Vidya Balan’s ‘Sherni’ To Release On Amazon Prime This June (विद्या बालन की ‘शेरनी’ जून में अमेज़न पर होगी रिलीज, फारेस्ट ऑफिसर का निभाएंगी किरदार )

अमेज़न प्राइम वीडियो ने जून की गर्मियो में फैंस के लिए एक से बढ़कर धमाकेदार सीरीज लांच करने का इंतजाम कर लिया है. आपको बता दे कि विद्दा बालन की मूवी शेरनी को जून में रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया गया है. यह विद्या बालन की दूसरी मूवी होगी जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है. हाँलाकि काफी सुर्खिया में रह चुकी द फैमिली मैन 2 को जून में रिलीज़ को लेकर खबर चुकी है.

‘शेरनी’ का निर्देशन अमित मसूरकर ने किया है. फ़िल्म में विद्या के साथ शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे बेहतरीन कलाकार प्रमुख किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे.

विद्या बालन की ‘शेरनी’ जून में अमेज़न पर होगी रिलीज

विद्या इस फ़िल्म में एक वन्य अधिकारी के किरदार में हैं. शेरनी की शूटिंग इंसान और जानवरों के बीच अस्तित्व के संघर्ष पर आधारित है. इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के जंगलों में हुई है.
शेरनी में विद्या बालन (Vidya Balan) एक मजबूत इरादों वाली महिला अफसर के किरदार में हैं जो कि कठिन परिस्‍थितियों में भी बिना डरे अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश करती है.

विद्या बालन स्‍टार कि फिल्‍म ‘शेरनी’ ( Sherni) से ऐक्‍ट्रेस का लुक जारी हो गया है. इसमें वह जंगल में डैशिंग अंदाज में नजर आती दिख रही हैं. इसके साथ ही अमेज़न प्राइम वीडियो की ओर से यह घोषणा कर दी गई है कि फिल्‍म का उनकी स्ट्रीमिंग सेवा पर अगले महीने ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा.
‘न्‍यूटन’ फेम डायरेक्‍टर अमित मासुरकर की ‘शेरनी’ में विद्या बालन लीड रोल में हैं. जून में रिलीज होने वाली इस फिल्म में शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे. जिसके चलते यह लग सकता है कि जून का महीना फैंस के लिए काफी हद तक दिलचस्प हो सकता है.

पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लग जाने के कारण इस फिल्म की शूटिंग को स्थगित कर दिया गया था, और अक्टूबर में कोरोना की समान्य स्थिति होने के बाद ही फिर से शूटिंग को शुरू कर दिया था. अमेज़न प्राइम पर विद्या की यह दूसरी फ़िल्म है. इससे पहले पिछले साल शकुंतला देवी अमेज़न पर रिलीज़ हुई थी. जो लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघरों के बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी. इस वेब सिरीज ने भी फैंस का दिल जीत लिया था.

शंकुन्तला देवी के ओटीटी रिलीज़ के समय विद्या बालन ने कहा था कि “डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फ़िल्में रिलीज़ करने से भी प्रेशर कम नहीं होता, वही नर्वसनेस और एक्साइटमेंट फील होती रहती है, लेकिन जो मूवी सिनेमाघर में रिलीज़ होती है .बॉक्स ऑफ़िस बताता है कि कितने लोग गये फ़िल्म देखने गये, कितने लोगों को पसंद आयी. वही प्रतिक्रिया जानने की उत्सुकता ओटीटी पर भी रहती है. हां, बॉक्स ऑफिस फिगर्स का टेंशन नहीं रहता, पर प्रतिक्रिया जानने की उत्सुकता तो रहती है.”
बता दें, शेरनी की शूटिंग कुछ समय के लिए बाधित भी हुई थी, जब एक्टर विजय राज पर शूटिंग के दौरान छेड़खानी के आरोप लगे थे. विजय राज को 4 नवंबर को महाराष्ट्र की गोंडिया पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया था. विजय को पुलिस ने एक 5 स्टार होटल से गिरफ्तार किया था, हालांकि कुछ देर बाद ही स्थानीय अदालत से उन्हें ज़मानत मिल गयी थी.

‘शेरनी’ के बारे में बात करते हुए ऐमजॉन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक विजय सुब्रमण्‍यम ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में एबंडेंटिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज अपनी ताजा और दिलचस्प कॉन्‍टेंट वाली कहानियां कहनेवालों का एक पॉवरहाउस साबित हुआ है. हम उनके साथ अपनी सहभागिता ज्यादा मजबूत करने को लेकर रोमांचित हैं.

By- Indrajeet

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top