Covid19: Bharat Biotech To Start Covaxin Trial For Children In The Age Group 2-18 (कोरोना मरीजों के लिए खुशखबरी 2 से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को मिली मंजूरी)

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अभी भी जारी है, ऐसे में एक्सपोर्ट्स ने तीसरी लहर की चेतावनी भी दी है विशेषज्ञों ने यह अनुमान जताया है कि अगर कोरोनावायरस की तीसरी लहर आती है तो उसमें बच्चों पर असर देखने को मिलेगा। इसी को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया गया है.

गुरुवार को ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक को 2 से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दे दी है. यह ट्रायल दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की कोविड-19 विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक द्वारा किए गए आवेदन पर विमर्श किया जिसमें  वैक्सीन टीके को 2 से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का आकलन करने के लिए परीक्षण का अनुरोध किया गया था.

जानकारी के मुताबिक यह ट्रायल 525 वॉलिंटियर्स पर किया जाएगा. इसका परीक्षण 2 से 18 साल के बच्चों पर किया जा रहा हैं. पहले चरण के सफल परीक्षण के बाद वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल के लिए फेस टू और फेस थ्री की मंजूरी दे दी गई है. ट्रायल के दौरान पहली और दूसरी वैक्सीन का डोज 28 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा.

गर्भवती महिलाएं भी लगवा सकती है वैक्सीन

एनएसीआई ने कहा है की गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है. स्तनपान करवाने वाली महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद कभी भी वैक्सीन लगवा सकती हैं.

देश में कोरोनावायरस के मामले

देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते गुरूवार सुबह आठ बजे तक देश में कुल 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,97,34,823 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है.

By- Srishti

3 thoughts on “Covid19: Bharat Biotech To Start Covaxin Trial For Children In The Age Group 2-18 (कोरोना मरीजों के लिए खुशखबरी 2 से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को मिली मंजूरी)”

  1. Pingback: Broken But Beautiful 3 : BB13 Winner Siddharth Shukla’s Broken But Beautiful 3 By Mx Player Teaser Released (Broken But Beautiful 3 का Teaser रिलीज, खत्म हुआ फैंस का इंतजार) – Articles daily

  2. Pingback: Working Too Much Might Cause Death :WHO (ज्यादा काम करने से जा सकती है आपकी जान) – Articles daily

  3. Pingback: White Fungus: Know What Doctors Have To Say (ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक वाइट फंगस) – Articles daily

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top