Aashram Season 3 Mxplayer: एमएक्स प्लेयर की बहुप्रतीक्षित वेबसीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं. प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस वेबसीरीज ने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम किया था. साथ ही एमएक्स प्लेयर पर देखी जाने वाली सबसे अधिक वेबसीरीज का भी रिकॉर्ड भी इसने ही बनाई थी.
हालही में आश्रम सीजन 3 का ट्रेलर एमएक्स प्लेयर (Aashram Season 3 Mxplayer) पर लांच कर दिया गया है. साथ ही ये वेबसीरीज एमएक्स प्लेयर पर 3 जून को रिलीज होने वाली है. इससे पहले आश्रम के दोनों सीजन काफी सक्सेसफुल रहे थे. जिसके बाद से ही इसके तीसरे सीजन को लेकर लोग काफी उत्साहित थे. फाइनली इसका तीसरा सीजन आ रहा है.
तीसरे सीजन में मचने वाला है घमासान (Aashram Season 3 Release Date Mxplayer)
Aashram Season 3: आश्रम का तीसरा सीजन पिछले दो सीजन से काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. जिसकी एक झलक इसके ट्रेलर से भी देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ बॉबी देओल एक बार फिर से बाबा निराला के रोल में कहर ढाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पम्मी बाबा को जान से मरने के लिए मौके की तलाश में है. Aashram 3 ट्रेलर में कई जगह पम्मी द्वारा बाबा पर हमला करते हुए भी दिखाया गया है.

बाबा निराला बसाने जा रहे हैं नयी दुनिया (Aashram 3 Story)
आश्रम सीजन 3 में बाबा निराला अपनी एक नयी दुनिया बसाने की तैयारी कर रहे हैं. जहां पर वो खुदको स्वघोषित भगवान बता रहे हैं. साथ ही बाबा को बेनकाब करने के लिए पुलिस और पम्मी अपनी- अपनी तैयारी कर रहे हैं.
3 जून को रिलीज होगा पूरा सीजन (Aashram 3 Releasing on 3rd June)
आश्रम 3 को 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा. आश्रम का ये सीजन क्लाइमेक्स और कई ट्विस्ट से भरा हुआ होने वाला है, क्योंकि इस बार आश्रम की कहानी नए मोड़ लेने वाली है. दर्शकों को आश्रम 3 काफी ज्यादा सस्पेंस के साथ-साथ रोमांच देखने का मौका मिलेगा.
Read More: Mirzapur Season 3 Release Date: इस दिन रिलीज हो सकती है मिर्जापुर 3, जानिए क्या हुआ है बड़ा एलान