Mango Face Pack: पिंपल्स और सनबर्न की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज ही लगाइए ये फेसपैक, जानिए तरीका

Mango Face Pack Benefits: गर्मी में मौसम में स्किन संबंधी समस्याएं होना बहुत ही आम बात है. इस मौसम में लोग तेज गर्मी से परेशान तो रहते ही हैं, साथ ही उन्हें सनबर्न के साथ-साथ पिंपल और रिंकल्स की भी समस्या भी आती है. तेज धूप की वजह से बाहर जाने पर लोगों की स्किन सनबर्न का शिकार हो जाती है, क्योंकि इंसान की त्वचा काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है. ऐसे में तेज धूप की वजह से आपकी स्किन सूरज की अल्ट्रा रे की वजह से झुलस जाती है.

ऐसे में आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मार्केट में मिलने वाले ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स केमिकल के साथ बनाएं जाते हैं. जो आपको स्किन के लिए और भी ज्यादा नुकसानदायक होते हैं. ऐसे में बहुत जरुरी है कि आप होममेड और हेल्थी फेसपैक का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ स्किन का ख्याल भी रखें.

Mango Face Pack For Skin Care: ऐसे में आज हम आपको मैंगो फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं. जो काफी ज्यादा हेल्थी और आपकी स्किन को सनबर्न से भी बचाने का काम करता है. इसके अलावा इसे बनाना भी काफी आसान होता है, जो आप बहुत ही आसानी से अपने घर पर बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि मैंगो फेसपैक लगाने के क्या फायदे होते हैं और आप इसे कैसे अपने घर पर ही आसानी से बना सकती हैं.

Read More: Aam Khane ke fayde: आम खाने से होते हैं गजब के फायदे, यूं ही नहीं कहते हैं इसे फलों का राजा

पिंपल से छुटकारा दिलाता है मैंगो फेसपैक (Mango Face Pack for pimples)
अगर आप भी बहुत सारे पिंपल्स से परेशान है, तो ऐसे में आपको मैंगो फेसपैक जरूर लगाना चाहिए. आम के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट्स एजेंट्स के साथ-साथ कई सारे पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी स्किन के काफी ज्यादा लाभदायक होते हैं.

mango pupls

ऐसे बनाइए मैंगो फेसपैक (How to make Mango Face Pack)

इसलिए पिंपल से छुटकारा पाने के लिए आप एक बाउल में पके हुए आम का पल्प लीजिए और उसमें तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेसपैक तैयार कीजिए. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15-25 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद आप साफ पानी से अपना फेस धुल लीजिए. इस फेसपैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने से आपको पिंपल से छुटकारा मिल जाएगा.

डेड स्किन से दिलाएं छुटकारा (Mango Face Pack for dead skin)
कई बार सनबर्न होने के कारण आपकी स्किन काफी ज्यादा झुलस जाता है. जिसकी वजह से आपकी स्किन डेड होने लगती है और वो आपके स्किन की ग्लो को कम कर देती है. ऐसे में आपको आम और बादाम का फेसपैक लगाना चाहिए, जो आपको डेड स्किन की समस्या से छुटकारा दिलाने का काम करता है.

ऐसे बनाइए मैंगो फेसपैक

आप रात में सोने से पहले 5-6 बादाम भिगो दीजिए और सुबह इसको पीसकर पेस्ट बना लीजिए. अब आप इसमें आम का पल्प और दूध और 3 चम्मच ओट्स मिला दीजिए. इसके बाद आप इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके लगा लीजिए. ये पेस्ट लगाने से आपको डेड स्किन से छुटकारा मिल जाएगा.

mango face pack

सेंसिटिव और डिहाइड्रेटेड स्किन के लिए फेसपैक (Mango Face Pack for sensitive and dehydrated skins)
कई सारे लोगों की स्किन काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है. साथ ही वो गर्मी में बहुत ही जल्दी तेज धूप की वजह से सूखने लगते हैं. ऐसे में बहुत ही जरुरी है कि आप अपने फेस और जरुरी स्किन पर फेसपैक से मसाज जरूर कीजिए. ऐसा करने से आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.

ऐसे बनाइए मैंगो फेसपैक

सेंसिटिव और डिहाइड्रेटेड स्किन के लिए आपको एक बाउल में पका हुआ आम, 2 चम्मच गुलाबजल, मुल्तानी मिट्टी और चाहे तो दही मिलकर पैक तैयार कर सकते हैं. इसके बाद इस फेसपैक को अच्छे से लगाकर मसाज कीजिए. ऐसा करने से आपकी स्किन डिहाइड्रेटेड नहीं होगी. साथ ही आपकी स्किन ग्लो करेगी और आप जवां दिखाई देंगी.

Check On YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top