Hera Pheri 3 Coming Soon: प्रियदर्शन और नीरज वोरा निर्देशन में बनी हेरा फेरी बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर हिट कॉमेडी मूवी थी. साल 2000 में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म की सफलता हो देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल यानी फिर हेरा फेरी को साल 2006 में रिलीज किया था.
हेरा फेरी के दोनों पार्ट्स को लोगों ने काफी पसंद किया था. लोगों को पर्दे पर राजू, बाबू राव और श्याम की बेहतरीन जोड़ी और उनके नोक-झोंक काफी ज्यादा हंसाया था.
इसके बाद से लोग इसके तीसरे पार्ट यानी हेरा-फेरी 3 (Hera Pheri 3 Coming Soon) की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. हाल ही में मिली खबरों से ये साफ हो गया है कि बहुत ही जल्द हेरा-फेरी का 3 सिनेमाघरों में दिखाई देगी. तो आइए जानते हैं हेरा फेरी 3 को लेकर हुए बड़े ऐलान के बारे में…
हेरा फेरी 3 एक बार फिर दिखाई देंगे पुराने कास्ट (Hera Pheri 3 Cast)
फिल्म के प्रोडूसर फिरोज नाडियाडवाला मीडिया से बात करते हुए ये बताया कि हेरा फेरी 3 एक बार फिर से दर्शकों के बीच दिखाई देने वाली है. इसके तीसरे पार्ट में भी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी दिखाई देंगे.

पहले दिखाई देने वाले अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम (Hera Pheri 3 Coming Soon)
हेरा फेरी 3 के प्रोडक्शन को लेकर पहले ये खबरें आ रही थी कि इसमें कास्ट को रिप्लेस करके अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम को कास्ट किया जाना था, लेकिन अब फिरोज नाडियाडवाला में ये बात साफ कर दी है कि फिल्म में पुराने कास्ट ही मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.