The Kashmir Files Promotion: विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लोगों का काफी अच्छा रिव्यु मिल रहा है. इसलिए रिलीज के चौथे दिन इस फिल्म में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी 19 जनवरी साल 1990 को भारत के कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनाया गया है. फिल्म के रिलीज के कुछ दिनों पहले ही ट्विटर पर एक जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिला, जिसमें सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो को बायॅकाट करने की बात हो रही थी.
ट्विटर पर कुछ लोगों ने हैशटैग बायॅकाट द कपिल शर्मा शो ट्रेंड करना शुरू कर दिया था. जिसके पीछे की वजह ये बताई जा रही थी कि द कपिल शर्मा शो की तरफ से फिल्म द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने का मौका नहीं दिया गया है और शो के मेकर्स ने इसे ये कहकर शो पर आने से मना कर दिया था कि ‘इसमें कोई बड़ा स्टार कास्ट नहीं है.’ जिस बात की पुष्टि फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने खुद ही अपने ट्विटर हैंडल से की थी.

Read More: The Kashmir Files : Could this be the true tale of Kashmir valley exodus or usual gaslighting of Kashmiri pandits
The Kashmir Files vs The Kapil Sharma Show
जिसके बाद फिल्म के समर्थकों ने ट्विटर पर बायॅकाट द कपिल शर्मा ट्रेंड करना शुरू कर दिया. जिसका जवाब में शो के होस्ट कपिल शर्मा ने ट्वीट करके ये अपील की थी कि मेरे बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं और आधी कहानी पर भरोसा न करें. मगर लोगों ने इस पर भी विश्वास नहीं हुआ. लेकिन अब इस घटना को लेकर अनुपम खेर ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इसके पीछे की पूरा सच लोगों को बताया, जिसके बाद कपिल शर्मा ने उस इंटरव्यू के क्लिप को अपने ट्विटर से ट्वीट करके अनुपम खेर को धन्यवाद भी किया.
कपिल ने नहीं मैंने ही मना किया था शो पर जाने से- अनुपम खेर
इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि कपिल शर्मा शो पर जाने से मैंने ही अपने मैनेजर से मना किया था. हमें शो पर जाने के लिए दो महीनें पहले ही निमंत्रण आ गया था. लेकिन द कश्मीर फाइल्स एक सीरियस फिल्म है, जिसे कश्मीर नरसंहार के मुद्दे पर बनाया गया है और कपिल शर्मा का शो एक कॉमेडी शो है. इसलिए मैंने ही अपने मैनेजर हरमन से कहा था कि, ‘ ये फिल्म काफी गंभीर मुद्दे पर बनी है, इसलिए मैं इस शो पर इसके प्रमोशन के लिए नहीं जा सकता.’
कपिल शर्मा ने कहा थैंक्यू
अनुपम खेर के इंटरव्यू के बाद कपिल शर्मा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे ऊपर लगने वाले आरोपों को खारिज करने के लिए और सबको सच्चाई बताने के लिए आपका शुक्रिया पाजी.’ साथ ही उन दोस्तों को भी थैंक्यू जिन्होंने बिना सच्चाई जाने मुझे इतना प्यार दिया.

Subscribe Our YouTube Channel : Articles Daily YouTube
Pingback: Sunny Leone: पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड की बेबी डॉल कैसे बन गयी सनी लियोनी? ये है इसके पीछे की कहानी - Articles Daily
Pingback: The Kashmir Files बनाने वाले Vivek Agnihotri की जीवन से जुड़े ये राज नहीं जानते होंगे आप - Articles Daily
Pingback: Kashmir and Maharishi Kashyap :जहां शिव सरस्वती ऋषि कश्यप हुए,वो कश्मीर हमारा था जानिए क्या है इस डायलॉग के पीछे की प