति के साथ स्विंग कराने का अच्छा मिश्रण है. इसलिए वर्ष 2020 के ऑक्शन में अनेक टीम्स ने इन्हें अपने दल में शामिल करने का प्रयास किया लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स बाकी टीमों से आगे निकल गई और ₹15.50 करोड़ के मूल्य के साथ इनको अपनी टीम में शामिल कर लिया.

- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni was one of the Most Expensive Player in IPL History)
भारत के पूर्व और सबसे सफल कप्तान रह चुके धोनी इस सूची में पांचवें स्थान पर आते है. वर्ष 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आ रहे है और इस टीम के कप्तान भी है. कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी ने अपनी कप्तानी में आईपीएल के इतिहास में 200 से ज्यादा मुकाबले सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले है और टीम को तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी को जिताने में अहम भूमिका भी निभाई है. इसलिए चेन्नई ने 2018 के ऑक्शन में इन्हें ₹15 करोड़ के मूल्य के साथ रिटेन किया.

- रोहित शर्मा
इस सूची में छठे स्थान पर आईपीएल में सबसे सफल साबित होने वाले कप्तान रोहित शर्मा आते है. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का विजेता बनाया है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे रोहित का बहुत बड़ा योगदान है और इसलिए 2018 के ऑक्शन में मुंबई ने ₹15 करोड़ के मूल्य के साथ रोहित को रिटेन किया.

- ऋषभ पंत
एक विस्फोटक युवा बल्लेबाज से एक अनुभवी मैच को चलाने वाले खिलाड़ी बनने वाले पंत इस सूची में सातवें स्थान पर आते है. इन्हें वर्ष 2016 में अंडर -19 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ( अब दिल्ली कैपिटल्स ) ने ₹1.9 करोड़ की राशि के साथ खरीदा, लेकिन उसके बाद इनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए वर्ष 2018 के ऑक्शन में इन्हें ₹15 करोड़ के मूल्य के साथ दिल्ली ने ही रिटेन कर लिया. आईपीएल 2021 में ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आये.
Read More: Forbes’10 Richest Cricketers Of Present Time (जानिए विश्व के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स के बारे में)
- काइल जेमीसन IPL 10 Expensive Players
काइल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज है और इस सूची में आठवें स्थान पर आते है. काइल आईपीएल ऑक्शन 2021 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. इन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ₹15 करोड़ में खरीदा था जबकि इनका बेस प्राइस ₹75 लाख था. वर्ष 2021 में आरसीबी के साथ ही इन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू भी किया.

- बेन स्टोक्स
न्यूजीलैंड में जन्मे इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स वर्तमान समय के खेल के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं. एक विस्फोटक बल्लेबाज और एक प्रभावी तेज गेंदबाज के रूप में इन्होंने अपनी पहचान बनाई है. 2017 के आईपीएल ऑक्शन में 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ पहली बार उनका नाम आया और राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने इन्हें 14.50 करोड़ के मूल्य के साथ अपनी टीम में शामिल किया.

- ग्लेन मैक्सवेल IPL 10 Expensive Players
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और अपनी ऑफ स्पिन से कई बार योगदान देने वाले मैक्सवेल इस सूची में दसवें स्थान पर आते है. 2021 ऑक्शन में इनका बेस प्राइस 2 करोड़ था लेकिन इनको अपनी टीम शामिल करने के लिए आरसीबी और चेन्नई में काफी देर तक चली गहन बोली युद्ध के बाद आरसीबी ने इन्हें 14.25 करोड़ के मूल्य के साथ अपनी टीम में शामिल किया.
आईपीएल सीजन 14 भले ही कोरोना के चलते 30 अप्रैल से स्थगित हो गई थी,लेकिन एक बार फिर बीसीसीआई ने फैसला लेते हुए कहा है कि आईपीएल 2021 के बचे मैचों को वो दुबई में सितंबर-अक्टूबर महीने में फिर से करायेगी.

– Subhajit Chakraborty
Pingback: ICC World Test Championship Final: Teams, Rules And Schedule – Articles daily