KGF 2 Rocky Bhai: KGF पार्ट वन की सफलता के बाद यश को पूरे हिन्दुस्तान में हर एक बच्चा आज रॉकी भाई के नाम से जानता है. यश को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि इसी फिल्म से मिली. साल 2018 में में प्रशांत नील की फिल्म KGF चैप्टर 1 ब्लॉकबस्टर हिट थी, जिसके बाद से ही इसके दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा उत्साह था. KGF Chapter 2 को इस साल 7 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. भले ही आज यश को पूरे इंडिया में हर कोई जानता हो, लेकिन यश के संघर्ष की कहानी बहुत दिलचस्प और उतार-चढ़ाव भरा रहा है. आज हम आपको यश की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही पहलुओं से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे.

KGF 2 Rocky Bhai: यश के पिता एक बस ड्राइवर थे
यश का नाम आज साउथ इंडस्ट्री के सबसे सफल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है, किन्तु बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि यश का जन्म बहुत ही गरीब घर में हुआ था. 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में हसन जिले के गांव बूवनहल्ली में हुआ था,इनके पिता अरुण कुमार बीएमटीसी में एक बस चालक की नौकरी करते थे. इनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी.साथ ही इनके पिता नहीं चाहते थे कि यश एक्टिंग करें और एक्टर बने. बल्कि वो पढ़कर लिखकर एक गवर्नमेंट जॉब कर लें. मगर यश का मन एक्टिंग में रम चुका था, क्योंकि उन्होंने बचपन से ही ड्रामा और एक्टिंग के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें थिएटर में मजा आ रहा था और उनका मन एक्टिंग में लगने लगा था.

घर से 300 रुपए बंगलौर भाग गए थे यश
यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है और फिल्मों में उन्होंने यश नाम से काम शुरू किया था. आज सारी दुनिया उन्हें रॉकी भाई के नाम से जानती है. मगर यश के जिंदगी से जुड़े कई ऐसे पहलु है, जिनके बारे में सभी को नहीं पता है. इन्हीं में एक पहलु ये भी हैं कि एक्टिंग करने और फिल्मों में में हीरो बनने के लिए यश ने अपने घर से 300 रुपए लेकर भाग कर वो वहां से बंगलौर आ गए थे. इस बात को यश ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि, ” मैं अपने घर से भागकर बंगलौर आ गया था. बंगलौर जैसे बड़े शहर में पहुंचकर मैं एक पल को काफी डर गया था, लेकिन में शुरू से ही कॉन्फिडेंट से भरा हुआ व्यक्ति रहा हूँ, और घर नहीं गया क्योंकि अगर जाता तो मुझे घर वाले दोबारा आने नहीं देते.
यश के घर वालों ने दे दिया था अल्टीमेटम
यश जब भाग कर से बंगलौर आ गए थे, तो उसी समय उनके घर वालों ने उन्हें अल्टीमेटम दे दिया था कि अगर वो फिल्मों में काम नहीं कर पाते हैं और अपना सपना पूरा करने में नाकाम होते हैं, तो उसके बाद वो घर लौट आएंगे और वही करेंगे जो घर वाले चाहेंगे. यश ने इस शर्त को मांगकर अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.

टीवी शो से शुरू हुई थी यश की कहानी
भले ही आज यश साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने और सबसे मंहगे अभिनेता हो, लेकिन बहुत कम लोगों की इस बात की जानकारी है कि उन्होंने होने करियर की शुरुआत ईटीवी कन्नड़ के टीवी शो नंद गोकुल से की थी. ये शो साल 2004 में प्रसारित हुआ था.
Moggina Manasu थी यश की पहली फिल्म
यश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत उनकी पहली फिल्म Moggina Manasu से हुई थी, जोकि साल 2008 में शशांक के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म थी. इस फिल्म के लिए यश को उनका पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
KGF Chapter 1 से यश बन गए रॉकी भाई
यश की पहली सुपरहिट फिल्म साल 2010 में आयी थी, जिसके बाद यश कन्नड़ इंडस्ट्री ने सुपरहिट एक्टर के तौर पर जाने गए, इसके बाद उन्होंने कई सारी सुबेरहित फिल्मों में जबरदस्त काम किया. उनकी कुछ फेमस फिल्मों में से ‘किरातका’, ‘गूगली’, ‘राजा हुली’, ‘गजकेसरी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी’, ‘मास्टरपीस’ और ‘संथू स्ट्रेट फॉरवर्ड’ है. मगर उनके पूरे भारत में उनको रॉकी भाई के नाम से पहचान KGF Chapter 1 से मिली.
Pingback: Ranbir Alia Wedding: आलिया से पहले रणबीर इन 11 हसीनों को कर चुके हैं डेट, यहां देखिए रणबीर की पुरानी गर्लफ्रेंड्
Pingback: Bhool Bhulaiyaa 2 Teaser Review: भूल भुलैया 2 का टीजर हुआ रिलीज, भूत भगाने वाले के रोल में दिखाई दिए कार्तिक आर्यन - Articles Dai