IPL Updates: अगर इस टेस्ट में फेल हुए तो आईपीएल से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पांड्या, जानिए क्या है पूरा मामला

IPL Updates: आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत इस साल 26 मार्च से होने वाली है. ऐसे में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है. जिसकी वजह से शायद इस साल हार्दिक पांड्या आईपीएल का ये सीजन नहीं खेल पाएंगे.
हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में अटलकें लगाई जा रही है कि शायद अनफिट है. इस वजह से उन्होंने इंटरनेशनल मैचों से दूरी बनाई हुई है. मगर उनकी यही दूरी उनके लिए मुसीबत बन सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हाल ही में पांड्या बैंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी गए हैं. जहां पर उनका फिटनेस टेस्ट होना है और अगर वो इस टेस्ट को पास नहीं कर पाएंगे तो इसका सीधा असर इस साल के आईपीएल में उनकी भागीदारी पर पड़ेगी.

क्यों होता है टेस्ट?
नेशनल क्रिकेट अकादमी में हर उस खिलाड़ी का फिटनेस टेस्ट होता है, जो काफी समय से मैचों से दूरी बनाएं हुए हैं. अगर वो ये टेस्ट पास कर लेता है, तब ही उसे आगे खेलने के लिए भेजा जाता है. बीसीसीआई के मुताबिक हार्दिक या अन्य कोई भी खिलाड़ी जो इस टेस्ट में पास नहीं हो पाता है, तो उस पर एनसीए अपना फैसला सुनाता है.

Read More: आईपीएल 2022: क्या सुरेश रैना होंगे गुजरात टाइटंस की टीम में? जानिए पूरा सच

IPL Updates: किस प्रकार का होता है टेस्ट?
एनसीए के इस टेस्ट में खिलाड़ी का हर लेवल पर टेस्ट लेता है जिनमें गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग शामिल होती है. ऐसे में 28 वर्षीय हार्दिक को भी इन सभी टेस्ट से होकर गुजरना होगा और उन्हें इन सभी परीक्षाओं को पास करना होगा. हार्दिक से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के कई सारे खिलाड़ी भी बैंगलुरु में ही थी और उनका भी टेस्ट हुआ था.

Subscribe Our YouTube Channel : Articles Daily YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top