Ranbir Alia Wedding: बॉलीवुड के लव बर्ड रणबीर और आलिया बहुत ही जल्द शादी की बंधनों में बंधने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये दोनों बहुत ही जल्द एक दूसरे से शादी करने वाले हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया और साल 2019 में अवॉर्ड शो पर दोनों ने अपने रिलेशनशिप को मीडिया के सामने एक्सेप्ट किया था. आलिया और रणबीर दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर मीडिया में स्पॉट किए जाने लगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया से पहले रणबीर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हसीनों को डेट कर चुके हैं. रणबीर कपूर को इंडस्ट्री का मोस्ट हैंडसम प्लेबॉय के नाम से जाना जाता है, जिनको अलग-अलग हसीनों के साथ देखा गया. दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक, रणबीर ने और भी कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं. तो चलिए रणबीर कपूर की अबतक की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट देखते हैं….
रणबीर कपूर ने आलिया से पहले 11 हसीनों को किया था डेट (Ranbir Kapoor Girlfriends list)
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से पहले कुल 11 हसीनों को डेट किया था, हालांकि किसी के साथ उनकी दास्तान मुक्कमल नहीं हो पाई थी. तो चलिए जानते हैं कौन थी वो हसीनाएं…
Read More: KGF 2 Rocky Bhai: कभी घर से 300 रुपए लेकर भागे थे यश,आज बन गए हैं देश के Rocky Bhai
अवंतिका मलिक (Ranbir Alia Wedding)
इस लिस्ट में पहला नाम अवंतिका मलिक का है. रणबीर और अवंतिका का रिलेशनशिप इंडस्ट्री में आने से पहले था. इन दोनों ने एक दूसरे को अपने टीनएजर्स से डेट करना शुरू किया था. लेकिन रिश्ता काफी ज्यादा उतार चढ़ाव भरा रहा और दोनों का रिलेशनशिप ज्यादा चला नहीं और बाद में अवंतिका ने एक्टर इमरान खान से शादी कर ली.
नंदिता महतानी
नंदिता महतानी ने हाल ही में विद्युत जामवाल के साथ सगाई की है. नंदिता महतानी एक फैशन डिजाइनर हैं और एक समय पर रणबीर और नंदिता महतानी के रिलेशनशिप ने सबको हैरत में डाल दिया था. साथ ही आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि नंदिता करिश्मा कपूर के पीटीआई संजय कपूर की पहली पत्नी थी.

प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देशी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा के साथ भी रणबीर कपूर का रिलेशनशिप रहा. दोनों एक दूसरे को फिल्म अनजाना-अनजानी के सेट से डेट करना शुरू किया था. इन दोनों की केमिस्ट्री की लोगों को काफी पसंद आती थी, लेकिन दोनों का रिश्ता नहीं चल पड़ा और ब्रेकअप हो गया.

सोनम कपूर
सोनम और रणबीर की लव स्टोरी की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म सवारियां से शुरू हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था, लेकिन मीडिया सूत्रों और रुमोर्स के अनुसार रणबीर ने सोनम को दीपिका पादुकोण की वजह से चीट किया था, क्योंकि वो दीपिका से अट्रैक्ट हो गए थे.

दीपिका पादुकोण
रणबीर और दीपिका का रिलेशनशिप अन्य रिलेशनशिप के मुकाबले काफी अच्छा रहा, दोनों ने एक साथ कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा हिट मानी जा रही थी, लेकिन दुर्भाग्य वश दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

कैटरीना कैफ
दीपिका के बाद रणबीर ने कैटरीना कैफ को भी डेट किया था. इन दोनों के बीच बॉन्डिंग अजब प्रेम की गजब कहानी से शुरू हुई थी और यहीं से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा सीरियस थे और खबरों की माने तो शादी भी करने वाले थे. मगर दोनों का ब्रेकअप हो गया.

नरगिस फाकरी
फिल्म रॉकस्टार की शूटिंग के दौरान नरगिस और रणबीर के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. जिसके बाद इन दोनों का रिलेशनशिप शुरू हुआ था. रणबीर और नरगिस का भी रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

एंजेला जॉनसन
इंडियन मॉडल एंड एक्ट्रेस एंजेला जॉनसन के साथ भी रणबीर कपूर के रिलेशनशिप को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में काफी छायी रही. नरगिस फाकरी से अलग होने के बाद रणबीर ने एंजेला जॉनसन को भी डेट करना शुरू किया था.
अमीषा पटेल
खबरों की माने तो बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ भी रणबीर कपूर के लिंकअप की खबरें भी थी. कहा जाता था कि रणबीर के प्राइवेट बर्थडे पार्टी में सिर्फ अमीषा ही दिखाई देती थी.

श्रुति हसन
रणबीर का नाम साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री श्रुति हसन के साथ भी जुड़ा. दोनों के बीच नजदीकियां तब बढ़ी जब दोनों ने एक साथ एड शूट में काम किया. मगर दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया.

माहिरा खान
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर रणबीर कपूर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे थे. माहिरा खान से साथ पहली बार रणबीर एक ग्लोबल अवॉर्ड शो के दौरान दिखाई दिए थे, जहां से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें उड़ी थी.
Read More: Alia And Ranbir Wedding: क्या रणबीर-आलिया ने गुपचुप ले लिए हैं सात फेरे? सोशल
Pingback: Irrfan Khan Story: इरफान खान एक ऐसे एक्टर जिनकी आंखें बोलती थी हर एक कहानी - Articles Daily