Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत हिंदी सिनेमा का एक बेहतरीन उभरता हुआ सितारा था. सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले साल 14 जून 2020 को ही बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो गहरे डिप्रेशन से जूझ रहे थे. सुशांत सिंह राजपूत का यूँ अचानक इस दुनिया से चला जाना सबसे ज्यादा दुःख और चिंता का विषय हैं. सुशांत की डेथ के बाद से न सिर्फ उनके फैंस और परिवार को धक्का लगा है, बल्कि बॉलीवुड के लिए भी एक बहुत बड़ी क्षति हैं. सुशांत सिंह एक यंग,टैलेंटेड, और बहुत ही डेडिकेटेड एक्टर्स में से एक थे. फिल्मों के साथ-साथ सुशांत को स्पेस का भी बहुत ज्यादा शौक था. आज इस आर्टिकल में आपको सुशांत सिंह जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी दी जा रही हैं. जिसके बारे में आपको शायद ही जानकारी होगी..
सुशांत सिंह राजपूत एयरफोर्स पायलट बनना चाहते थे (Sushant Singh Rajput wanted to become a pilot)
सुशांत ने खुद यह बताया है कि उनका सपना था कि वे एक एयरफोर्स पायलट बने. उनको इसकी प्रेरणा टॉम क्रूज़ की फिल्म टॉप गन से मिली थी,लेकिन उनके पापा चाहते थे कि वे एक इंजीनियर बने इसी लिए सुशांत ने इंजीनियरिंग पर ध्यान दिया और दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (Delhi College of Engineering) के एग्जाम मे 7 रैंक लाए. उनके कई सपने थे ,जिनमें से एक प्लेन उड़ाना था. जब उन्हें इसकी जानकारी मिली कि U.S में फ्लाइंग लेसन दिए जाते है ,तो वे U.S प्लेन सिखने के लिए भी गए थे.
Read More: Sushant Singh Rajput And The 50 Dreams
सुशांत को साइंस और स्पेस काफी पसंद था (Sushant Singh Rajput was interested in space and science)
सुशांत को स्पेस और प्लैनेट्स को देखना काफ़ी पसंद था. इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि सुशांत ने 6 लाख रुपए ख़र्च करके एक टेलिस्कोप ख़रीदा था. जिससे वे अपने घर की बालकनी से स्पेस को देखते थे. उन्हें एस्ट्रोफिजिक्स ,क्वांटम मैकेनिक्स ,वर्चुअल रियलिटी और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों बहुत पसंद थे. स्पेस और साइंस पर 2017 मे वह एक फिल्म भी बनाना चाहते थे. जिसका नाम था ”चंदा मामा दूर के”,यह बॉलीवुड की पहली स्पेस फिल्म होती ,परन्तु कुछ कारणों से इस फिल्म पर काम नहीं हो पाया. इस फिल्म को लेकर सुशांत बहुत ज्यादा उत्साहित थे. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे केवल यह जानने के लिए नासा भी गए थे कि एक एस्ट्रोनॉट कैसे काम करता है?

सुशांत बच्चों को नासा भी भेजना चाहते थे
सुशांत का एक सपना यह भी था कि वे बच्चों को स्पेस और साइंस में एक्स्प्लोरर दिलाना चाहते थे. सुशांत फॉर एजुकेशन नाम के प्रोग्राम के द्वारा 2 बच्चों को वे नासा भेज भी चुके थे. इसके बाद वे 100 बच्चों को भेजने का प्लान बना रहे थे.
सुशांत की तीन कम्पनियाँ
विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे सुशांत ने तीन कंपनियों की सहा – स्थापना की थी. जिनमे से एक के वह निदेशक भी थे.
1. इनसाई वेंचर्स
यह कम्पनी फिल्मों,स्वास्थ्य ,कल्याण ,शिक्षा ,ऊष्मायन ,वीआर , एआर और बौद्धिक सम्पदा सहित कई कार्य क्षेत्रों पर काम करती है. कम्पनी का मुख्यालय गुरुग्राम में है. सुशांत के साथ इस कंपनी के बोर्ड मे सह -संस्थापक वरुण माथुर और सौरभ मिश्रा है.
2. सुशांत अपनी दूसरी कंपनी के निदेशक थे. इस कम्पनी में रिया चक्रबर्ती और उनके भाई शोइक चक्रबर्ती भी सुशांत के साथ थे. यह कम्पनी कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र मे कार्य करती है. कम्पनी की स्थापना सितम्बर 2019 मे हुए थी और इसका मुख्यालय मुंबई मे है. इसका कारोबार भारत और दुनियाभर में एक्सपोनेशिया टेक्नोलॉजी ,मिक्सरिअलिटी ,आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और एक्सपेरिमेंट टेक्नोलॉजी से जुड़ा है.
3. फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन
यह एक गैर -लाभकारी संगठन था. जिसकी शुरुवात 6 जनवरी 2020 को हुई थी. इसका उद्देश्य भूख ,गरीबी,कुपोषण,स्वास्थ्य और स्वच्छता क्षेत्र मे सेवा को बढ़ावा देना है.
Pingback: Sushant Singh Rajput And The 50 Dreams - Articles Daily