Top 20 Songs of KK: केके को ‘तड़प-तड़प’ गाने से मिली थी लोक्रप्रियता, मरते दम तक कायम रखी थी कामयाबी

Top 20 Songs of KK: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर और हर दिलों पर राज करने वाले सिंगर केके के अचानक निधन की खबर ने इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को हैरत में डाल दिया है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर इंडस्ट्री के बड़े-से-बड़ा हर एक एक्टर इस खबर को सुनकर सदमें में हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केके मंगलवार की शाम को कोलकाता में म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. इसके बाद जब कॉन्सर्ट खत्म हुआ, तो अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गयी. केके महज 53 साल की कम उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह गए.

Top 20 Songs of KK: केके ने इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन गायकी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. उनकी आवाज ऐसी थी कि हर कोई उनसे जुड़ जाता था और यही कारण रहा है कि पूरे देश में आज उनके लाखों चाहने वालों की आंखें नम है.

top 20 songs of kk

Read More: Sidhu Moosewala Best Songs: Same Beef से लेकर So High तक ये हैं सिद्धू मूसेवाला के बेहतरीन गाने

चला गया दुनिया से एक और नायाब सितारा (KK An Evergreen Singer Died at 53, Here’s Top 20 Songs of KK)

बीते कुछ साल बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर हॉलीवुड दोनों ने कई सितारों को खोया है. भारत की महान गायिका लतामंगेशकर से लेकर सिद्धू मूसेवाला, जैसे कई सितारों के जाने के गम से जहां इंडस्ट्री खुदको संभाल रही थी, इसी बीच एक और नायाब सितार इस दुनिया से रुखसत हो गया. बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ, जिन्हें पूरी दुनिया केके के नाम से जाना जाती है, उनका 31 मई को कोलकाता में निधन हो गया. वो उस समय शहर में कॉन्सर्ट के लिए गए हुए थे.

इस तरह मिला था इंडस्ट्री में पहला ब्रेक थ्रू, आते ही दिलों पर छा गए थे केके (KK’s First Bollywood Song)

केके ने अपने करियर की शुरुआत एडवर्टिसमेंट और जिंगल से की थी. उनको बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहला ब्रेक ए आर रहमान ने दिया था. उसके बाद साल 1999 में केके ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम ‘Pal’ के नाम से लांच की थी, जिसके गानों का इस्तेमाल उस समय स्कूल और कॉलेज के फेयरवेल पार्टी में किया जाता था.

Read More: Japanese Man Dog Transformation: कुत्ते के जैसा दिखने के लिए जापान के इस आदमी ने खर्चकर डाले 12 लाख रुपए, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

तड़प-तड़प गाने से मिली थी लोकप्रियता, रातों-रात बन गए थे स्टार (Tadap-Tadap Ke Song was Evergreen Hit by KK)

Top 20 Songs of KK: केके को लोकप्रियता साल 1999 में आयी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के एक गाने से मिली थी. इस फिल्म का गीत ‘तड़प-तड़प’ लोगों के काफी पसंद किया था. ये गीत भले ही सलमान खान पर फिल्माया गया था, लेकिन इस गाने की धुन और आवाज के जरिए केके लोगों के दिलों-दिमाग में छाने लगे थे. इसके बाद केके ने इंडस्ट्री में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक हिट सांग्स देकर केके ने इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना लिया. इसके बाद भले ही इंडस्ट्री में कई सिंगर आए और चले भी गए, लेकिन केके की जगह कोई नहीं ले पाया.

top 20 songs of kk

ये हैं केके की कुछ बेहतरीन सांग्स जिन्हें लोग कभी नहीं भुला सकेंगे (Top 20 Best Songs of KK)

केके को अगर हम हिंदी फिल्मों और बॉलीवुड इंडस्ट्री के एवरग्रीन सिंगर के नाम से पुकारे, तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. केके ने अपनी आवाज के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. यूं तो केके ने इंडस्ट्री में कई हिट सांग्स दिए, लेकिन उनके इन 20 गानों को कोई भुला नहीं पाएगा. KK An Evergreen Singer

  1. Tu Bhoola Jise (Airlift)
  2. Labon Ko (Bhool Bhulaiyaa)
  3. Dil Kyun Yeh Mera (Kites)
  4. Tadap Tadap Ke (Hum Dil De Chuke Sanam)
  5. Yaaron (Pal)
  6. Ajab Si (Om Shanti Om)
  7. I Am In Love (Once Upon a Time in Mumbai)
  8. Kya Mujhe Pyaar Hai (Woh Lamhe)
  9. Tu Hi Meri Shab Hai (Gangster)
  10. Soniye (Heartless)
  11. Maine Dil Se Kaha (Rog)
  12. Piya Aaye Na (Aashiqui 2)
  13. O Meri Jaan (Life In A… Metro)
  14. Zindagi Do Pal Ki (Kites)
  15. Tu Jo Mila (Bajrangi Bhaijaan)
  16. Meri Maa (Yaariyan)
  17. Sach Keh Raha Hai Deewana (Rehnaa Hai Terre Dil Mein)
  18. Zara Sa (Jannat)
  19. Khuda Jaane (Bachna Ae Haseeno)
  20. Dil Ibaadat (Tum Mile)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top