Sidhu Moose Wala Dead: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मनसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद हुआ. बीते शनिवार को ही पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा हटाई थी. सिद्धू मूसेवाला ने इस साल के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था और उन्हें आप उम्मीदवार विजय सिंगला के हाथों 63,000 मतों के भारी अंतर से हराया का सामना करना पड़ा था.
पिछले महीने ही सिद्धू मूसेवाला ने अपने गीत ‘‘Scapegoat’’ में आम आदमी पार्टी और उसके समर्थकों को निशाना बनाने के बाद एक विवाद नया खड़ा कर दिया था. गायक ने अपने गाने में आप समर्थकों को ‘गद्दार’ (देशद्रोही) कहा था. हालांकि ये पहली बार नहीं था, जब सिद्धू मूसेवाला विवादों में घिरते नजर आए थे. इससे पहले भी सिद्धू मूसेवाला का विवादों से गहरा नाता रहा है. जिसकी वजह से ही कहीं-न-कहीं इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

सिद्धू मूसेवाला और उनकी शैक्षिणक योग्यता (Sidhu Moose Wala Early Life)
17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसे वाला मनसा जिले के ‘मूसवाला’ गांव के रहने वाले थे. मूसेवाला की पंजाबी इंडस्ट्री के साथ-साथ दुनिया भर में लाखों में फैन फॉलोइंग थी और वह अपने रैप के लिए लोकप्रिय थे. सिद्धू मूसेवाला ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी. उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में संगीत सीखा था और बाद में कनाडा चले गए थे.
पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल में सिंगर की सूची में शामिल था मूसेवाला का नाम (Sidhu MooseWala was most controversial singer of Punjabi industry)
सिद्धू मूस वाला सबसे विवादास्पद पंजाबी गायकों में से एक थे, जो खुले तौर पर बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देते थे, अपने हाई बीट गीतों में गैंगस्टरों का महिमामंडन करते हुए दिखाई देते थे. सितंबर 2019 में रिलीज़ हुए उनके गीत ‘Jatti Jeonay Morh Di Bandook Wargi’, ने 18 वीं शताब्दी के सिख योद्धा माई भागो (Mai Bhago) के संदर्भ में एक विवाद खड़ा कर दिया था. उन पर इस सिख योद्धा की छवि को ख़राब दिखाने का आरोप लगाया गया था, जिसके चलते मूस वाला ने बाद में माफी भी मांगी थी.

ये हैं सिद्धू मूसेवाला से जुड़े कुछ चर्चित विवाद (Sidhu Moose Wala Dead News)
- जुलाई 2020 में पंजाबी रैपर और गायक सिद्धू मूसेवालाको उनके नए गीत संजू में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अरेस्ट किया गया था.
- इससे पहले मई 2020 में कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान एक शूटिंग रेंज में ‘एके -47’ राइफल से फायरिंग करते हुए सिद्धू मूसेवाला की तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत बुक किया गया था.
महज 29 साल की उम्र में सिद्धू मूसेलवाला की कर दी गई हत्या (Sidhu Moose Wala Dead)
सिद्धू मूसेवाला ने बहुत ही कम उम्र में इतनी लोकप्रियता हासिल की थी. उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. पंजाबी सांग्स में रैपर के साथ-साथ गन कल्चर को बढ़ावा देने का काम भी मूसेवाला ने ही किया था. बीते रविवार 29 मई को उन पर 30 राउंड फायरिंग की गयी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.