Orlando Bloom Pirates Franchise: आखिर क्यों एक्टर Orlando Bloom ने छोड़ा था Pirates of the Caribbean, जानिए कारण

Orlando Bloom Pirates Franchise: डिज्नी की मशहूर फिल्म फ्रेंचाइज Pirates of the Caribbean एंड उसके लाखों फैंस के लिए बुरी खबर है. इस फिल्म से जुड़े हुए काफी पुराने और महत्वपूर्ण एक्टर Orlando Bloom ने इसके अगले पार्ट में काम करने से मना कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Orlando Bloom, Pirates of the Caribbean 6 का हिस्सा नहीं होंगे. इससे पहले ही फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म से जॉनी डेप अक्का कैप्टेन जैक स्पैरो को हटा दिया था. जॉनी डेप के ऊपर चल रहे मानहानि मुकदमें की वजह से उन्हें इस फिल्म फ्रेंचाइज से हटाया गया था. इसके बाद अब Orlando Bloom ने फिल्म छोड़ने का स्टेटमेंट देकर सबको हैरान कर दिया है.

Read More: Johnny Depp Lost Films: मानहानि केस के बाद जॉनी डेप के हाथ से फिसल गए ये बड़े प्रोजेक्ट्स, Pirates of the Caribbean 6 से भी बाहर हुए डेप

साल 2010 में ही कर लिया था छोड़ने का फैसला Orlando Bloom Walked Out of Pirates Franchise

एक्टर Orlando Bloom ने साल 2010 में मीडिया इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को छोड़ने की बात कही थी. Orlando Bloom का रोल Pirates of the Caribbean के शुरुआती तीन पार्ट में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था. अगर जॉनी डेप जॉन स्पैरो के रोल में फिल्म के जान थे, तो Orlando Bloom, विल टर्नर के रोल में फिल्म के दिल थे. इनका रोल दर्शकों और फैंस को काफी पसंद थी, लेकिन शुरूआती तीन पार्ट के बाद Pirates of the Caribbean के आगे के दो भागों जैसे Pirates of the Caribbean: On Stranger Tides और Pirates of the Caribbean: Salazar’s Revenge में Orlando Bloom और अभिनेत्री Keira Knightley का रोल हटा दिया गया था.

Orlando Bloom Pirates Franchise

Pirates of the Caribbean के तीसरे पार्ट से शुरू हुआ था ये सिलसिला

Orlando Bloom Pirates Franchise: दरअसल Orlando Bloom के फिल्म छोड़ने की असली वजह इस फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म थी. साल 2007 में आयी इस सीरीज की तीसरी फिल्म Pirates of the Caribbean: At World’s End में जिस तरह से विल टर्नर के रोल को शार्ट किया गया था, वहीं से ही फिल्म से Orlando Bloom का पता कट गया था. इसके तीसरे पार्ट में Orlando Bloom का रोल बहुत कम है, और इसी वजह से उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अब मुझे कुछ और करना चाहिए.

Orlando Bloom Pirates Franchise

Read More: Johnny Defamation Case Result: 6 साल बाद मिला जॉनी डेप को इंसाफ, एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि केस में जीता मुकदमा

साल 2010 में MTV News से बात करते हुए एक्टर ने कहा था,
“मुझे लगता है कि विल का किरदार समुद्र के तल पर मछली के साथ तैरने जैसा है। मेरे पास उन फिल्मों को बनाने में बहुत अच्छा समय था।
मैं वास्तव में अलग चीजें करना चाहता था, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा होने वाला है। जॉनी जो कुछ भी करता है, मुझे लगता है कि वह शानदार है।” (“I think Will is sort of swimming around with the fish at the bottom of the ocean. I had a great time making those movies. I just really wanted to do different things, but I think it’s going to be great. Whatever Johnny does, I think it’s fantastic.”)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top