Sawan Mahina 2022 Dates: हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है. सावन के महीने में विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा उपासना होती है.
ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में जो भी श्रद्धालु बड़े ही भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा करते हैं, उन पर भगवान शंकर की असीम कृपा होती है. ऐसे में आपको ये जानना बहुत जरुरी है कि इस साल यानी 2022 में सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है? साथ ही इसका पहला सोमवार किस तारीख को पड़ेगा? (Sawan Mahina 2022 Dates)
सावन का महीना कब शुरू हो रहा है? (Sawan Mahina 2022 Dates)
सावन संस्कृत के शब्द श्रावण का हिंदी रूप है. हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार श्रावण मास को हिंदी में सावन का महीना कहा जाता है. इस पूरे महीने देवों के देव महादेव कहे जाने भगवान शिव की विशेष पूजा होती है. इस साल 2022 में सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई से होनी वाली है, जो 12 अगस्त को खत्म होगा.
कब पड़ेगा श्रावण पूर्णिमा? (Sawan Purnima Kab Hai?)
सावन का महीने जिस दिन खत्म होता है, उसे श्रावण पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस साल 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पड़ने वाली है. श्रावण पूर्णिमा वाले दिन चांद पूरी तरह आसमान से अपनी रोशनी बिखेरता रहता है.
Read More: Sawan Somvar Shayari Whatsapp: Sawan Images, Shayari, Wishes and Hindi Shayari
किस तारीख को है सावन का पहला सोमवार? (Sawan Mahina Somvaar 2022 Dates)
सावन के पूरे महीने में पड़ने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है. सावन के सोमवार को श्रद्धालुजन भगवान शिव की पूर्ण भक्तिभाव से पूजा करते हैं. इसके अलावा कुंवारी लड़कियां हर साल सावन के सोमवारों को व्रत भी रखती है.

सावन सोमवार 2022 की डेट्स
- सावन सोमवार 2022 का पहला सोमवार: 18 जुलाई
- सावन सोमवार 2022 का दूसरासोमवार: 25 जुलाई
- सावन सोमवार 2022 का तीसरा सोमवार: 1 अगस्त
- सावन सोमवार 2022 का पहला सोमवार: 8 अगस्त