Hollywood Upcoming Movies 2023: हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भारतीय युवाओं के बीच छाया हुआ है, मार्वल यूनिवर्स से लेकर डीसी यूनिवर्स और मिशन इम्पॉसिबल सीरीज जैसी कई फिल्मों ने इंडिया में काफी कमाई की है. इसके अलावा हॉलीवुड की एक्शन फिल्में जैसे जॉन विक फ्रेंचाइज कौन भूल सकता है.
पिछले कुछ साल में कोरोना वायरस की वजह से अधिकांश अन्य उद्योगों की तरह, हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. जिसकी वजह से कई बड़ी फिल्मों के रिलीज डेट काफी हेरफेर देखने को मिला. तो कई फिल्मों के प्रोडक्शन में काफी टाइम भी लगे, लेकिन आने वाला साल 2023 दर्शकों और हॉलीवुड के प्रेमियों के लिए काफी आकर्षक और बेहतरीन होने वाला है, क्योंकि हॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली है. जिसमें John Wick 4, Mission Impossible 7, Avatar: The Way of Water जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. चलिए जानते हैं हॉलीवुड की उन 7 फिल्मों के बारे में जो अगले साल रिलीज होने वाली है..
Hollywood Upcoming Movies 2023
Ant-Man and The Wasp: Quantumania (2023)
मार्वल यूनिवर्स की फिल्म Ant-Man का तीसरा पार्ट अगले साल 2023 में रिलीज होने वाली है. साल 2015 में आयी Ant-Man सुपरहिट फिल्म थी, जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब इसका तीसरा पार्ट Ant-Man and The Wasp: Quantumania भी आने वाला है. जिसमें आपको Paul Rudd, Evangeline Lilly, Michael Douglas, Michelle Pfeiffer, Jonathan Majors, Bill Murray जैसे एक्टर दिखाई देंगे. साथ ही इस फिल्म निर्देशन Peyton Reed कर रहे हैं.

Dungeons & Dragons: Honor Among Thieves (2023)
हॉलीवुड की अगली फिल्म इस लिस्ट में Dungeons & Dragons: Honor Among Thieves है, जो साल 2015 में आयी फिल्म Game Night, 2015’s Vacation का सीक्वल है. इस फिल्म में आपको Chris Pine, Michelle Rodriguez, Hugh Grant, Bridgerton breakout star Regé-Jean Page,जैसे स्टार दिखाई देंगे.
Aquaman and the Lost Kingdom (Hollywood upcoming movies 2023)
DC यूनिवर्स की फिल्म Aquaman का भी दूसरा पार्ट अगले साल मार्च में दर्शकों के सामने आने वाली है. साल 2018 में आयी Aquaman एक सुपरहिट फिल्म थी. एक बार फिर से फिल्म में Jason Momoa, Amber Heard, Patrick Wilson, Yahya Abdul-Mateen II, Temuera Morrison दिखाई देंगे.

John Wick: Chapter 4
अगले साल आने वाली फिल्मों में से John Wick: Chapter 4 एक है. इस फिल्म का इंतजार लोग काफी टाइम से कर रहे हैं. ये John Wick फ्रेंचाइज की चौथी फिल्म है. पहले की तीन फिल्मों ने दर्शकों में काफी ज्यादा रोमांच पैदा किया था. जॉन विक एक बेहतरीन एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें हॉलीवुड के जाने माने एक्टर Keanu Reeves मुख्य भूमिका में हैं.

Guardians of the Galaxy Vol. 3
अगले साल मार्वल यूनिवर्स की एक और फिल्म रिलीज होने वाली है. Guardians of the Galaxy सीरीज की तीसरी फिल्म अगले ही साल रिलीज होने वाली है, ऐसी खबरें आ रही है. इस सीरीज की पहली फिल्म साल 2014 में आयी थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में आपको Chris Pratt, Zoe Saldana, Bradley Cooper, Dave Bautista, Karen Gillan, Pom Klmentieff, Will Poulter, Elizabeth Debicki जैसे बड़े स्टार दिखाई देंगे.

Fast X (Hollywood upcoming movies 2023)
Fast and Furious फ्रेंचाइज की एक और फिल्म दर्शकों के सामने आने वाली है. हॉलीवुड की Fast and Furious काफी दिलचस्प और एक्शन से भरपूर मूवीज सीरीज है, जिसके अब तक कई पार्ट आ चुके हैं. ऐसे में दर्शकों के बीच में इसके अगले पार्ट को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रही है.

Mission: Impossible – Dead Reckoning, Part One (2023)
टॉम क्रूज की Top Gun: Maverick इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. इस फिल्म ने वीकेंड कलेक्शन के मामले में टॉम क्रूज की पुरानी सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साथ ही अगले साल टॉम क्रूज की बहुप्रतीक्षित फिल्म Mission: Impossible 7 आने वाली है. ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा, जिसके पहले भाग का नाम Mission: Impossible – Dead Reckoning, Part One होगा. टॉम क्रूज की ये फिल्म काफी ज्यादा रोमांचक होने वाली है, क्योंकि ये सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइज, मिशन इम्पॉसिबल का सातवां पार्ट है.
