CSK vs MI Mukabala : आईपीएल 2022 का ये सीजन भले ही मुंबई इंडिंयस के दृष्टिकोण से सही नहीं रहा है, लेकिन इस सीजन दर्शकों को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल सीजन 15 नई टीमों के आ जाने से खेल का मजा डबल हो गया है. मगर मुंबई इंडियंस के फैन को इस सीजन निराशा ही हाथ लगी.
MI पलटन इस साल मुकाबले से बाहर हो चुकी है. उसके बचे हुए मैच तो अब सिर्फ औपचारिकता ही रह गयी है. आज धोनी की अगवाई वाली CSK और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का मैच होने वाला है. साथ ही ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स की दृष्टकोण से काफी ज्यादा महत्व पूर्ण है (CSK vs MI Mukabala) और अगर वो इस मैच को जीतती है तो प्लेऑफ में जगह मिलने की संभावना बन सकता है.

Read More: IPL 2022 Hot Anchors: आईपीएल में जलवा बिखेरती नजर आएंगी ये हॉट एंकर्स, मयंती लैंगर की होगी वापसी
शाम 7:30 बजे वानखेड़े में खेला जाएगा मुकाबला (CSK vs MI Mukabala)
CSK और MI के बीच आज का ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएगा. शाम 7:30 बजे से मैच का लाइव प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा.
CSK के लिए क्यों जरुरी है ये मुकाबला (CSK vs MI IPL Match)
आज का ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि CSK को प्लेऑफ तक पहुंचने के कम से कम 14 अंकों की जरूरत है. अभी CSK अपने 11 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पायी है. ऐसे में चेन्नई के लिए जरुरी है कि वो अपने आने वाले सभी मैचों को बेहतर रनरेट के साथ ज्यादा के मार्जिन के साथ जीतें. तभी जाकर वो प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाएगी.

Read More: IPL Players Beautiful Wife: इन आईपीएल खिलाड़ियों की पत्नियां दिखती है गजब की खूबसूरत
MI कर सकती है CSK को बाहर
अगर आज का ये मुकाबला मुंबई इंडियंस जीतने में कामयब हो जाती है, तो भले की उसकी सीजन में वापसी नहीं होगी, लेकिन वो CSK के प्लेऑफ में जाने से रोक सकती है. CSK के लिए ये बहुत जरुरी है कि वो अपने बचे हुए मुकाबले में जीत हासिल करें. ऐसे में आज के मुकाबले में उनके करो या मरो वाली स्थिति होने वाली है.
CSK से जडेजा हुए बाहर चोट की वजह से मिस होगा टूर्नामेंट
CSK के लिए आज का ये मुकाबला और भी मुश्किल होने वाला है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन ऑल राउंडर और पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम में उनकी कमी खलेगी. रिपोर्ट्स की माने तो पसलियों में चोट लगने की वजह से जेडजा इस टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक कैच लेने के दौरान ही उनको चोट लगी थी.
