Top 7 International Awards Received By PM Narendra Modi

International Awards Received By PM Narendra Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री बने थे और अब तक वह भारत के प्रधानमंत्री है। नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में भारत के अंदर कई बादलाव किए है। जैसे डिजिटल भारत. आत्मनिर्भर भारत और न्यू इंडिया। जो अब तक कोई नहीं कर पाया है। इसी के कारण उन्हें कई पुरस्कार से नवाज़ा गया है। जो कि भारत के लिए बड़ी गर्व की बात है लेकिन आज हम बात करेंगे उन सम्मानों के बारे में जो सिर्फ भारत से नहीं बल्कि विश्व के अन्य देशों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए है। ऐसे सम्मान जिससे भारत का सिर बाकी देशों के सामने और ऊंचा हो गया है। (Top 7 International Awards Received By PM Narendra Modi)

आइए जानते है वो पुरस्कार जो नरेन्द्र मोदी को विदेशियों (Top 7 International Awards Received By PM Narendra Modi) द्वारा दिये गये है

Order of Abdulaziz Al Saud

”अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद” सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान गैर मुस्लिम गणमान्य व्यक्ति को दिया जाता है और यह सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिया गया है। ”अब्दुल अजीज अल सऊद” अवार्ड का नाम सऊदी राज्य के संस्थापक पर रखा गया है। जो नरेंद्र मोदी को 3 अप्रैल 2016 को सऊदी अरब द्वारा दिया गया था।

State order of Ghazi Amir Amanullah Khan

”गाजी अमीर अमानुल्लाह खान” पुरस्कार 4 जून 2016 को अफगानिस्तान द्वारा नरेंद्र मोदी व को दिया गया था। यह पुरस्कार अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। इस पुरस्कार का नाम अफगान राष्ट्रीय नायक अमानुल्लाह खान के नाम पर है।

पीएम मोदी इस सम्मान को लेने वाले 8 वे व्यक्ति है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति और वर्तमान के इंडोनेशिया राष्ट्रपति को भी मिल चुका है यह सम्मान।

International Awards Received By PM Narendra Modi

Grand Collar of the state of Palestine Award

”फिलिस्तीन राज्य पुरस्कार का ग्रैंड कॉलर” सम्मान 10 फरवरी 2018 को फिलिस्तीन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया था। प्रधानमंत्री यह पुरस्कार पाने वाले चौथे आदमी है। इससे पहले भी कई लोगों को यह सम्मान मिल चुका है।

यह सम्मान विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला फ़िलिस्तीन का सर्वोच्च सम्मान है। फिलिस्तीन राज्य का ग्रैंड कॉलर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों, राजाओं, राज्य या सरकार के प्रमुखों और फिलिस्तीन राज्य द्वारा समान रैंक के व्यक्तियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है।

Order of Zayed Award

”जायद अवार्ड” 4 अप्रैल 2019 को यूनाइटेड अरब अमीरात द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया था। पीएम मोदी इसे पाने वाले 17वें विजेता है लेकिन भारत में के पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्हें ये पुरस्कार मिला है।

इससे पहले इस पुरस्कार को पाने वालों की लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूनाइटेड किंगडम की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भी नाम शामिल हैं।

Order of St. Andrew Award International Awards Received By PM Narendra Modi

”एंड्रयू अवार्ड” 12 अप्रैल 2019 को रूस द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया था। नरेंद्र मोदी पहले भारतीय हैं जिन्हें यह पुरस्कार मिला है और यह पुरस्कार रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। इस पुरस्कार को 1698 में स्थापित किया गया था, शीर्ष के रूप में फिर से स्थापित होने से पहले इसे यूएसएसआर के तहत समाप्त कर दिया था।

Order of the Distinguished Rule of Nishan Izzuddin

पीएम नरेंद्र मोदी को ”निशान इज्जुद्दीन” पुरस्कार 8 जून 2019 को मालदीव्स के द्वारा मिला गया था। मालदीप का सर्वोच्च सम्मान विदेशी गणमान्य व्यक्ति को दिया जाता है।

पीएम मोदी इस पुरस्कार को पाने वाले साथ 7वें इंसान है। साथ ही साथ एडिनबर्ग के ड्यूक प्रिंस फिलिप को भी यह सम्मान दिया गया था।

Champions of the Earth Award International Awards Received By PM Narendra Modi

”दी यूनाइटेडद यूनाइटेड नेशन प्रोग्राम” ने 9 अक्टूबर 2018 को ”चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड” भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया था। चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड निजी/ सार्वजनिक क्षेत्रों में और नागरिक समाज से उत्कृष्ट पर्यावरण नेताओं को पहचानने के लिए स्थापित वार्षिक पुरस्कार है।

– Palak Mujral

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top