Broken But Beautiful 3 : BB13 Winner Siddharth Shukla’s Broken But Beautiful 3 By Mx Player Teaser Released (Broken But Beautiful 3 का Teaser रिलीज, खत्म हुआ फैंस का इंतजार)

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. ALT Balaji ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सीजन 3 का टीजर रिलीज कर दिया है. प्रोड्यूसर एकता कपूर की ब्रोकन बट ब्यूटीफुल की पिछले दो सीजन ने सभी का दिल जीत लिया था. इस सीरीज के 2 सीजन आए और दोनों सीजन काफी पॉपुलर और सक्सेस्फुल हुए थे.

इस वेबसीरीज के पहले दो सीजन में मिर्जापुर (बबलू भैया) फेम एक्टर विक्रांत मेस्सी और हरलीन सेठी नजर आए थे. लेकिन सीजन 3 के साथ एक नई कहानी शुरू होने जा रही है. सीजन 3 के मेन लीड में सिद्धार्थ शुक्ला (अगस्त्य) और सोनिया राठी (रूमी) के किरदार में नजर आएंगी. पिछले दो सीजन के वीर और समायरा की कहानी अगस्त्य और रूमी आगे लेकर जाएंगे. ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल के टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि यह प्यार और जुनून की कहानी है.

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज का टीजर शेयर करते हुए लिखा “जुनून कभी खत्म नहीं होता यह बदलता रहता है. रूमी और अगस्त्य की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. कभी-कभी जो आप चाहते हैं शायद उसकी आपको जरूरत नहीं होती.” ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3, 29 मई को Mx Player पर रिलीज होने जा रही है.

टीजर में रूमी और अगस्त्य कभी साथ तो कभी बिछड़ते नजर आ रहे हैं. रूमी के जाने के बाद अगस्त्य का किरदार कुछ-कुछ शाहिद कपूर की सुपर हिट फ़िल्म “कबीर सिंह” के जैसा नजर आ रहा है. जो प्यार में दीवाना होकर नशे का शिकार हो जाता है.

कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी ने अपने अपने किरदारों अगस्त्य और भूमि को अपने फैंस से रूबरू करवाया था.

बिग बॉस सीजन 13 जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 की शहनाज गिल के साथ कई सारे सोंग्स में नजर आ चुके हैं. तो वही उनके फैंस ब्रोकेन बट ब्युटीफुल में सिध्दार्थ को अगस्त्य के रूप में देखने को काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.

By- Srishti

1 thought on “Broken But Beautiful 3 : BB13 Winner Siddharth Shukla’s Broken But Beautiful 3 By Mx Player Teaser Released (Broken But Beautiful 3 का Teaser रिलीज, खत्म हुआ फैंस का इंतजार)”

  1. Pingback: Covid19: Bharat Biotech To Start Covaxin Trial For Children In The Age Group 2-18 (कोरोना मरीजों के लिए खुशखबरी 2 से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top