Johnny Depp Lost Films: अमेरिकी कोर्ट और जूरी ने मशहूर अमेरिकी एक्टर जॉनी डेप मानहानि केस में निर्णायक फैसला दिया है. जॉनी डेप और एम्बर हर्ड मानहानि और घरेलू हिंसा केस में जॉनी को जीत हासिल हुई है. साथ ही जॉनी डेप को 15 मिलियन डॉलर की क्षति राशि भी भुगतान किया जाएगा.
6 साल मिला जॉनी डेप को इंसाफ (Johnny Depp won the defamation case)
जॉनी डेप बनाम एम्बर हर्ड लिबेल केस में आखिकार जॉनी डेप को जिस इंसाफ की जरूरत थी वो मिल ही गयी. ये बात और है कि जॉनी डेप को इस मामले में 6 साल बाद न्याय प्राप्त हुआ है. जॉनी डेप ने अपनी खुशी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके, सबको थैंक्यू कह के की, लेकिन सबसे दुखद बात ये हैं कि इस केस की वजह से जॉनी डेप के हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट्स रेत की तरह फिसल गए. जॉनी डेप कर घरेलू हिंसा और ड्रग्स अब्यूजिव जैसे आरोप लगने के बाद हॉलीवुड की बड़ी फिल्ममेकर्स कंपनियों ने जॉनी को फिल्म से निकाल दिया.
Fantastic Beasts 3 में किया गया जॉनी को रिप्लेस Johnny Depp Lost Films
केस शुरू होने के बाद सबसे वार्नर ब्रदर ने Fantastic Beasts फिल्म फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म यानी Fantastic Beasts: The Secrets of Dumbledore से जॉनी डेप को बाहर कर दिया था. फिल्म में जॉनी डेप मुख्य विलेन Grindelwald का रोल करने वाले थे. इससे पहले Fantastic Beasts: The Crimes of Grindelwald जॉनी डेप में दिखाई दिए थे, जिसमें दर्शकों ने उनके रोल को काफी पसंद किया था. जिसकी वजह से इसके तीसरे पार्ट में भी लोग जॉनी डेप को ही देखना चाहते थे, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने उन्हें इस केस की वजह से इस फ्रेंचाइज से निकल दिया.
Pirates of the Caribbean फ्रेंचाइज से भी बाहर हुए जॉनी डेप

Fantastic Beasts: The Secrets of Dumbledore के बाद डिज्नी फेमस फिल्म सीरीज Pirates of the Caribbean से भी जॉनी डेप को बाहर कर दिया गया. जिसके वजह से जॉनी डेप को मिलने वाले $22.5 million डॉलर का नुकसान हो गया. साथ ही जॉनी के हाथ से इतनी बड़ी फ्रेंचाइज भी निकल गयी. Pirates of the Caribbean के छठे पार्ट में कैप्टन जैक स्पैरो के रोल में जॉनी डेप को कास्ट किया जाना था, लेकिन उनको अब इस रोल में दर्शक नहीं पाएंगे. इससे पहले Pirates of the Caribbean के 5 भागों में जॉनी डेप का मुख्य रोल रहा है, जिसके इर्द-गिर्द ही कहानी घूमती थी. साथ ही जैक स्पैरो के रोल में जॉनी डेप को लोग काफी पसंद करते थे.