College life web Series: आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म के आ जाने के बाद से भारत में भी वेब सीरीज का देखने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है।पहली बार भारत में वेब सीरीज की शुरुआत साल 2018 में मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स जैसे वेब सीरीज से हुआ था। उसके बाद से भारतीय युवाओं में वेब सीरीज को देखने को लेकर क्रेज भी तेजी से बढ़ा है।हिंदी भाषा में कई सारी वेब सीरीज बनी है। जो विभिन्न प्लॉट और कहानियों पर आधारित होते है। ऐसे में कॉलेज लाइफ पर भी बेस्ड कई सारी वेब सीरीज भी बनी है. जिन्हें देखने से लोगों के कॉलेज डेज़ की पुरानी यादें ताजा हो जाती है. कितने भी दिन गुज़र जाएं , लेकिन कॉलेज और स्कूल की यादों को भूल पाना असम्भव है। लगभग सभी का पहला रिलेशनशिप , हार्ट ब्रेक, क्रश सब वहीं से शुरू होते हैं।
Indian web series based on college life: यहां की गई शैतानियां जैसे क्लास बंक करना, टीचर्स को परेशान करना, आदि बहुत मजेदार होती हैं।जब कुछ सालों बाद हम इन शैतानियों और बदमाशियों को पीछे मुड़ कर देखते हैं तो हमारे चेहरे पर एक अनोखी मुस्कान के साथ-साथ आंखों में नमी भी होती है।
इसलिए आज हम आपको कॉलेज लाइफ पर आधारित (College life web Series) कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें देखकर आपके कॉलेज के दिनों की सारी यादें ताजा हो जाएंगी।
- Kota Factory : available on youtube
कोटा फैक्ट्री, जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह कोटा शहर पर बेस्ड है, जो कि हर साल टॉपर्स प्रोड्यूस करता है । यह वेब सीरीज साल 2019 में यूट्यूब पर रिलीज की गई थी। ये सीरीज Tvf ने बनाई है । इस शो में स्टूडेंट्स की समस्याओं के साथ इंडियन एजुकेशन सिस्टम में फैले मिथ्स को दिखाया गया है । दर्शकों को इसकी कहानी अपनी-सी लगी और यही कारण है कि अब तक इसके दोनों सीजन काफी पॉपुलर रहे।

Read more: Top 10 Evergreen Romantic Movies Of SRK
- Lakhon mein ek : Available on Amazon prime
ये शो कॉमेडियन और पूर्व आई आई टीयन बिस्वा कल्याण रथ ने बनाया है । इसका पहला सीजन एंट्रेंस एग्जाम के पीछे के कड़वे सच को दिखाता है। फ्लेम्स फेम ऋत्विक साहोरे ने इस शो में लीड किरदार निभाया है। तो वही इस शो में आपको मिर्जापुर फेम गोलू अक्का श्वेता त्रिपाठी भी नजर आएगी। ये सीरीज इमोशन और ह्यूमर का एक अच्छा बैलेंस है जिसे पाताल लोक फेम हथौड़ा त्यागी अक्का अभिषेक बनर्जी ने डायरेक्ट की है। (Web series based on college life Bollywood)

- Engineering Girls : available on YouTube
टाइमलाइनर्स ने इस सीरीज का निर्माण किया है। इस शो में इमोशनल स्पीच भी हैं और कॉमेडी का तड़का भी । इस सीरीज के आने से पहले हमने इंजीनियरिंग कॉलेज लाइफ को हमेशा लड़कों के नजरिये से देखा था लेकिन इस सीरीज में इंजीनियरिंग को लड़कियों के नजरिए से दिखाया गया है । यही बात इस शो को यूनिक बनाती है। (College based web series on Netflix)

- FLAMES : available on MX player
ये टीनेज रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म है। इसमे हल्की फ्लेम पर पक रहे कच्ची उम्र के प्यार को दिखाया गया है। इसमें लीड रोल में ऋत्विक साहोरे और तान्या मनिकताल नज़र आए हैं। निर्देशक ने फ़िल्म को ऑथेंटिक रखा है , किशोरावस्था की मासूमियत और भोलेपन को बहुत सहजता से दर्शकों तक पहुँचाया है। (College life web series on Netflix in Hindi)

- Girls Hostel : available on YouTube
इस शो को Girliyapa प्रोडक्शन टीम ने बनाया है। ये सीरीज आपके हॉस्टल डेज़ की यादों को फिर से तरोताजा कर देगी। इसमें छोटी-छोटी बारीकियों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया है। इसमें हॉस्टल में होने वाली शरारतों और उनके कारण खड़े होने वाले विवादों को बड़े ही मजाकिया ढंग से दिखाया है।

- College Romance : available on YouTube
कॉलेज रोमांस एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है। इसके वन-लाइनर्स इतने हिट हुए कि अब तक लोग इन पर मीम्स बना रहे हैं। ये भी वेब शो Tvf ने बनाया है । इस सीरीज के सभी कैरेक्टर्स इतने इंटरेस्टिंग हैं कि दर्शको का जुड़ाव अंत तक बना रहता है।दर्शकों की डिमांड पे इसका सीजन 2 भी लाया गया।

- What’s your status : available on YouTube
ये एक रोमांटिक ड्रामा शो है, जो कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है। इसमें तीन कहानियों को साथ-साथ दिखाया गया है। यह दर्शकों को उनके कॉलेज के दिनों में वापस ले जाती है और उनके फर्स्ट एडल्ट रिलेशनशिप की भी याद दिलाती है। (Best college life web series on Netflix,)
Awesome ❤️❤️❤️