Chaitra Navratri 2022 Special: जानिए कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रे, ये हैं कलश स्थापना के लिए शुभमुहूर्त

Chaitra Navratri 2022 Special: हिंदू धर्म में नवरात्रि काफी ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रों के नव दिनों तक माता दुर्गा का घर में वास होता है और साथ ही माता रानी हर भक्त की मुरादें पूरी करती है. इस साल नवरात्रों की शुभ शुरुआत 02 अप्रैल दिन शनिवार को शुरू हो रहा है, जो 11 अप्रैल तक चलेगा.

इस बार की ये नवरात्रे 9 दिनों तक चलेंगे और इन नव दिनों तक हर एक घर में माँ दुर्गा की पूजा होती है. सभी श्रद्धालु भक्तगण इन नव दिनों तक असीम श्रद्धा और विश्वास के साथ नव दिनों का व्रत धारण करते हैं. कई सारे लोग अपने घरों में कलश स्थापना करते हैं. ऐसे में इस साल कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त कौन सा है, इसको लेकर लोगों में काफी ज्यादा जिज्ञासा रहती हैं.

2 तारीख को सुबह इतने बजे हैं कशल स्थापना के लिए संयोग

नवरात्रि के पहले दिन ही घर में लोग माता रानी के सामने पूजा घर में कलश की स्थापना करते हैं. इस बार कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त शनिवार को सुबह 6 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर सुबह 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. ऐसे में भक्तगण इसी शुभ घड़ी में कलश स्थापना का शुभ कार्य कर सकते हैं.

Read More: Top 10 Powerful Weapons Of Hindu Mythology (सनातन हिन्दू धर्म के 10 शक्तिशाली अस्त्र)

Chaitra Navratri 2022 Special: नवरात्रों के दिनों में नहीं करते ये काम, होता है अपशगुन

नवरात्रि के नव दिनों तक घर में विधिवत माँ दुर्गा की पूजा अर्चना होती है. ऐसे में घर में कई सारे नियम और कानून भी देखने को मिलते हैं. नवरात्रि के इन 9 दिनों के दौरान इन कामों को नहीं किया जाता हैं.

बाल नहीं कटवाने चाहिए: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के इन दिनों को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है, ऐसे में आपको नवरात्रि में बाल नहीं कटवाने चाहिए, क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे माता नाराज हो जाती है.

मांसाहर नहीं करना चाहिए: नवरात्रि के 9 काफी ज्यादा पवित्र माने जाते हैं. ऐसे में बहुत ही जरुरी है कि घर का वातावरण साफ-सुथरा और पवित्र हो. साथ ही नवरात्रि शुरू होने से पहले ही आपको घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. साथ ही इन 9 दिनों तक घर में मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए. घर का माहौल शुद्ध और पावन होना चाहिए.

Check On YouTube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top