Lakmé Success Story: एक स्टार्टअप से लेकर करोड़ों के टर्नओवर की पूरी कहानी, जानिए कैसे लक्ष्मी बनी देश की फेमस कॉस्मेटिक्स ब्रांड Lakmé

Lakmé Success Story: शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो Lakmé नाम से परिचित ना हो. देश में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए काफी लोगों का पसंदीदा और भरोसेमंद ब्रांड Lakmé है, जिसका इस्तेमाल बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस से लेकर आम लड़कियां तक करती है. Lakmé मेक इन इंडिया का प्रोजेक्ट है, जो देश का घरेलू कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बनाने के लिए काफी ज्यादा फेमस है.

कैसे हुई Lakmé की शुरुआत? (Lakmé Success Story)

Lakmé इंडस्ट्री आज लोगों के बीच में चर्चित है, उसे कहीं ज्यादा दिलचस्प तरीके से इसका शुरुआत हुआ था. Lakmé का शुरूआती नाम लक्ष्मी था, जो बाद में फ्रेंच ओपेरा के नाम Lakmé से जाना जाने लगा. Lakmé का हिंदी अर्थ भी लक्ष्मी है. साल 1950 में इस ब्रांड की शुरुआत तब हुई, जब देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने नोटिस किया कि देश की महिलाएं पश्चिम बंगाल से विदेशी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Lakmé Success Story: इसके बाद नेहरू देश के उद्योगपति रतनजी टाटा के पास गए और इसके लिए कुछ सलूशन लाने के लिए कहा. इसके बाद साल 1952 में रतन टाटा ने Lakmé नाम से एक घरेलू कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स  की शुरुआत की. Lakmé देश का पहला ऐसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट था जिसे काफी रिसर्च के बाद देश की महिलाओं की स्किन के लिए बनाया गया था.

साल 1961 में जब Lakmé कंपनी की डायरेक्टर सिमोन टाटा बनी, तो इसके बाद से इसको घर-घर में काफी लोकप्रियता मिली. Lakmé की ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ गयी और ये घर-घर पसंद किया जाने वाला कॉस्मेटिक ब्रांड बन गया.

Read More: Yoga Day Quotes 2022: इमेज, कोट्स, शुभकामनाएं, विशेज और व्हाट्सएप्प संदेश

Lakmé की मार्केटिंग (Lakmé Success Story and Marketing Strategy)

Lakmé ने अपने शुरूआती दौर से ही मार्केटिंग पर काफी ध्यान दिया. जिसकी वजह से आज वो देश का सबसे ज्यादा पसंदीदा और इस्तेमाल किया जाने वाला कॉस्मेटिक ब्रांड है. Lakmé ने ब्रांडिंग के ऊपर काफी पैसा खर्च किया, उन्होंने शुरू से ही अखबार से लेकर टीवी-रेडियो हर एक प्लेटफॉर्म पर इसके ब्रांडिंग और मार्केटिंग का काम किया.

Lakmé Success Story: 80 के दशक में भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस श्यामली वर्मा Lakmé की ब्रांडिंग फेस बनी. Lakmé ने अपने विज्ञापन अभियान को टैबू को छोड़कर मेकअप करने पर जोर देने के लिए चलाया था. Lakmé का ये विज्ञापन इतना लोकप्रिय हुआ कि श्यामली वर्मा उन दिनों ‘Lakmé-girl’ के नाम से जानी-जाती थी. इसके बाद Lakmé ने अपनी ब्रांडिंग को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैसे रेखा, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, श्रद्धा कपूर और काजोल देवगन को ब्रांड के फेस के रूप में कास्ट किया.

हिंदुस्तान युनिलिवर को बेच दिया Lakmé

साल 1996 में हिंदुस्तान युनिलिवर के साथ 50-50 की साझेदारी हुई. उसके दो साल बाद टाटा ने इसको पूरी तरह से हिंदुस्तान युनिलिवर को बेच दिया. अब Lakmé हिंदुस्तान युनिलिवर के तहत आता है.

देश का काफी विश्वसनीय ब्रांड है Lakmé

आज Lakmé देश का सबसे ज्यादा फेमस और विश्वसनीय ब्रांड है. साल  2014 में  भारत के मोस्ट ट्रस्टेड कंपनियों के सर्वे रैंकिंग लिस्ट में कंपनी 36वें स्थान पर थी. साथ ही Lakmé के पास आज 300 से ज्यादा प्रोडक्ट्स है, जिनकी शुरुआत महज 100 रुपए से होकर काफी महंगे आइटम्स तक है. साथ ही आज Lakmé भारत समेत विश्व के 70 देशों तक फैला हुआ है.

Lakmé ने शुरू किया हेयर और ब्यूटी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

हालही में Lakmé ने हेयर और ब्यूटी ट्रेनिंग इंस्टीटूशन की शुरुआत की है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय को Lakmé का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top