Black Hole: What Happens When You Fell Into One! (क्या होगा अगर आप ब्लैक होल में गिर जाये तो!)

What is Black Hole:

कई सालों से देश और विदेश के साइंटिस्ट अंतरिक्ष के अनगिनत रहस्यों को खोजने और उन्हें सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। सही मायने में कुदरत के बनाये इस क़ायनात में कई सारे ऐसे रहस्य शामिल है जिनका कोई जवाब अभी भी विज्ञान के पास नहीं हैं. हम दूसरी दुनिया में जीवन की तलाश कर रहे है, अंतरिक्ष के रहस्यों को सुलझाने की कोशिश कर रहे है. इन रहस्यों में एक सबसे जरुरी और खास रहस्य है ब्लैक होल का. ब्लैक होल का नाम भले ही आपने सुना है लेकिन इससे जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर आपके पास नहीं होंगे. जैसे-

ब्लैक होल क्या है? (What is Black Hole?)
ब्लैक होल कैसे बना? (How Black Hole origin?)
ब्लैक होल की खोज कब और किसने की? (Who found Black Hole?)
ब्लैक होल कितने प्रकार के होते है? (How many Black Holes Are?)
अगर आप ब्लैक होल में गिर जाये तो क्या होगा?
(What if you fell into black hole)

black hole

तो आज हम आपको ब्लैक होल से जुड़ी इन्हीं कुछ सवालों के जवाब देने जा रहे हैं. इस खास आर्टिकल में आपको इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे.

आख़िर क्या है ,”ब्लैक होल” ?

ब्लैक होल हमारे ब्रह्माण्ड की एक ऐसी खगोलीय वस्तु है ,जिसका गुरुत्वाकर्षण बहुत ही शक्तिशाली है.इसे ब्लैक इसलिए कहा जाता है ,क्योंकि अगर प्रकाश भी इसके अंदर जाता है ,तो वह रिफ्लेक्ट होकर वापस नहीं आता है. ये अपने आस-पास या ऊपर से गुजरने वाले सभी वस्तुओं को अपने आप में ही समाहित कर लेता है. ब्लैक होल के चारों तरफ घटना क्षितिज नामक एक सीमा होती है ,यदि इसके अंदर एक बार कोई वस्तु आ जाए ,तो फिर वह वस्तु वापस नहीं आती बल्कि ब्लैक होल के अंदर समा जाती है.

Read More: Black Hole: क्या ब्लैक होल है दूसरी दुनिया का रास्ता, जानिए इससे जुड़े रहस्यमयी तथ्य

ब्लैक होल कैसे बना ? क्या है इसका सिद्धांत ?

सबसे पहले ये जाने की जरूरत है कि ब्लैक होल कोई छेद नहीं होता है. यह तो मरे हुए तारे के अवशेष होते है. ब्लैक होल कैसे बना ,यदि इसपर कोई सबसे सटीक सिद्धांत है ,तो वे यह है कि जब किसी विशाल तारे का अंत हो जाता है तो उसके पदार्थ आपस मे घनत्व के कारण सिमट जाते है. जिससे यह एक छोटी और काली गेंद की आकृति में आ जाते है और इसी के साथ जन्म होता है एक ब्लैक होल का. इसके अनंत गुरुत्वाकर्षण के कारण ये सभी अंतरिक्षीय पिंडों जैसे ग्रह ,चाँद ,सूरज को अपनी ओर खीचता है. इससे इसका आकर्षण बढ़ता जाता है और ये इतना शक्तिशाली हो जाता है कि प्रकाश भी अपने अंदर समा लेता है.

ब्लैक होल की खोज कब हुई और किसने की ?

दुनिया के महान भौतिक वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत के साथ 1916 मे ब्लैक होल की भविष्यवाणी की थी. अमेरिकी खगोलशास्त्री जॉन व्हीलर द्वारा 1967 मे पहली बार ब्लैक होल शब्द गढ़ा गया और पहली बार 1971 मे इसे खोजा गया था. आधुनिक समाधान (first modern solution of general relativity) जो कि ब्लैक होल की विशेषता होगी, 1916 में कार्ल श्वार्ज़चाइल्ड द्वारा पाया गया था.

ब्लैक होल कितने प्रकार के होते है ?

  • अब सवाल आता है कि ब्लैक होल कितने प्रकार का होता हैं. तो ब्लैक होल मुख्यता चार प्रकार के होते है –
  • Stellarmass ब्लैक होल
  • Supermassive ब्लैक होल
  • Intermediate ब्लैक होल
  • Miniature ब्लैक होल

1 . जब किसी बहुत बड़े तारे का केंद्र स्वयं ही गिर जाता है ,इससे बनने वाले ब्लैक होल को Stellar ब्लैक होल कहते है. Harvard – smithsonian center for Astrophysics ने बताया है कि ”मिल्की वे मे कुछ 100 मिलियन stellar mass ब्लैक होल है.

types of black hole

2 .Supermassive ब्लैक होल एक द्रव्यमान वाला ब्लैक होल होता है। जो कि सूर्य के द्रव्यमान से 10 की पॉवर 5 और 10 की पॉवर 10 के बीच होता है.
वैज्ञानिको के अनुसार मिल्की वे सहित सभी आकाशगंगाओ के केंद्र मे supermassive ब्लैक होल होते है.

3 . वैज्ञानिको को लगता था कि ब्लैक होल केवल छोटे और बड़े पैमाने के ही होते है,लेकिन शोध से पता चलता है कि मध्यवर्ती ब्लैक होल भी होते है। ऐसे पिंड तब बन जाते है. जब एक चैन रिएक्शन मे क्लस्टर मे तारे टकराते है.

4. इसे मिनी या माइक्रो ब्लैक होल भी कहते है। यह एक छोटे ब्लैक होल होते है।जिसके लिए क्वांटम मैकेनिकल प्रभाव एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.

यदि आप ब्लैक होल मे गिर जाए ,तो क्या होगा ?

यदि अंतरिक्ष मे सफर करते हुए ,आपका एयरक्राफ्ट किसी ब्लैक होल के गुरुत्वाकर्षण की चपेट मे आ जाए ,तो आपके साथ क्या होगा. यह सवाल कई बार लोगो के दिमाग मे आता है। इसी पर वैज्ञानिको का मानना है कि या तो आप जलकर राख हो जाएंगे या फिर आप ब्लॉक होल के अंदर गिरते चले जाओगे. यह कुछ कुछ फ्रीफॉल की तरह होता है. ऐसे मे हो सकता है कि आप किसी दूसरे ग्रह पर पहुँच जाए. अब तक इसका कोई ठोस प्रमाण तो नहीं है ,यह हमारे ब्राह्मण की सबसे बड़ी मिस्ट्री मे से एक है। इसके बारे मे एक और बात कही जाती है कि ब्लैक होल मे किसी भी तरह का फिजिक्स का नियम नहीं चलता है.

– Mukul Sharma

Check On YouTube

2 thoughts on “Black Hole: What Happens When You Fell Into One! (क्या होगा अगर आप ब्लैक होल में गिर जाये तो!)”

  1. Pingback: Life on Mars: मंगल ग्रह पर जीने के लिए जरुरी है ये 4 चीजें, जानिए मार्स की सतह के बारे में - Articles Daily

  2. Pingback: Black Hole: क्या ब्लैक होल है दूसरी दुनिया का रास्ता, जानिए इससे जुड़े रहस्यमयी तथ्य - Articles Daily

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top