Trending News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल एक्टविस्ट स्वरा भास्कर का सामान एक उबर कैब ड्राइवर लेकर भाग गया. दरअसल स्वरा भास्कर लॉस एंजेलिस में एक शॉप से अपना सारा सामानखरीद कर जिस कैब में रखा था, वो उसी कैब का ड्राइवर लेकर भाग गया.
जिसके बाद स्वरा ने खुद इस घटना की जानकारी ट्विटर से उबर को कंप्लेन करते हुए दिया. अपने एक ट्वीट के जरिए स्वरा भास्कर उबर कंपनी को पूरे घटनाक्रम को बताया है.
स्वरा भास्कर का सामान कैसे हुआ चोरी?
स्वरा ने ट्वीट में लिखा कि- आपका एक ड्राइवर मेरा सारा सामान लेकर भाग गया है. क्या वो मुझे वापस मिल सकती है? साथ ही वो खोया हुआ सामान नहीं है बल्कि चुराई हुई है. क्या आपके एप पर इसकी शिकायत करने का कोई ऑप्शन है?

Trending News: स्वरा के ट्वीट के बाद लोगों उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. अलग-अलग यूजर्स ने इस घटना पर अपनी अलग-अलग प्रक्रिया दी है. एक यूजर ने स्वरा के ट्वीट के जवाब में लिखा- उबर इन पर भरोसा नहीं करना, ये फ्री का सामान पाने के लिए कुछ भी कर सकती है.
तो वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने लिखा- ये लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी बेबुनियादी ट्वीट करती रहती है, इसलिए आप इन पर विश्वास नहीं कीजिए. इसके अलावा एक यूजर ने ये तक कह दिया कि – ये सब कर्मों का फल है.
हालही में स्वरा भास्कर The Kashmir Files लेकर दिए हुए अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. इसके अलावा भी स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. स्वरा भास्कर को लोगों ने इससे पहले भी कई बार ट्रोल किया है. साथ ही जब भी स्वरा कोई ट्वीट करती है, तो लोग उन्हें ट्रोल किए बिना नहीं छोड़ते हैं.